Santkabir Nagar Crime In Hindi: सनसनीखेज वारदात ! सुभासपा की प्रदेश महासचिव की घर में घुसकर हत्या से सनसनी, बेडरूम में मिला रक्तरंजित शव
संतकबीर नगर न्यूज़ इन हिंदी
उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के सन्तकबीरनगर (SantKabir Nagar) से सुभासपा की पार्टी महासचिव नन्दनी राजभर (Nandini Rajbhar) की घर में घुसकर हत्या कर दी गई. इस सनसनीखेज मामले से हड़कम्प मच गया है. सूचना मिलते ही पुलिस के आलाधिकारियो ने जानकारी जुटाई. यही नहीं गांव में दहशत का माहौल है. हत्या की वजह जमीनी विवाद बताई जा रही है.

सुभासपा प्रदेश महासचिव की हत्या से सनसनी
जानकारी के मुताबिक मामला संत कबीर नगर (Santkabir Nagar) के खलीलाबाद (Khalilabad) कोतवाली क्षेत्र के डीघा बायपास का बताया जा रहा है जहां पर सुभासपा की प्रदेश महासचिव नंदनी राजभर (Nandini Rajbhar) का खून से रक्त रंजित शव उनके आवास पर पड़ा मिला. हत्या की सूचना पर इलाके में सनसनी फैल गयी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है. वहीं गांव में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया है जिससे माहौल न बिगड़े.

क्या है पूरा मामला?
बताया जा रहा है कि नन्दिनी रविवार को एक बैठक में गयी थी शाम 4 बजे करीब वे घर आई. पति शहर की तरफ नौकरी करते हैं. तभी अज्ञात हमलावर घर में दाखिल हुए और नन्दिनी के बेडरूम में घुसकर धारदार हथियार से वार कर निर्मम हत्या कर डाली और फरार हो गए. जब पड़ोसियों को शाम को जानकारी हुई तो इलाके में यह खबर जंगल में आग की तरह फैल गयी.
क्या बोली पुलिस?
लोगों से पूछताछ में कहीं ना कहीं यह सामने आया है कि यह हत्या जमीनी विवाद में की गई है. कुछ दिन पहले ही नन्दिनी के चचिया ससुर की भी हत्या हुई थी और अब बहू की हत्या कई सवाल खड़े कर रहा है. फिलहाल पुलिस इस मामले में परिजनों से पूछताछ कर हर एंगल से जांच और पड़ताल कर रही है. नंदनी राजभर सुभासपा पार्टी से प्रदेश महासचिव थी. बहुत ही सक्रिय पार्टी के सदस्य के रूप में कार्य कर रही थी. पुलिस ने जल्द से जल्द मामले का खुलासा करने की बात कही है.