Fatehpur Nagar Nikay Chunav 2023 : अधिसूचना जारी होते ही एक्शन में आया प्रशासन. रातों रात हुआ ये काम
- By युगान्तर प्रवाह संवाददाता
- Published 10 Apr 2023 02:56 PM
- Updated 28 May 2023 02:34 PM
राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा अधिसूचना जारी कर दी गई. अधिसूचना के साथ ही आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है. जिसके बाद प्रशासन एक्शन मोड में आ गया है. पढ़ें युगान्तर प्रवाह की एक रिपोर्ट..
हाइलाइट्स
अधिसूचना जारी होते ही लागू हुई आदर्श आचार संहिता...
फतेहपुर में प्रशासन ने रातों रात हटवाई चुनाव प्रचार सामाग्री..
फतेहपुर में पहले चरण में 4 मई को डाले जाएंगें वोट..
Fatehpur Nagar Nikay Chunav 2023 : नगर निकाय चुनाव की अधिसूचना जारी होते ही फतेहपुर में जिला प्रशासन एक्शन मोड में आ गया है. रविवार शाम अधिसूचना जारी होने के साथ ही फतेहपुर में लगे संभावित प्रत्याशी और पार्टी पदाधिकारियों के पोस्टर, होडिंग-बैनर हटवाना प्रशासन ने शुरू कर दिया है.
फतेहपुर नगर पालिका क्षेत्र में एसडीएम और ईओ ने पुलिस टीम के साथ प्रत्याशी और पार्टी पदाधिकारियों के पोस्टर बैनर रातों रात हटवा दिए.शहर में युद्ध स्तर पर प्रशासन द्वारा होडिंग बैनर हटवाने का काम जारी है.
एसडीएम सदर अवधेश निगम ने युगान्तर प्रवाह से बातचीत करते हुए बताया कि नगर निकाय चुनाव के तारीखों के ऐलान के साथ आदर्श आचार संहिता लागू हो गई.
आदर्श आचार संहिता के अनुपालन में जिले के सार्वजनिक स्थानों पर लगे प्रत्याशी और पार्टी पदाधिकारियों के होडिंग बैनर हटवाने का काम किया जा रहा है. 24 घंटे के अंदर ही जिले में लगे सभी पोस्टर बैनर हटवा दिया जाएगा.
फतेहपुर में पहले चरण के अंर्तगत 4 मई को वोट डाले जाएंगें. नामांकन की प्रक्रिया मंगलवार 10 अप्रैल से शुरु हो जाएगी.
ये भी पढ़ें- Kanpur nagar nikay chunav 2023 : कानपुर में 22 लाख मतदाता करेंगे अपने मत का प्रयोग
ये भी पढ़ें- UP Nagar Nikay Chunav 2023 Notification : यूपी नगर निकाय चुनाव की अधिसूचना जारी दो चरणों में होंगें चुनाव
ये भी पढ़ें- UPPSC Result Success Story : फतेहपुर की श्वेता त्रिपाठी के पीसीएस अफ़सर बनने की कहानी