Fatehpur Viral Video : फतेहपुर में दलित महिलाओं से अभद्रता करने वाला दारोगा निलंबित
- By युगान्तर प्रवाह संवाददाता
- Published 10 May 2023 04:02 PM
- Updated 29 Nov 2023 10:14 PM
फतेहपुर में आपसी विवाद को लेकर किशनपुर थाना क्षेत्र की चौकी विजयपुर पहुंचे दलित परिवार से मारपीट और महिलाओं से अभद्रता करने के मामले में चौकी इंचार्ज नीरज कुशवाहा को एसपी ने निलंबित करते हुए जांच शुरू कर दी. महिलाओं से अभद्रता करते हुए सोसल मीडिया में वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने की कार्रवाई
हाइलाइट्स
फतेहपुर के किशनपुर थाना क्षेत्र की चौकी विजयीपुर में प्रभारी ने की दलित महिलाओं से अभद्रता
प्रभारी नीरज कुशवाहा ने दलित महिलाओं से की अभद्रता जबरन छीना फोन
सोसल मीडिया में वीडियो वायरल होने के बाद चौकी इंचार्ज नीरज कुशवाहा निलंबित
Fatehpur Vijayipur Chauki Dalit Woman Indecency Viral Video : यूपी में सरकार न्याय व्यवस्था को दुरुस्त रखने के लिए भले ही बेहतर काम कर रही है लेकिन कुछ खाकी धारी इस व्यवस्था को पतीला लगाते हुए मजलूमों को प्रताड़ित करने का काम कर रहे हैं. मामला फतेहपुर के किशनपुर थाना क्षेत्र के विजयीपुर चौकी का जहां खाकी के नशे में धुत दारोगा ने दलित परिवार को पीटते हुए महिलाओं से अभद्रता तक कर डाली. सोसल मीडिया में वीडियो वायरल होने के बाद हरकत में आई पुलिस ने चौकी इंचार्ज को निलंबित कर दिया है.
पारिवारिक विवाद सुलझाने के लिए चौकी पहुंचा था दलित परिवार (Fatehpur Viral Video)
फतेहपुर के किशनपुर थाना क्षेत्र के साहबपुर निवासी गजोधर और उसके पुत्रों के बीच आपसी बटवारे को लेकर विवाद हो गया था. मामला इतना बढ़ गया कि उसको वियजीपुर चौकी जाना पड़ा. आरोप है कि चौकी इंचार्ज नीरज कुशवाहा ने किसी बात को लेकर गजोधर से अभद्रता की और उसको पीट दिया पास में खड़ी गजोधर की पत्नी शीतला देवी और पुत्री सविता ने वीडियो बना लिया. चौकी इंचार्ज यह देखकर बौखलाते हुए दलित महिलाओं के ऊपर झपट पड़ा और मोबाइल छीनते हुए वीडियो डिलीट कर दिया
दूसरे मोबाइल में कैद हुआ महिलाओं से अभद्रता का वीडियो (Fatehpur News)
विजयीपुर चौकी इंचार्ज नीरज कुशवाहा जिस वक्त दलित महिलाओं से अभद्रता करते हुए मोबाइल खींच रहे थे उसी वक्त किसी ने दूसरे मोबाइल से इस पूरी घटना को कैमरे में कैद कर लिया और बाद में इस वीडियो को सोसल मीडिया में वायरल कर दिया गया. वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस महकमें में हड़कंप मच गया और एसपी राजेश कुमार सिंह ने चौकी इंचार्ज को निलंबित करते हुए जांच के आदेश दे दिए
ये भी पढ़ें- Fatehpur Viral Video:फतेहपुर में वायरल वीडियो से पुलिस महकमें में हड़कंप डीज़ल चोर सरगना ने बताई पूरी सेटिंग
ये भी पढ़ें- Kanpur Driver Girl Video : युवती का कार-नामा इस वजह से सोशल मीडिया पर हुई वायरल, देखें वीडियो
ये भी पढ़ें- Kanpur Akhilesh Yadav : अखिलेश यादव के रोड शो में लगे मोदी योगी जिंदाबाद के नारे, देखें वीडियो