Up Board Exam 2021: यूपी बोर्ड इंटरमीडिएट की परीक्षाएं भी हुईं रद्द सभी हो जाएंगे पास.!
यूपी बोर्ड की इंटरमीडिएट परीक्षाएं भी रद्द कर दी गईं हैं।गुरुवार को यह जानकारी यूपी के डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा द्वारा दी गई है।Up Board intermediate exam 2021 cancelled
Up Board Exam 2021: यूपी बोर्ड की इंटरमीडिएट परीक्षाओ को भी रद्द कर दिया गया है।इसका आधिकारिक एलान गुरुवार को उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा द्वारा कर दिया गया है।गौरतलब है कि हाईस्कूल की परीक्षाओं को पहले ही रद्द कर दिया गया था।अब अभी छात्रों को पिछली कक्षा में प्राप्त में अंको के आधार पर प्रमोट कर दिया जाएगा। up board 12th exam 2021 cancelled
गुरुवार को सीएम योगी ने उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा व विभाग के सम्बंधित वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक की है।बैठक में इंटरमीडिएट की परीक्षाओं को रद्द करने का निर्णय लिया गया।
डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने मीडिया से बातचीत करते हुए बताया कि कोरोना के चलते बच्चों के स्वास्थ्य व सुरक्षा का ध्यान रखते हुए यह निर्णय लिया गया है।उन्होंने कहा कि देश का सबसे बड़ा शिक्षा बोर्ड यूपी माध्यमिक शिक्षा परिषद बोर्ड है।इसमें 56 लाख से ऊपर छात्र परीक्षा में बैठते।उन्होंने कहा कि हमारा बोर्ड 100 साल पुराना है।इतिहास में पहली बार ऐसा हो रहा है जब हाईस्कूल औऱ इंटरमीडिएट की परीक्षाओं को रद्द करना पड़ा है। up board intermediate exam 2021
डिप्टी सीएम ने कहा कि हाईस्कूल की परीक्षा पहले ही रद्द कर दी गई थी आज मुख्यमंत्री के साथ बैठक में इंटरमीडिएट की परीक्षा को भी रद्द करने का निर्णय लिया गया है।