Please enable JavaScript to support our website by allowing ads.

खान सर की पत्नी कौन हैं? शादी के बाद पहली बार सामने आईं AS खान, रिसेप्शन में दिखीं पारंपरिक अंदाज में, सोशल मीडिया पर छिड़ी बहस

खान सर की पत्नी कौन हैं? शादी के बाद पहली बार सामने आईं AS खान, रिसेप्शन में दिखीं पारंपरिक अंदाज में, सोशल मीडिया पर छिड़ी बहस
खान सर की दुल्हन AS खान कौन हैं क्यों हो रही चर्चा? Image Credit Original Source

Who Is Khan Sir Wife AS Khan

2 जून 2025 को पटना में मशहूर कोचिंग शिक्षक खान सर ने अपनी शादी का ग्रैंड रिसेप्शन आयोजित की. पहली बार उन्होंने अपनी पत्नी AS खान को दुनिया से इंट्रोड्यूस कराया. इस रिसेप्शन में 5000 से अधिक लोग शामिल हुए. हालांकि, उनकी पत्नी के घूंघट को लेकर सोशल मीडिया पर बहस छिड़ गई है.

Who Is Khan Sir Wife AS Khan: देश के लोकप्रिय कोचिंग शिक्षक खान सर ने आखिरकार अपनी शादी को सार्वजनिक कर दिया है. 2 जून की शाम पटना में उन्होंने भव्य रिसेप्शन पार्टी का आयोजन किया जिसमें पहली बार उनकी पत्नी AS खान भी सार्वजनिक रूप से नजर आईं.

इस मौके पर राजनीतिक, प्रशासनिक, फिल्म और शिक्षा जगत की बड़ी हस्तियों की मौजूदगी ने आयोजन को खास बना दिया. लेकिन, रिसेप्शन के बाद उनकी पत्नी के घूंघट को लेकर बहस छिड़ गई है.

पहली बार पत्नी संग नजर आए खान सर

2 जून को पटना में आयोजित इस रिसेप्शन में करीब 5000 मेहमानों ने शिरकत की. यह पहला मौका था जब खान सर (Khan Sir) अपनी पत्नी के साथ सार्वजनिक मंच पर दिखाई दिए. पार्टी में राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान, उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव, कोचिंग जगत के कई बड़े नाम, उद्योगपति, प्रशासनिक अधिकारी और सेलेब्रिटीज शामिल हुए. खान सर और उनकी पत्नी ने खुद मेहमानों का स्वागत किया

घूंघट में दिखीं AS खान, सोशल मीडिया पर छिड़ी 'पर्दा बनाम प्रगति' की बहस

AS खान पूरे रिसेप्शन के दौरान पारंपरिक घूंघट में नजर आईं. उन्होंने हल्के पारदर्शी घूंघट से चेहरा ढका हुआ था, जिससे उनका चेहरा आंशिक रूप से दिख रहा था. इसी को लेकर सोशल मीडिया पर बहस शुरू हो गई है.

Read More: CBSE Board Exam 2026: अब 10वीं की बोर्ड परीक्षा साल में दो बार, जानिए सीबीएससी ने क्यों लिया फैसला?

कुछ लोग इसे भारतीय संस्कृति और परंपरा का सम्मान मान रहे हैं तो कुछ इसे खान सर के विचारों के विपरीत बता रहे हैं. आलोचकों का कहना है कि जो व्यक्ति क्लास में पर्दा प्रथा पर सवाल उठाते हैं, उन्होंने अपनी पत्नी को क्यों पर्दे में रखा?

Read More: Indian Railways Ticket: अब टिकट के लिए लाइन का झंझट खत्म TTE देंगे तुरंत टिकट, जानिए रेलवे की पहल

कौन हैं AS खान? रिश्तेदार से बनीं जीवनसंगिनी

AS खान के बारे में आधिकारिक रूप से ज्यादा जानकारी सार्वजनिक नहीं की गई है, लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक वे सिवान जिले के झगरहवा बर गांव की रहने वाली हैं. यह वही इलाका है जहां खान सर का ननिहाल भी है.

