UP Police Bharti Exam Date: यूपी कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा की तारीख़ घोषित ! 31 लाख देगें परीक्षा, जानिए डेट

यूपी पुलिस सिपाही भर्ती डेट 2024
UP Police Constable Recruitment 2023 Exam Centers: यूपी पुलिस ने 60,244 पदों पर होने वाली कॉन्स्टेबल भर्ती के लिए लिखित परीक्षा की डेट जारी कर दी है. ये परीक्षा 18 फरवरी 2024 को प्रदेश के विभिन्न परीक्षा केंद्रों में आयोजित की जायेगी. भर्ती बोर्ड ने इसकी तैयारी शुरू कर दी है.
UP Police Bharti 2023 Date: उत्तर प्रदेश पुलिस बोर्ड ने आगामी होने वाली सिपाही भर्ती परीक्षा की डेट का एलान कर दिया है. प्रदेश के विभिन्न परीक्षा केंद्रों में 18 फरवरी 2024 को लिखित परीक्षा होगी. ऐसा अनुमान है कि 31 लाख से अधिक अभ्यर्थी इस परीक्षा में भाग लेंगे. जानकारी के मुताबिक इस भर्ती परीक्षा के लिए प्रदेश भर में 6500 परीक्षा केंद्र बनाए जाएंगे.
यूपी पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा तिथि घोषित

26 दिसंबर को जिले के डीएम को भेजे गए पत्र में लिखा था, 'आरक्षी नागरिक पुलिस में लगभग 60,244 पदों पर भर्ती के लिए प्रेषिक की गई परीक्षा केंद्रों की दिनांक 18 फरवरी 2023 को उपलब्धता/उपयुक्तता एवं उन परीक्षा केंद्रों द्वारा उक्त परीक्षा कराए जाने के संबंध में उनकी उक्त तिथियों पर सहमति और उनका विवरण निर्धारित किए गए प्रारूप में 31 दिसंबर 2023 तक बोर्ड को उपलब्ध कराने के लिए कहा गया था. बताया जा रहा है कि इससे पहले 11 फरवरी 2024 को परीक्षा के लिए परीक्षा केंद्रों की सूची और उनकी उपलब्धता के लिए 28 दिसंबर तक जवाब मांगा था.
प्रदेश की राजधानी में होंगे 4 लाख अभ्यर्थी
अगर कमिश्नरेट की बात करें तो सबसे ज्यादा परीक्षा केंद्र प्रयागराज कमिश्नरेट में 488 प्रस्तावित है, जिसमें लगभग ढाई लाख परीक्षार्थी परीक्षा देंगे और कानपुर कमिश्नरी में 271, आगरा में 261, वाराणसी में 237, लखनऊ में 148, गाजियाबाद में 127 और गौतम बुद्ध नगर में 108 परीक्षा केंद्र प्रस्तावित हैं.