Fatehpur Crime News: फतेहपुर में दिनदहाड़े व्यापारी को गोली मारकर बदमाशों ने की लाखों की लूट
- By युगान्तर प्रवाह संवाददाता
- Published 16 May 2023 04:10 PM
- Updated 23 Sep 2023 12:42 PM
फतेहपुर के जाफराबाद में सर्राफा व्यापारी को बदमाशों ने दिनदहाड़े गोली मारते हुए लाखों की लूट कर ली. घटना से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है. घायल कारोबारी को प्राथमिक उपचार के बाद कानपुर रैफर कर दिया गया है
हाइलाइट्स
फतेहपुर के बिंदकी कोतवाली क्षेत्र में सर्राफा व्यापारी को बदमाशों ने मारी गोली
सर्राफा व्यापारी सुनील सोनी से लाखों की लूट
फतेहपुर में दिनदहाड़े गोलीकांड और लूट से बिंदकी क्षेत्र में हड़कंप कारोबारी कानपुर रैफर
Fatehpur Crime News: यूपी के फतेहपुर में सर्राफा व्यापारी को बाइक सवार बदमाशों ने गोली मारते हुए लूट की घटना को अंजाम दे डाला. मामला बिंदकी कोतवाली क्षेत्र के जाफराबाद है जहां मंगलवार सुबह दुकान खोलते समय मोटर साईकिल सवार बदमाशों ने गोली मारते हुए सोने चांदी से भरा बैग लूट ले गए. घायल व्यापारी को प्राथमिक उपचार के बाद कानपुर रैफर कर दिया गया है.
व्यापारी के ऊपर पहले फेंकी मिर्च पाउडर फिर मारी गोली (Fatehpur Crime News)
बिंदकी कस्बे के मीरखपुर के रहने वाले सुनील सोनी की जाफराबाद में सर्राफा की दुकान है रोज मर्रा की तरह दुकान जाने के लिए जब कारोबारी घर से निकला तभी पहले से घात लगाए बदमाश उसके पीछे-पीछे दुकान पहुंचे. जानकारी के मुताबिक जैसे ही सुनील ने दुकान खोलने का प्रयास किया तभी तीन मोटर साईकिल सवार बदमाशों ने उसके ऊपर मिर्च पाउडर डालकर बैग छीनने का प्रयास किया लेकिन कारोबारी ने उनका प्रतिकार किया तभी बदमाशों ने उन पर गोली चलाते हुए बैग लेकर भाग निकले. घटना के बाद दिनदहाड़े हुए गोलीकांड से चारो ओर हड़कंप मच गया
सर्राफा व्यापारी से हुई सात लाख की लूट (Fatehpur Crime News)
सर्राफा व्यापारी से गोलीकांड और लूट के बाद मौके पर पहुंची पुलिस से घायल व्यापारी को सीएससी भेज दिया. पुलिस को जानकारी देते हुए सुनील सोनी ने बताया की बैग में सोने चांदी के जेवर सहित नगदी भी थी अनुमान के अनुसार करीब सात लाख की लूट बताई जा रही है. घायल व्यापारी को उसके परिजन को कानपुर लेकर गए वहीं पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए जांच में जुट गई है.
ये भी पढ़ें- Kanpur Crime News : जयमाल के दौरान दूल्हे की इस डिमांड से चौंक गई दुल्हन,लौट गई बारात
ये भी पढ़ें- Kanpur Crime News : कानपुर में शोहदे का युवती से छेड़खानी करना पड़ा भारी,बीच चौराहे लोगों ने मुंडवाया सर
ये भी पढ़ें- Kanpur Fire In Sari Center : जान जोखिम में डाल इस पुलिस कर्मी ने ऐसा किया वीडियो हुआ वायरल