
UP Nagar Nikay Arakshan List : जारी हुआ यूपी नगर निकाय चुनाव आरक्षण जानें अपने ज़िले का हाल
यूपी नगर निकाय चुनाव को लेकर निकायों के वार्डो की आरक्षण लिस्ट गुरुवार को जारी हुई, हालांकि पहले चरण में अभी 48 जिलों की आरक्षण लिस्ट आई है.जानें इस लिस्ट में कौन कौन से ज़िले शामिल हैं.
Up Nagar Nikay Arakshan List 2022 : यूपी में नगर निकाय चुनाव के लिए वार्डों के आरक्षण की लिस्ट जारी कर दी गई. पहले चरण में 48 जिलों की के आरक्षण की लिस्ट जारी हुई है.

बताया जा रहा है कि अगले 24 से 48 घण्टों के भीतर शेष जनपदों के नगर निकायों के वार्डो का आरक्षण जारी हो जाएगा. जानकार बताते हैं कि 4 दिसम्बर तक नगर निकायों के अध्यक्ष पद के लिए भी आरक्षण जारी हो जाएगा.
सभी पार्टियों के संगठन के पदाधिकारी दावेदारों के आवेदन को अंतिम रूप देने में जुट गए हैं. क्योंकि, चुनाव की घोषणा होने के बाद कम ही समय में चुनाव कराया जाएगा. यूपी की निकायों का कार्यकाल 5 और 8 जनवरी तक है. इससे पहले मतदान कराने की तैयारी होगी. क्योंकि, पिछली बार 2017 निकाय चुनाव की अधिसूचना 27 अक्टूबर को लगी थी. इसके बाद दिसंबर के पहले सप्ताह तक मतगणना करा कर चुनाव संपन्न करा दिया गया था.

