×
विज्ञापन

Fatehpur Murder News: फतेहपुर में एक ही रात में दो ह'त्याओं से दहला जनपद ! युवक को उतारा मौ'त के घाट, बेटे ने मां को बां'के से का'ट डाला

विज्ञापन

Fatehpur Murder News: यूपी के फतेहपुर में एक ही रात में दो हत्याओं से जिले में सनसनी फैल गई. रमवां में केयर टेकर की हत्या और शहर के तुराब अली का पुरवा में एक बेटे ने अपनी मां को बांके से काट डाला. मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

हाइलाइट्स

फतेहपुर में एक ही रात में हुईं दो हत्याएं जिले में सनसनी

फतेहपुर के रमवां में युवक की कुल्हाड़ी से हत्या तो तुराब अली के पुरवा में मां को उतारा मौत के घाट
फतेहपुर में ध्वस्त कानून व्यवस्था पर लोगों ने उठाए सवाल

Fatehpur Son Killed Mother And Ramva Murder: यूपी के फतेहपुर में एक रात में डबल मर्डर से जनपद थर्रा उठा. ऐसा लग रहा है कि सिंह के उदय होने के बाद शंकर भी कानून व्यवस्था को दुरुस्त रखने में नाकाम साबित हो रहे हैं. पहला मामला राधानगर थाना क्षेत्र के रमवां गांव का है जहां पिता पुत्र ने मिलकर धारदार हथियार से युवक की हत्या कर दी वहीं सदर कोतवाली क्षेत्र के तुराब अली के पुरवा में एक नसेड़ी बेटे ने अपनी ही मां को बांके से काट डाला और पिता को मरणासन्न कर दिया. दोनों घटनाओं में पुलिस ने आरोपियों को हिरासत में ले लिया है और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

विज्ञापन
विज्ञापन

प्रेम प्रसंग के चलते युवक को कुल्हाड़ी से काट डाला

बिंदकी कोतवाली क्षेत्र के जहानपुर निवासी नीतेंद्र पासवान (25) राधानगर थाना क्षेत्र के रमवां गांव में अपने मामा भईयालाल के यहां रहता था और पास के विमला देवी इंटर कॉलेज में केयर टेकर का काम करता था. नीतेंद्र का गांव की रिश्तेदार की लड़की से प्रेम प्रसंग चल रहा था.

बताया जा रहा है कि रविवार को युवक अपनी प्रेमिका को मोबाइल देने गया था तभी घर वालों ने ऐसा करते हुए उन दोनों को देख लिया था. जानकारी के मुताबिक़ लड़की पक्ष के लोग नीतेंद्र के मामा के घर गए और उनको धमकी भी दी थी.

बताया जा रहा है शाम को जब नीतेंद्र विद्यालय से वापस घर आ रहा था तभी लड़की के पिता और भाई ने कुल्हाड़ी से उसकी हत्या कर गांव किनारे शव फेंक दिया था. ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और दिनों आरोपियों सहित युवती को भी पकड़ लिया है.

नशेड़ी बेटे ने रात में मां को उतारा मौत के घाट, पिता को किया मरणासन्न

दूसरा मामला फतेहपुर के सदर कोतवाली क्षेत्र के तुराब अली के पुरवा का है जहां रविवार देर रात नसेड़ी बेटे ने अपनी सोती हुई मां को बांके से काट डाला और बीच बचाव में आए पिता पर भी हमला कर दिया. जानकारी के मुताबिक़ तुराब अली के पुरवा में ननकू पासवान अपनी जमुना देवी और बेटा महेश के साथ रहते थे.

महेश मानसिक रूप से विक्षिप्त है. पड़ीसियों के मुताबिक महेश नशे का आदी है और अक्सर अपने माता पिता से विवाद करता था. जानकारी के मुताबिक रविवार को घर में फिर विवाद हो गया. बताया जा रहा है पिता ननकू पासवान महेश को सोमवार को आगरा नशा मुक्ति केंद्र ले जाने वाले थे जिसको लेकर आपस में कहासुनी हो गई थी.

रात को खाना खाने के बाद जब दोनों सो गए तो महेश ने बांके से अपनी मां को काट डाला जिसकी आवाज से पिता उठा बीच बचाव करने पहुंच गया तभी महेश ने ननकू के ऊपर भी हमला बोल दिया. पिता के शोर मचाने से आस पड़ोस के लोग मौके पर पहुंचे और ननकू को लेकर जिला अस्पताल भागे करीब दो घंटे बाद पड़ोसियों ने पुलिस को हत्या की जानकारी दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और घर से जंगल की ओर भागे महेश को गिरफ्तार कर लिया.

विज्ञापन
विज्ञापन

ये भी पढ़ें- Fatehpur Pradeep Singh: फतेहपुर में चार दिन से गायब प्रदीप सिंह की खोज में प्रशासन बैकफुट में ! गुस्साए सैकड़ों ग्रामीणों ने किया डीएम आवास का घेराव

ये भी पढ़ें- Dr Vikas Divyakirti Biography In Hindi: जानिए कौन हैं डॉक्टर विकास दिव्यकीर्ति, जो IAS की नौकरी छोड़ बन गए शिक्षक, आज लाखों में हैं फॉलोअर्स

ये भी पढ़ें- Fatehpur Crime News: फतेहपुर में मणिपुर जैसी दरिंदगी ! गैंगरेप के प्रयास के बाद की मारपीट, युवती को निर्वस्त्र कर फेंक दिया दुकान के बाहर


युगान्तर प्रवाह एक निष्पक्ष पत्रकारिता का संस्थान है इसे बचाए रखने के लिए हमारा सहयोग करें। पेमेंट करने के लिए वेबसाइट में दी गई यूपीआई आईडी को कॉपी करें।