डीएम आञ्जनेय की शानदार पहल..आज बेटियों के हाँथ रामपुर.!
योगी सरकार द्वारा पूरे प्रदेश में शुरू किए गए मिशन शक्ति अभियान के क्रम में गुरुवार का दिन रामपुर जनपद के लिए ख़ास है..डीएम आञ्जनेय के शानदार पहल की पूरे प्रदेश में चर्चा हो रही है..पढ़ें पूरी खबर युगान्तर प्रवाह पर..
रामपुर:लड़कियों को समाज में आगे बढ़ाने के उद्देश्य से प्रदेश में शुरू हुआ मिशन शक्ति अभियान कुछ जिलों में बहुत ही प्रभावकारी रूप से चलाया जा रहा है।ऐसा ही एक जिला रामपुर है।जहाँ डीएम आञ्जनेय सिंह के नेतृत्व में रामपुर नित नए आयाम हासिल कर अन्य जिलों के लिए नजीर बन रहा है।Rampur news
गुरुवार का दिन जनपद के लिए बेहद खास रहा है।ज़िले के सारे महत्वपूर्ण प्रशासनिक पदों पर ज़िले की होनहार बेटियों की ताजपोशी हुई है।डीएम आञ्जनेय की इस शानदार पहल की हर ओर सराहना हो रही है।Misson shakti rampur
जानकारी के अनुसार मिशन शक्ति अभियान के तहत डीएम आञ्जनेय कुमार ने गुरुवार को दो घण्टे के लिए डीएम, एसपी, सीडीओ समेत ज़िले के 65 महत्वपूर्ण प्रशासनिक पदों की कमान जिले की होनहार बेटियों के हाँथो में दी है।Dm anjuney singh
डीएम के पद पर ज़िले की इंटरमीडिएट टॉपर इकरा बी, एसपी के पद पर हाईस्कूल टॉपर प्रियांशी सागर, सीडीओ के रूप के शौर्या की नियुक्त किया गया है।
इन पदों पर नियुक्त हुई बेटियों को गुरुवार सुबह उनके घर से सरकारी गाड़ियां उनके सम्बंधित कार्यालय लेकर पहुँचीं, वहाँ मौजूद अधिकारियों ने स्वागत करते हुए इन्हें उनकी सीटों पर बैठाया।ias aunjuney kumar singh
डीएम आञ्जनेय ने बताया कि इन दो घण्टों तक प्रशासनिक पदों पर बैठी हुई बेटियां ही काम काज सम्भाल रही है।कार्यालयों में आने वाले फरियादियों की शिकायतों का निस्तारण भी यही बेटियां करेंगी।इनको गाइड करने के लिए अधिकारी उनके साथ मौजूद रहे।