Bareilly Crime: युवक के माथे पर औजार से गोद डाला जय भोलेनाथ, फिर हुआ ये
Bareilly Crime: बरेली से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां प्रेमनगर क्षेत्र में रहने वाले युवक के रिश्तेदार पर आरोप है कि उसने नुकीले औजार से युवक के माथे पर जय भोलेनाथ गोद डाला. इस दौरान क्षेत्र में हड़कम्प मच गया. खास बात यह रही कि जिसने यह वारदात की वह उसी के समुदाय का ही था.

हाईलाइट्स
- बरेली में क्रूरता की हद, पारिवारिक युवक के माथे को औजार से गोद डाला
- औजार से माथे पर जय भोलेनाथ गोद डाला, चीखता रहा युवक
- माहौल बिगड़ते बचा, पुलिस को दी सूचना
Bareilly henious crime : बरेली में अजीबोग़रीब तरह की एक युवक ने दूसरे युवक के साथ ऐसी हरकत कर डाली. जिससे माहौल बिगड़ते-बिगड़ते बच गया. जब सच्चाई सामने आई तो सभी दंग रह गए. फिलहाल वह युवक कौन था जिसने ऐसी हरकत की . और ऐसा क्या किया कि माहौल खराब होते बचा.आपको विस्तार से बताते हैं.
ममेरे भाई ने मानसिक विक्षिप्त भाई के माथे को गोद डाला
बरेली के प्रेमनगर थाना क्षेत्र में रहने वाले युवक शादाब ने अपने परिवारिक भाई दानिश के माथे को गर्म औजार से जय भोलेनाथ लिखा गोद डाला, दानिश मानसिक रूप से विक्षिप्त बताया जा रहा है. घटना की सूचना पर परिजनों ने हंगामा किया. बाद में जब पता चला कि यह हरकत उसी के भाई शादाब ने की है तो मामले को ठंडा करने में जुट गए.
माहौल बिगड़ने लगा तभी सच्चाई आई सामने
रिश्ते में दानिश शादाब का ममेरा भाई लगता है. बताया जा रहा कि शादाब ने अपने मानसिक विक्षिप्त भाई के माथे पर औजार से जय भोलेनाथ गोद डाला. इस दौरान दानिश चीख पड़ा, रोता बिलखता दानिश घर पहुंचा ,जहां क्षेत्र के लोगों ने पहले कुछ ऐसा समझा कि यह कार्य दूसरे समुदाय के युवक द्वारा जानबूझकर किया गया. हकीकत सामने आई कि यह घटना उसके भाई ने ही की है तो सभी शांत हो गए. अन्यथा माहौल बिगड़ सकता था.
पहले की शिकायत बाद में समझौता
परिजनों ने हालांकि प्रेमनगर थाने में शिकायत की है , जिसमे आरोपित शादाब को हिरासत में ले लिया गया. कुछ देर बाद परिजनों ने समझौते के लिए कहा, जिसके बाद समझौता करा दिया गया.फिलहाल इस तरह का माहौल बिगाड़ने का खुद उन्हीं के समुदाय के युवक ने क्यो किया इसकी जांच की जा रही है.