UP IPS Transfer: दस का तबादला अश्लील वीडियो मामले में सस्पेंड हुए IPS वैभव कृष्ण को भी मिली तैनाती
यूपी में गुरुवार को दस आईपीएस अधिकारियों के तबादले हुए।आईपीएस वैभव कृष्ण को भी लंबे समय के इंतजार के बाद नियुक्ति मिल गई है. Up Ips transfer ips vaibhav krishna posting
UP IPS Transfer: गुरुवार को दस आईपीएस अधिकारियों के तबादले हुए।हालांकि इन तबादलों में किसी भी ज़िले के पुलिस कप्तान नहीं बदले गए हैं।जारी हुई तबादला लिस्ट में वैभव कृष्ण का भी नाम है।up ips transfer news
बता दें कि लंबे समय तक निलंबित रहे आईपीएस अधिकारी वैभव कृष्णा को यूपी सरकार ने मार्च 2021 में बहाल कर दिया था।इसके बाद से उन्हें कोई तैनाती नहीं मिली थी। गौरतलब है कि गौतमबुद्ध नगर का एसएसपी रहने के दौरान उनपर एक गोपनीय जांच रिपोर्ट को लीक करने का आरोप लगा था।इसी दौरान उनका 9 जनवरी 2020 को एक अश्लील वीडियो भी सामने आया था। जिसके बाद उन्हें निलंबित कर दिया गया था।
तबादला सूची..
1. विश्वजीत महापात्रा- पुलिस महानिदेशक, नागरिक सुरक्षा
2. सतीश चंद्र माथुर- पुलिस उप महानिदेशक, नियम एवं ग्रंथ
3. एन. रविंदर- अपर पुलिस महानिदेशक, विजिलेंस
4. धर्मेंद्र यादव- पुलिस उप महानिरीक्षक, यातायात लखनऊ
5. सुनील कुमार गुप्ता- पुलिस उप महानिरीक्षक, वाइटल इंस्टॉलेशन, सुरक्षा शाखी लखनऊ
6. वैभव कृष्ण- प्रशिक्षण विभाग में एसपी
7. अलंकृता सिंह- एसपी महिला सुरक्षा, लखनऊ
8.इमरान- एसपी रेलवे, झांसी
9. सुनील सिंह- सेनानायक 10वीं वाहिनी PAC, बाराबंकी
10. अखिलेश चौरसिया- सेनानायक 11वीं वाहिनी PAC, सीतापुर