Unnao Bus Accident News: उन्नाव में भीषण सड़क हादसा 18 लोगों की मौत ! बड़ी संख्या में लोग घायल, देखें पूरी सूची

Unnao Bus Accident In Hindi

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के उन्नाव (Unnao) में लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे भीषण सड़क हादसा होने से 18 लोगों की मौत हो गई जबकि 30 से ज्यादा लोग घायल हो गए. घटना बेहटा मुजावर थाना (Behta Mujawar Thana) क्षेत्र के गढ़ा गांव के पास हुई है. बताया जा रहा है कि खड़े दूध के टैंकर से डबल डेकर बस पीछे से टकरा गई थी.

Unnao Bus Accident News: उन्नाव में भीषण सड़क हादसा 18 लोगों की मौत ! बड़ी संख्या में लोग घायल, देखें पूरी सूची
यूपी के उन्नाव में भीषण सड़क हादसा 18 लोगों की मौत : Image Credit Original Source

Unnao Bus Accident News: यूपी के उन्नाव में बुधवार सुबह लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे पर भीषण सड़क हादसा होने से बस सवार 18 लोगों की मौत हो गई जबकि 30 से ज्यादा लोग घायल हो गए वहीं सरकारी आंकड़ों में 19 लोग घायल बताए जा रहे हैं.

बताया जा रहा है कि बिहार (Bihar) के शिवगढ़ से दिल्ली जा रही स्लीपर डबल डेकर बस (UP95 T 4720) थाना बेहटा मुजवार (Behta Mujawar Thana) के गढ़ा गांव के पास हाइवे पर खड़े दूध के टैंकर से पीछे से टकरा गई. जानकारी के मुताबिक बस की रफ्तार इतनी तेज थी वो कई बार पलट गई और उसके परखच्चे उड़ गए. 

सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया जबकि घायलों को बांगरमऊ (Bangarmau) सीएचसी और गंभीर रूप से घायलों को जिला अस्पताल और लखनऊ रैफर कर दिया.

उन्नाव सड़क हादसे में मरने वालों की लिस्ट (Unnao Bus Accident List In Hindi) 

1- दिलशाद पुत्र अशफाक निवासी थाना मोदीपुरम, मेरठ, उम्र 22

Read More: UP News: यूपी के फतेहपुर और कानपुर देहात के मत्स्य अधिकारी सस्पेंड ! मंत्री के आदेश पर कार्रवाई

2- बीटू पुत्र राजेन्द्र निवासी थाना भादूर, शिवहर, बिहार, उम्र 9

3- रजनीश पुत्र रामविलास निवासी सिवान, बिहार

4- लालबाबू दास पुत्र रामसूरज दास निवासी थाना हिरागा, शिवहर, बिहार

5- रामप्रवेश कुमार निवासी थाना हिरागा, शिवहर, बिहार

6-भरत भूषण कुमार पुत्र लाल बहादुर दास निवासी थाना हिरागा, शिवहर, बिहार

7-बाबू दास पुत्र रामसूरज दास निवासी थाना हिरागा, शिवहर, बिहार

8- मोहम्‍मद सद्दाम पुत्र बशीर निवासी गमरोली थाना शिवहर, बिहार

9- नगमा पुत्री मो0 शहजाद निवासी गमरोली थाना शिवहर, बिहार

10- शबाना पत्नी मोहम्‍मद शहजाद निवासी गमरोली थाना शिवहर, बिहार

11- चांदनी पत्नी मोहम्‍मद शमशाद निवासी शिवोली, मुलहारी

12- मोहम्‍मद शफीक पुत्र अब्दुल बसीर निवासी शिवोली, मुलहारी

13-मुन्नी खातून पत्नी अब्दुल बसीक निवासी शिवोली, मुलहारी

14- तौफीक आलम पुत्र अब्दुल बसीर निवासी शिवोली, मुलहारी

15- अज्ञात

16- अज्ञात

17- अज्ञात

18- अज्ञात

उन्नाव बस हादसे में एक ही परिवार के 6 लोगों की मौत 

उन्नाव सड़क हादसे (Unnao Road Accident) में जिन 18 लोगों की मौत हुई है उनमें से एक ही परिवार के छः लोग शामिल हैं. जानकारी के मुताबिक बिहार (Bihar) के मोतिहारी जिले के फेनहारा थाना क्षेत्र के इजोर बारा गांव के अशफाक आलम (42) उनकी पत्नी मुनचुन खातून (38) बेटी गुलनाज खातून (13) बेटा सोहैल (3) इसके अलावा अशफाक के भाई मोहम्मद इलियास (35) उसकी पत्नी कमरुन निशा (30) की मौत हो गई है. घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया.

