Fatehpur Crime News: पत्नी की हत्या कर गोद में सिर रखकर रोता रहा रात भर
यूपी (uttar pradesh) के फतेहपुर (fatehpur) में एक पति ने पत्नी की धारदार हथियार से हत्या कर दी उसके बाद उसका सर अपने गोद में रखकर रोता रहा.इस सनसनीखेज हत्या के बाद पूरे गांव में हड़कंप मच गया.पढ़ें युगान्तर प्रवाह की एक रिपोर्ट (Fatehpur Kotwali News Chauferva Husband Murdered to his wife)

Fatehpur Crime News: उत्तर प्रदेश के फतेहपुर में एक पति ने पत्नी की धारदार हथियार से हत्या कर दी उसके बाद उसके सर को अपनी गोद में रखकर रात भर रोता रहा. मामला सदर कोतवाली क्षेत्र के चौफेरवा गांव का हैं जहां बीती रात इस घटना को अंजाम दिया गया. जानकारी के अनुसार ग्रामीणों की सूचना पर सुबह करीब चार बजे पुलिस मौके पर पहुंची और पति को गिरफ्तार कर लिया
राम विशाल ने अपनी पत्नी जमुना देवी की क्यों की हत्या? (Fatehpur Crime News)
चौफेरवा (Chauferva) गांव का रहने वाला राम विशाल (Ram Vishal) मजदूरी और राजगीर का काम करता है उसके तीन बेटियां और तीन बेटे हैं जबकि एक बेटे की शादी हो चुकी है. पत्नी जमुना देवी (45) से कुछ दिनों से उसकी अनबन चल रही थी.कुछ लोगों का यह भी कहना है कि राम विशाल ने अपने एक बेटे को मारा पीटा था जिसकी वजह से उसका एक हाथ फैक्चर हो गया.
जानकारी के मुताबिक घटना के बाद राम विशाल काफी दुःखी हो गया और अपनी पत्नी जमुना देवी का सर अपनी गोद मे रखकर रोता रहा. सूचना पर पहुंची पुलिस ने आलाकत्ल के साथ आरोपी पति को गिरफ्तार कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. सीओ सिटी वीर सिंह (Co City Veer Singh) ने जानकारी देते देते हुए कहा की राम विशाल को अपनी पत्नी पर शक था जिसकी वज़ह से उसने कुल्हाड़ी से अपनी पत्नी की हत्या कर दी