Seema Haider News : सीमा हैदर को फ़िल्म का ऑफर ! क्लीन चिट का है इंतजार, मिल सकता है रॉ एजेंट का किरदार
पाकिस्तान की सीमा हैदर फिल्मों में कदम रख सकती हैं. फिल्म निर्माता अमित जानी ने सीमा को फिल्म का ऑफर दिया है. जिसे सीमा ने स्वीकार कर लिया है. रबूपुरा स्थित घर पर जानी फायरफॉक्स टीम ने सीमा का ऑडिशन भी लिया.जासूस का आरोप झेल रही सीमा को अब एटीएस की जांच में क्लीन चिट का इंतजार है. उसके बाद ही वे निर्णय लेंगी.
हाईलाइट्स
- पाकिस्तान मूल की सीमा हैदर को मिला फिल्मों का ऑफर
- फ़िल्म में रॉ एजेंट की भूमिका में दिख सकती हैं, फ़िल्म निर्माता अमित जानी मिले सीमा से,टीम ने लिया ऑडि
- सीमा ने की हां, जासूस के अरोप में एटीएस कर रही है जांच,सीमा को क्लीन चिट का इंतज़ार
Seema Haider got film offers : पाकिस्तान से अवैध तरीके से भारत पहुंची सीमा हैदर का नाम आज पूरी दुनिया जान चुकी है. सीमा को अब फिल्मों के भी ऑफर आने लगे हैं. उधर एटीएस लगातार जासूस के आरोप में सीमा हैदर मामले की जांच कर रही है. सीमा को मेरठ के फिल्म निर्माता ने फ़िल्म का ऑफर दिया है. जिसकी स्टोरी भी सीमा को बताई,इस फ़िल्म में सीमा का क्या किरदार हो सकता है आपको आगे बताते हैं..हालांकि अभी सीमा के लिए यह मंजिल अभी बहुत दूर है.
सीमा को फिल्मों का ऑफर,एटीएस की जांच अभी भी जारी
सीमा हैदर और सचिन की लव स्टोरी चर्चा का विषय बनी हुई है. एक तरफ सीमा हैदर के पाकिस्तानी जासूस होने की आशंका गहराई हुई है. जिसकी एटीएस लगातार जांच भी कर रही है.दूसरी तरफ सीमा को फिल्मों के ऑफर आने लगे है. मेरठ के एक फिल्म निर्माता अमित जॉनी सीमा से मिलने रबूपुरा स्थित सचिन के घर पहुंचे थे. जहां उन्होंने सीमा को अपनी फिल्म का ऑफर दिया.
फ़िल्म में रॉ एजेंट के किरदार में दिख सकती है सीमा
सीमा को कहानी काफी पसन्द आयी. फ़िल्म निर्माता ने भगवा शॉल ओढ़ाकर सीमा को सम्मानित किया.सीमा ने डायरेक्टर के पैर छूकर आशीर्वाद लिया.फ़िल्म के ऑफर को स्वीकार कर लिया.हालांकि सीमा के लिए मंजिल अभी बहुत दूर है.सीमा यदि यह फ़िल्म करती हैं तो इसमें एक रॉ एजेंट के किरदार में दिख सकती हैं. अमित जानी के बाद फिल्म निर्माता जयंत सिन्हा जानी फायर फॉक्स की टीम के साथ सीमा के घर पहुंचे. जहां सीमा का ऑडिशन भी लिया गया. फिल्म में सीमा रॉ एजेंट की भूमिका में दिख सकती हैं, फिल्म द टेलर मर्डर स्टोरी है,यह फिल्म उदयपुर में हुई दर्जी कन्हैया लाल साहू की हत्या पर बन रही है.
क्लीन चिट का इंतजार तभी करूंगी फ़िल्म
इस पूरे मामले में सीमा हैदर ने जहां एक तरफ खुशी जताई है. उन्होंने कहा कि फिल्म का ऑफर दिया गया है. लेकिन एटीएस की रिपोर्ट का बेसब्री से इंतजार कर रही हूँ, क्लीन चिट मिलने के बाद ही फिल्म में काम करूंगी.
ग़ौरतलब है कि सीमा हैदर पाकिस्तान मूल की रहने वाली है.बीते दिनों सीमा हैदर प्रेमी सचिन से मिलने के लिए गलत तरह से पाकिस्तान से भारत पहुंची थी. जिसके बाद उसपर जासूसी का आरोप लगा हुआ है.एटीएस लगातार सीमा मामले में जांच कर रही है.एजेंसिया भी सीमा मामले में फूंक-फंक कर कदम रख रही है.फिलहाल सीमा ग्रेटर नोएडा के रबूपुरा क्षेत्र में प्रेमी सचिन के घर पर बच्चो संग रह रही है.