Kanpur News : धन्य है यूपी की पुलिस 100 वर्ष की बुजुर्ग महिला पर रंगदारी वसूलने का मुकदमा
- By युगान्तर प्रवाह संवाददाता
- Published 25 May 2023 05:19 PM
- Updated 29 May 2023 09:32 AM
कभी आपने सोचा है कि 100 वर्ष की एक वृद्ध महिला रंगदारी वसूलने जैसा कार्य कर सकती है अरे इतनी उम्र में तो ठीक से चलना तो दूर आंखों से दिखना और मुंह से आवाज भी निकलना बंद हो जाती है फिर वह ऐसा कार्य क्या कर सकती है ,फिलहाल जो भी हो कानपुर की हाईटेक पुलिस ने रंगदारी के मामले में बुजुर्ग महिला पर मुकदमा दर्ज किया है, जिसकी शिकायत लेकर वृद्ध महिला परिजनों संग पुलिस कमिश्नर कार्यालय पहुंची जहां न्याय की गुहार लगाई है.
हाइलाइट्स
कानपुर पुलिस ने 100 वर्ष की बुजुर्ग महिला पर दर्ज किया मुकदमा
रंगदारी वसूलने के आरोप में मुकदमा दर्ज
पुलिस कमिश्नर ने दिए थे जांच के आदेश,हटाया गया मुकदमे से
100 year old woman sued in kanpur : कानपुर पुलिस का कारनामा सामने आया है जहां न्याय के लिए भटक रही 100 वर्ष की वृद्ध महिला पर ही क्रॉस मुकदमा दर्ज कर दिया गया है इस हैरतअंगेज मामले को सुनने के बाद यकीन ही नही हो रहा कि आखिर 100 वर्ष की वृद्ध महिला पर मुकदमा क्यो लिखा गया, दरअसल महिला पर 10 लाख की रंगदारी वसुलने का आरोप लगा है,जिसके बाद वृद्ध महिला पुलिस कमिश्नर की चौखट पर पहुंचकर न्याय की गुहार लगा रहीं है जहां पुलिस कमिश्नर ने जांच के आदेश दिये है.
दोनों पक्षों पर हुआ मुकदमा
कल्याणपुर थाना क्षेत्र के मिर्जापुर नई बस्ती निवासी 100 वर्षीय बुजुर्ग महिला चंद्रकली पर रंगदारी मांगने का आरोप है लगा है और रंगदारी समेत अन्य धाराओं में मामला दर्ज किया गया है,बताया जा रहा है कि एक प्लाट पर कब्जे को लेकर पुलिस ने दोनों पक्षों की ओर से क्रॉस रिपोर्ट दर्ज की है जिसके बाद परेशान बुजुर्ग महिला चंद्रकली पुलिस ऑफिस पहुंची और पुलिस कमिश्नर बीपी जोगदंड के सामने आपबीती बताई, पुलिस कमिश्नर इस मामले के संज्ञान में आने पर कमिश्नर ने मामले की जांच के आदेश दे दिये,
चंद्रकली 100 साल की बुजुर्ग महिला है और उनका पिछले कुछ दिनों से जमीनी विवाद चल रहा है, विवाद ज्यादा बढ़ा तो कल्याणपुर पुलिस ने कृष्ण मुरारी और चंद्र कली समेत अन्य लोगों पर रंगदारी समेत अन्य धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर दी इसकी जानकारी जब चंद्रकली के परिजनों को लगी तो वो परिजनों की मदद से पुलिस कमिश्नर दफ्तर पहुंचकर अपनी समस्या बताई.
मुकदमे से बुजुर्ग महिला को हटाया
खासबात यह है कि आंखों से दिखता कम है, चल ठीक से पाती नही है और बोलने में भी जोर लगता है ऐसे में एक 100 वर्ष की महिला रंगदारी वसूल कैसे सकती है और उसपर क्रॉस मुकदमा भी हो गया, ये तो सोचने वाली बात है फिलहाल जब पुलिस कमिश्नर के पास ये मामला पहुंचा तो उन्होंने जांच के आदेश दे दिए. वहीं इस मामले में जेसीपी आनन्द प्रकाश तिवारी ने बताया कि 100 वर्ष की महिला पर जो मुकदमा दर्ज हुआ था उसे हटा दिया गया है, बाकी विवेचना की जा रही है.
ये भी पढ़ें- UP DGP Kanpur : मुख्यमंत्री के आगमन से पूर्व शहर का हाल जानने पहुंचे यूपीडीजीपी डॉ आर.के विश्वकर्मा
ये भी पढ़ें- Kanpur News : गाड़ी की मरम्मत करते वक्त हटा जैक, नीचे दबने से मैकेनिक की मौत, तीन दिन पहले हुई थी बहन की शादी