Read More: एलआईसी में बंपर भर्ती: AAO और AE के 841 पदों पर आवेदन ! जान लीजिए अंतिम डेट

कहा जा रहा है कि खान सर की मां की पसंद से ही यह रिश्ता तय हुआ और यह एक पूरी तरह से अरेंज मैरिज है. बताया जा रहा है कि AS खान खान सर की रिश्तेदार भी हैं और उनकी मां की बेहद करीबी मानी जाती हैं.

शिक्षित और समझदार हैं मिसेज खान, फिर भी बनीं विवाद की वजह

सूत्रों के मुताबिक AS खान एक पढ़ी-लिखी, शांत, परिपक्व और विनम्र स्वभाव की महिला हैं. उन्होंने अपनी स्कूली शिक्षा ICSE बोर्ड से पूरी की है और आगे की पढ़ाई भी उच्च स्तर पर की है.

कुछ रिपोर्ट्स में यह भी कहा गया है कि वे एक सरकारी अधिकारी हैं, हालांकि इसकी पुष्टि नहीं हुई है. रिसेप्शन के दौरान वो पूरे समय मुस्कुराती नजर आईं और खान सर की मजाकिया बातों पर प्रतिक्रिया देती रहीं. लेकिन, उनका घूंघट विवाद का विषय बन गया.

शादी के बाद पहली बार दुनिया को बताया, जल्द स्टूडेंट्स के लिए अलग रिसेप्शन

खान सर ने अपनी शादी की बात सबसे पहले एक कोचिंग क्लास में बताई थी. उन्होंने बताया कि भारत-पाक तनाव के बीच बेहद सीमित मेहमानों (10-15 लोगों) की मौजूदगी में शादी हुई थी. शादी में उनके छोटे भाई और मां की अहम भूमिका रही.

2 जून को पहला सार्वजनिक रिसेप्शन हुआ, जबकि उन्होंने घोषणा की है कि 6 जून को वे अपने स्टूडेंट्स के लिए अलग से रिसेप्शन का आयोजन करेंगे. इससे पहले उनकी शादी की जानकारी सोशल मीडिया पर सीमित रूप से ही सामने आई थी.

Latest News

Fatehpur News: फतेहपुर मेडिकल कालेज प्राचार्य डॉ. आरके मौर्य ने संभाला पदभार ! जल्द शुरू होगा 300 बेड का अस्पताल Fatehpur News: फतेहपुर मेडिकल कालेज प्राचार्य डॉ. आरके मौर्य ने संभाला पदभार ! जल्द शुरू होगा 300 बेड का अस्पताल
उत्तर प्रदेश के फतेहपुर राजकीय मेडिकल कालेज में गुरुवार को नए प्राचार्य ने पद भार ग्रहण कर लिया. कानपुर के...
लोक अदालत टोकन: अगर कट चुका भारी ट्रैफिक चालान तो जुर्माना माफ कराने का सुनहरा मौका ! जानिए कहां लग रही है Lok Adalat
12 September Ka Rashifal: मेष, वृषभ, मिथुन, कर्क, सिंह, कन्या, तुला, वृश्चिक, धनु, मकर, कुंभ और मीन का दैनिक राशिफल 
उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय समेत सैकड़ों कांग्रेसी हाउस अरेस्ट, वाराणसी दौरे से पहले सियासत गरमाई
फतेहपुर का ‘वीरू’: टंकी नहीं, 100 फीट ऊंचे मोबाइल टावर पर चढ़ा आशिक, बोला "शादी कराओ वरना नेटवर्क डाउन कर दूंगा"
Fatehpur News: फतेहपुर में 10 साल से अटका है भूमि आवंटन का मामला ! जिलाधिकारी से मिला व्यापार मंडल
Unnao News: उन्नाव में 10 सालों से रह रहा था बांग्लादेशी ! आधार सहित फर्जी दस्तावेज, लखनऊ एयरपोर्ट पर पकड़ा गया

Follow Us