दिल्ली जा रही बस में 57 लोग सवार थे भोर पहर हुआ हादसा

बिहार से दिल्ली जा रही डबल डेकर स्लीपर बस का एक्सिडेंट होने के बाद उन्नाव (Unnao) के डीएम गौरांग राठी (IAS Gaurang Rathi) ने मीडिया से कहा कि बस में करीब 57 यात्री सवार थे बुधवार को तकरीबन 5:15 के आस-पास बस खड़े दूध के कंटेनर टकरा गई जिससे 18 लोगों की मौत हो गई जबकि 19 लोग घायल हुए हैं.

उन्होंने कहा कि 20 लोग सुरक्षित हैं जिन्हें दिल्ली भेजा जा रहा है. जबकि घायलों का इलाज जारी है. वहीं एसपी सिद्धार्थ मीणा (IPS Sidharth Meena) ने कहा कि पांच लोग गंभीर रूप से घायल थे उन्हें लखनऊ रैफर किया गया है साथ ही सभी की पहचान की जा रही है इसके लिए हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया गया है.

राष्ट्रपति पीएम मोदी सहित सीएम योगी ने जताया दुःख, अखिलेश ने भाजपा पर कसा तंज 

उन्नाव में हुए भीषण सड़क हादसे में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू सहित नरेंद्र मोदी ने दुःख जताया है और प्रधानमंत्री राहत कोष से अनुग्रह राशि की घोषणा करते हुए मरने वाले के परिवार को 2 लाख रुपए वहीं घायलों को 50 हज़ार देने का ऐलान किया है.

सीएम योगी आदित्यनाथ सहित सभी कद्दावर नेताओं ने घटना को बेहद दुखद बताया है. सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने एक्स पर पोस्ट करते हुए इसे भाजपा सरकार की नाकामी बताया है

युगान्तर प्रवाह एक निष्पक्ष पत्रकारिता का संस्थान है इसे बचाए रखने के लिए हमारा सहयोग करें। पेमेंट करने के लिए वेबसाइट में दी गई यूपीआई आईडी को कॉपी करें।

Latest News

UP Fatehpur News: फतेहपुर की नूरी जामा मस्जिद में क्या चलाएगा बुलडोजर? हाइकोर्ट पहुंचा मामला UP Fatehpur News: फतेहपुर की नूरी जामा मस्जिद में क्या चलाएगा बुलडोजर? हाइकोर्ट पहुंचा मामला
उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के फतेहपुर (Fatehpur) में स्थित नूरी जामा मस्जिद (Noori Jama Masjid) के ध्वस्तीकरण (Demolition) का प्रकरण...
Fatehpur Road Accident: फतेहपुर सड़क हादसों में चार की मौत ! छात्र..महिला..पुरुष ने तोड़ा दम, लोगों का गुस्सा फूटा
UP News: योगी की इस पहल से किसानों को लाभ ! अब विदेशों में जाएगा उनका आलू
Fatehpur News: सालों पति को खोजती रही पत्नी ! 18 साल बाद पुलिस ने दर्ज किया अपहरण का मुकदमा
Pushpa 2 The Rule: रिलीज से पहले ही "पुष्पा" ने दर्शकों को दे दिया झटका, जाने पूरा मामला
UP Fatehpur News: क्या है शत्रु संपत्ति? जिसकी फतेहपुर में हो रही नीलामी
Fatehpur News: सड़क पर फैली थीं शराब की बोतलें..ड्राइवर देखता ही रह गया..मच गई लूट

Follow Us