×
विज्ञापन

Kanpur Car Chori : बीटेक छात्र निकले वाहन चोर, कार चलानी नहीं आई तो दस किमी तक लगाया धक्का, ऐसे पकड़े गए

विज्ञापन

कानपुर में अजीबोगरीब तरह से वाहन चोरी का मामला सामने आया है, जहां चोरी करने वाले दो शातिर बीटेक के छात्र हैं तो वहीं एक अन्य इनका मित्र है ,खास बात यह रही कि कुछ दिन पहले इन्होंने एक मारुति वैन चोरी की थी गाड़ी चलाना न आने के कारण तीनों शातिर धक्का मारकर 10 किलोमीटर दूर अपने ठिकाने पर वैन ले गए थे, इस मामले में पुलिस ने तीन आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है और इनसे पूछताछ की जा रही है.

हाइलाइट्स

कानपुर के नजीराबाद से पकड़े गए तीन वाहन चोर

पकड़े गए दो शातिर बीटेक के छात्र,चोरी करने का तरीका अजीब
तीन शातिरों को पुलिस ने किया गिरफ्तार जबकि एक फरार

B.Tech students turned out to be vehicle thieves : कानपुर में कमिश्नरेट लागू है जिसके बाद पुलिस लगातार आरोपितों पर शिकंजा कस रही है, नजीराबाद पुलिस को बड़ी सफलता हासिल लगी है जहां मुखबिर की सूचना पर चेकिंग के दौरान पुलिस ने घेराबंदी कर तीन वाहन चोरों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए तीन शातिरों में से दो बीटेक के छात्र है वही एक साथी फरार होने में कामयाब रहा जिसकी तलाश की जा रही है.

विज्ञापन
विज्ञापन

दो आरोपित बी.टेक के छात्र

जानकारी के मुताबिक कानपुर के नजीराबाद थाना क्षेत्र के अंतर्गत पुलिस को कई दिन से सूचना मिल रही थी कुछ युवक चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहे हैं जिसके बाद पुलिस ने चेकिंग के दौरान वाहन चोरी करने वाले तीन आरोपियों को जेके मन्दिर नहरिया के पास से गिरफ्तार कर लिया है पकड़े गए आरोपी सत्यम ,अमन और अमित वर्मा तीनो कानपुर के निवासी है जबकि एक साथी लुटेरा रोशन फरार होने में कामयाब रहा.

पूछताछ में यह बात सामने निकल कर आई है कि इन तीनों आरोपितों में से सत्यम और अमन दोनों शहर के एक कॉलेज से बीटेक द्वितीय वर्ष के छात्र हैं यह दोनों वेबसाइट डेवलपर का काम भी कर रहे थे जिसके माध्यम से ये कंपनियों का प्रचार प्रसार करते थे और अपनी कमाई का जरिया बनाया हुआ था जबकि तीसरा आरोपित अमित एक अपार्टमेंट में साफ सफाई का कार्य करता है, सत्यम और अमन अक्सर कंपनी बाग की ओर पान की दुकान पर जाते थे जहां पर इनकी दोस्ती अमित से हुई थी तब से इन्होंने जुर्म की दुनिया में कदम रख लिया.

विज्ञापन
विज्ञापन

चोरी का तरीका था अजीबोगरीब

इन तीनों का वाहन चोरी करने का तरीका बड़ा ही अजीबोगरीब सामने आया है, जहां बीते दिनों इन्होंने दबौली से एक मारुति वैन को चोरी किया था तीनों को गाड़ी चलानी नहीं आती थी जिसके बाद तीनों वैन को धक्का लगा कर 10 किलोमीटर दूर कल्याणपुर तक ले गए थे इसके बाद इन्होंने कल्याणपुर क्षेत्र से दो मोटरसाइकिल भी चोरी की पुलिस को इनके पास से चोरी की हुई वैन और दो बाइक बरामद हो गई हैं, और उनसे लगातार पूछताछ की जा रही है.

जबकि फरार साथी की भी तलाश जारी है, थानाध्यक्ष कौशलेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि पकड़े गए दो दो आरोपित बीटेक के छात्र के साथ साथ वेबसाइट डेवलपर है , चोरी करने की खासियत यह है कि किसी भी गाड़ी का लॉक तोड़कर उसे पलक झपकते ही पार कर देते थे फिलहाल इन दोनों के साथ इनके एक साथी अमित वर्मा को भी गिरफ्तार कर लिया है जबकि 1 साथी फरार है जिसकी तलाश की जा रही है.

ये भी पढ़ें- Kanpur irfan solanki : हाथ हिलाकर हसंते हुए कोर्ट पहुंचे सपा विधायक इरफ़ान सोलंकी,कहा जीत हमारी होगी

ये भी पढ़ें- Kanpur mayor oath ceremony : मोतीझील में 27 मई को नवनिर्वाचित महापौर और पार्षदों का होगा शपथ ग्रहण समारोह

ये भी पढ़ें- Kanpur Airport New Terminal : 26 मई को सीएम कानपुर में, डीएम ने परखी एयरपोर्ट की तैयारियां-दिए निर्देश


युगान्तर प्रवाह एक निष्पक्ष पत्रकारिता का संस्थान है इसे बचाए रखने के लिए हमारा सहयोग करें। पेमेंट करने के लिए वेबसाइट में दी गई यूपीआई आईडी को कॉपी करें।