UP News: सीएम योगी आदित्यनाथ के सख़्त निर्देश, समस्त विभागों के रिक्त पदों को तत्काल भरें, कतई न हो देर

यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने समस्त विभागों में रिक्त पड़े पदों पर जल्द से जल्द नियुक्ति प्रक्रिया को पूर्ण करने के निर्देश दिए हैं. पुलिस भर्ती चयन की प्रक्रिया हो या फिर विभागीय पदोन्नति इन्हें जितना जल्दी हो पूर्ण कर लिया जाए. मुख्यमंत्री ने विभागों से खाली पदों के विवरण भी मांगे हैं. वाराणसी, प्रयागराज, गोरखपुर, अयोध्या, मथुरा, गौतमबुद्ध नगर व गाजियाबाद जनपद में कोई भी पद खाली न हो.

UP News: सीएम योगी आदित्यनाथ के सख़्त निर्देश, समस्त विभागों के रिक्त पदों को तत्काल भरें, कतई न हो देर
सीएम योगी आदित्यनाथ के निर्देश, फोटो साभार सोशल मीडिया

हाईलाइट्स

  • यूपी के सीएम योगी ने आलाधिकारियों के साथ की महत्वपूर्ण बैठक, दिए निर्देश
  • समस्त विभागों में रिक्त पदों के चयन की प्रकिया जल्द करें पूरी
  • सीएम योगी ने मांगा विवरण, जल्द से जल्द समस्त विभागों में ख़ाली पदों पर नियुक्तियां करें, इसमें लापरवा

complete the process of filling vacant posts : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मंशा है प्रदेश के समस्त विभाग में जो पद खाली हैं, उन्हें जल्द से जल्द भरा जाए. इसके लिए उन्होंने समस्त विभागों के अधिकारियों को निर्देश भी दिए हैं. यह निर्देश उन्होंने अपर मुख्य सचिव व समस्त विभाग के अधिकारियों को दिए हैं, कहीं भी खाली पदों पर देरी न हो, आवश्यकता समझते हुए सुचारू रूप से प्रक्रिया पूरी करें.

सीएम ने कहा जल्द से जल्द विभाग रिक्त पदों को करें पूरा

उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को अहम बैठक करते हुए मौजूद आलाधिकारियों को कड़े निर्देश दिए हैं, सीएम ने कहा कि जितने भी विभागों में रिक्त पद हैं, उनके चयन के लिए जल्द से जल्द उसकी प्रक्रिया पूरी कर लें. सीएम ने खाली पदों के विवरण भी विभागों के अधिकारियों से मांगें हैं. वाराणसी, प्रयागराज, गोरखपुर, अयोध्या, मथुरा, गौतमबुद्ध नगर व गाजियाबाद जनपद में कोई भी पद खाली न हो. प्राथमिकता के साथ योग्य कार्मिकों का चयन करें.

समय पर नियुक्तियां प्राथमिकता,प्रत्येक विभाग समझें जिम्मेदारी

Read More: Fatehpur Brajesh Pathak: फतेहपुर पहुंचे डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक अचानक क्यों भड़क उठे ! एक दिन का काटा वेतन

नियुक्तियां समय पर हो बेहतर रहता है, यदि नियुक्तियों में देरी होती है उससे केवल बैकलॉग बढ़ता है, जिससे युवाओं को अपनी योग्यता के अनुरूप मौका नहीं मिल पाता. इसलिए प्रत्येक विभाग अपनी जिम्मेदारी समझे और अपने यहां नियुक्ति की प्रक्रिया को समय से आगे बढाने का कार्य सुनिश्चित करें.  इसके साथ ही रिक्तियों के संबंध में जो भी सूचनाएं प्राप्त हो, उन सभी जानकारी की आलाधिकारी समीक्षा भी करें.

