Please enable JavaScript to support our website by allowing ads.

Sapa Seat Sharing News: सपा ने कांग्रेस को यूपी में 11 सीट देने का किया एलान ! अखिलेश के एलान पर कांग्रेस में असमंजस

Sapa Seat Sharing News: सपा ने कांग्रेस को यूपी में 11 सीट देने का किया एलान ! अखिलेश के एलान पर कांग्रेस में असमंजस
सपा अध्यक्ष, अखिलेश यादव : Image Creadit Origenal Source

Loksabha Elections 2024 In Hindi

आगामी लोकसभा चुनाव (Upcoming Loksabha Election) को लेकर समाजवादी पार्टी और कांग्रेस के बीच चल रही आपसी गहमागहमी पर विराम लगा है. सीट शेयरिंग (Seat Sharing) को लेकर सपा ने तस्वीर साफ कर दी है. सीट शेयरिंग को लेकर समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने कांग्रेस को उत्तर प्रदेश से 11 सीटें ऑफर की है. इससे पहले ही सपा आरएलडी को 7 सीट दे चुकी है. हालांकि यह फैसला सपा की ओर से आया है. कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय (Ajai Rai) का कहना है कि यूपी में कितनी सीट पर चुनाव लड़ेगी यह सपा नहीं कांग्रेस तय करेगी.

सपा-कांग्रेस सीट बंटवारे की लगभग तस्वीर साफ

लोकसभा चुनाव 2024 (Lokasabha Election 2024) को लेकर इंडिया गठबंधन (India Alliance) में आपसी बहस छिड़ी होने के बाद अब उत्तर प्रदेश से लगभग सीट शेयरिंग की तस्वीर साफ हो रही है. सपा और कांग्रेस के बीच सीटों के बटवारे (Seat Sharing) को लेकर सहमति बन गयी है. उत्तर प्रदेश में लोकसभा की 80 सीट हैं. इससे पहले भी कांग्रेस और सपा में सीट शेयरिंग को लेकर सपा मुखिया अखिलेश यादव कहीं ना कहीं कांग्रेस के उन फैसलों से नाराज थे. अब यूपी के लिए सहमति बनती दिखाई दे रही है. समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने एक्स पर जानकारी देते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश में उन्होंने कांग्रेस को 11 सीट देने का एलान किया है. यानी कांग्रेस यूपी में 11 सीटों पर अपने कैंडिडेट उतार सकती है.

एक्स पर पोस्ट कर दी सपा ने जानकारी

यूपी में सीट शेयरिंग को लेकर सपा ने एलान कर दिया है. हालांकि वे 11 सीट कौन सी होंगी यह अभी तय नहीं हुआ है. इंडिया गठबंधन की बैठकों में यूपी की सीट बंटवारे (Seat Sharing) को लेकर बात चल (Talks Ongoing) रही थी. जिसपर सपा ने कांग्रेस को यूपी में इतनी सीटों पर चुनाव लड़ने को कहा है. अखिलेश यादव ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा, कांग्रेस के साथ 11 मजबूत सीटों से हमारे सौहार्दपूर्ण गठबंधन की अच्छी शुरुआत हो रही है. ये सिलसिला जीत के समीकरण के साथ और भी आगे बढ़ेगा. ‘इंडिया’ की टीम और ‘पीडीए’ की रणनीति इतिहास बदल देगी.

कांग्रेस के सुर अलग दिए दिखाई

वहीं इस सीट शेयरिंग के मामले में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय (Ajai Rai) सपा के इस फैसले पर कहीं न कहीं नाराजगी जताई है. उनका कहना है कि पार्टी यूपी में कितनी सीटें लड़ेगी इसकी घोषणा सपा नहीं कांग्रेस पार्टी करेगी. सीट बंटवारे (Seat Sharing) पर फिलहाल बातचीत चल (Talks Ongoing) रही है. इससे कहीं न कहीं यह साफ होता है कि कांग्रेस सपा के इस फैसले से खुश नहीं है. फिलहाल सपा ने तो एलान कर दिया है आगे कांग्रेस क्या इस पर निर्णय लेती है यह तो आगे पता चल ही जायेगा. गौरतलब है कि 2019 के चुनाव में कांग्रेस अकेले ही चुनाव लड़ी थी. कांग्रेस यूपी से 1 सीट रायबरेली की ही निकाल पाई थी, जबकि राहुल गांधी की अमेठी सीट भी हाथ से निकल गयी थी.

Latest News

Fatehpur News: भूमि पूजन में हेलीकॉप्टर से होगी पुष्पवर्षा, 9 घंटे रूट रहेगा डायवर्जन ! दैतापति की उपस्थिति में वीरेंद्र पांडेय ने खोदी नींव Fatehpur News: भूमि पूजन में हेलीकॉप्टर से होगी पुष्पवर्षा, 9 घंटे रूट रहेगा डायवर्जन ! दैतापति की उपस्थिति में वीरेंद्र पांडेय ने खोदी नींव
उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में श्री जगन्नाथ मंदिर के भूमि पूजन समारोह को लेकर दो नवंबर को बड़ा धार्मिक...
Fatehpur News: फतेहपुर में पुलिस और बदमाशों की आमने-सामने मुठभेड़ ! लूटकांड के तीन आरोपी धराए, एक के पैर में लगी गोली
आज का राशिफल 01 नवंबर 2025: मेष से मीन तक सभी राशियों के लिए खास दिन, तुला पर बरसेगी लक्ष्मी कृपा, मकर को मिलेगी सफलता
फतेहपुर के अक्षय पटेल बने IAS: दूसरे प्रयास में यूपीएससी 2024 पास कर रचा इतिहास, जिले में खुशी की लहर
Fatehpur KBC News: फतेहपुर के स्टेशन मास्टर हिमांशु शेखर ने बढ़ाया जिले का मान, KBC में जीते 7.5 लाख रुपये
Aaj Ka Sone Chandi Ka Bhav 31 October 2025: सोना-चांदी आज कितना हुआ धड़ाम! जानिए गोल्ड-सिल्वर के रेट
Fatehpur News: फतेहपुर में बेटों की गवाही से पिता को सजा ! जानिए कोर्ट का ये फैसला क्यों बना है चर्चा का विषय

Follow Us