Read More: Fatehpur Local News: फतेहपुर में 6 युवक यमुना में डू'बे ! दो की मौ'त, ग्रामीणों ने 4 को बचाया

पुलिस विभाग के पदों के चयन की प्रक्रिया दिसंबर तक पूरा करें

Read More: Fatehpur Haji Raja News: फतेहपुर में सपा नेता हाजी रजा का विवादित बयान ! पीएम Narendra Modi पर की अभद्र टिप्पणी

समस्त विभागों में ग्रामीण, नगर और जिला से लेकर शासन स्तर तक प्रत्येक संवर्ग की गहनता से समीक्षा की जाए और आवश्यक रिक्तियों की यथाशीघ्र चयन करें. नियुक्ति एवं कार्मिक विभाग के माध्यम से सभी विभागों में रिक्तियों, प्रचलित नियुक्ति प्रक्रिया और आवश्यक मानव संसाधन की विस्तृत रिपोर्ट मुख्यमंत्री कार्यालय को उपलब्ध कराई जाए. कई विभागों में जगह रिक्त हैं, जैसे नगर विकास विभाग में अनेक नए पदों की आवश्यकता है. जिसपर रणनीति बनाएं. राजस्व विभाग में समायोजित किये गए चकबंदी लेखपालों का विधिवत प्रशिक्षण कराएं. इसके साथ ही पुलिस विभाग में विभिन्न पदों पर चयन की प्रक्रिया को आगामी दिसंबर तक पूरा कर लें.

पदोन्नति का लाभ मिले 30 सितम्बर तक पूरी करें

विभागीय पदोन्नति का लाभ मिलना चाहिए इसके लिए परफॉर्मेंस को आधार बना लें, इस वर्ष मुख्य सचिव,अपर मुख्य सचिव,प्रमुख सचिव, विभागाध्यक्ष या लोक सेवा आयोग स्तर पर की जाने वाली पदोन्नति की कार्यवाही हर हाल में 30 सितंबर तक पूरी कर ली जाए. जिन विभाग में ज्यादा कार्मिकों की संख्या हो, उन्हें नियमानुसार अन्य विभागों में समायोजित करें, पदोन्नति वाले पदों में यदि उस पर योग्य उम्मीदवार न मिलें तो प्रतिनियुक्ति पर विचार करें. 

आउटसोर्सिंग कर्मियों का काम देखें और उनका वेतन समय से दें

इसके साथ ही प्रशिक्षण क्षमता को भी बढ़ाना होगा और समस्त तकनीक का उपयोग करते हुए भर्ती प्रक्रिया में जो समय ज्यादा लगता है उसको और कम करना होगा.  विभिन्न कार्यों में तैनात आउटसोर्सिंग कार्मिकों का कार्य ठीक है तो यह देखें कि सभी कार्मिकों को न्यूनतम मानदेय समय पर मिल रहा है या नही, किसी भी कर्मचारी का शोषण न हो.

युगान्तर प्रवाह एक निष्पक्ष पत्रकारिता का संस्थान है इसे बचाए रखने के लिए हमारा सहयोग करें। पेमेंट करने के लिए वेबसाइट में दी गई यूपीआई आईडी को कॉपी करें।

Latest News

Fatehpur Madan Gopal Verma: पूर्व विधायक मदन गोपाल वर्मा का निधन ! तीन बार जहानाबाद से रहे विधायक, जानिए उनके बारे में Fatehpur Madan Gopal Verma: पूर्व विधायक मदन गोपाल वर्मा का निधन ! तीन बार जहानाबाद से रहे विधायक, जानिए उनके बारे में
उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के फतेहपुर (Fatehpur) की जहानाबाद विधानसभा (Jahanabad Vidhansabha) से विधायक रहे मदन गोपाल वर्मा (Madan Gopal...
Fatehpur News: फतेहपुर में जच्चा-बच्चा की मौत ! सरकारी GNM मेडिकल स्टोर के नाम पर चला रही है नर्सिंग होम
Fatehpur News Today Video: फतेहपुर में ग़जब हो गया ! 400 केवी ट्रांसमिशन टॉवर पर चढ़े पति-पत्नी, वजह जानकार रह जाएंगे दंग
Budget 2024 In Hindi: आम बजट में इनकम टैक्स में क्या हुआ बदलाव ! क्या हुआ सस्ता, क्या हुआ महंगा
Fatehpur Police Transfer: फतेहपुर में ताबड़तोड तबादले ! तहसीलदार पहुंचे किशनपुर, सावन आया कोतवाली
UP Shiksha Mitra News: फतेहपुर में शिक्षामित्रों का होगा कैंडल मार्च ! भावभीनी श्रद्धांजलि के साथ दिखेगा समर्पण भाव
Somnath Jyotirlinga Story: सावन स्पेशल-करिए प्रथम ज्योतिर्लिंग के दर्शन, चंद्रदेव से जुड़ा है सोमनाथ ज्योतिर्लिंग का पौराणिक महत्व

Follow Us