Please enable JavaScript to support our website by allowing ads.

ADVERTISEMENT

Ayodhya News In Hindi: कानपुर से अयोध्या रामलला के दर्शन करने गए 3 छात्रों की सरयू में डूबने से हुई मौत ! परिजनों में मचा कोहराम

Ayodhya News Today

कानपुर से अयोध्या रामलला के दर्शन करने गए 6 दोस्तों में तीन की सरयू नदी (Saryu River) में डूबने से मौत हो गई. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने रेस्क्यू करते हुए तीनों के शवों को बाहर निकाल लिया है साथ में कानपुर में उनके परिजनों को सूचना भी दे दी गई जिसके बाद परिजन अयोध्या के लिए रवाना हो गए है.

Ayodhya News In Hindi: कानपुर से अयोध्या रामलला के दर्शन करने गए 3 छात्रों की सरयू में डूबने से हुई मौत ! परिजनों में मचा कोहराम
सरयू में डूबने से छात्रों की मौत, image credit original source
ADVERTISEMENT

रामलला के दर्शन करने गए 3 छात्रों की सरयू में डूबने से हुई मौत

कानपुर (Kanpur) के बर्रा इलाके (Barra) के रहने वाले 6 दोस्त अयोध्या (Ayodhya) रामलला के दर्शन (Visit Ram Lala) करने गए थे. प्लान के मुताबिक सभी दोस्त शनिवार की सुबह कानपुर से अयोध्या के लिए रवाना हुए थे." अयोध्या पहुंचने के बाद शहर से कुछ दूरी पर एक धर्मशाला में कमरा लिया रात भर आराम करने के बाद रविवार की सुबह रामलला के दर्शन करने से पहले सभी ने रणनीति बनाते हुए सरयू घाट पर स्नान करने के लिए पहुंच गए.

स्नान करने के दौरान एक दोस्त डूबने लगा उसे बचाने के लिए दूसरा दोस्त भी गंगा में कूदा वह भी डूबने लगा तो उसे बचाने के लिए तीसरा भी नदी में उतर गया, अब तीनों ही सरयू की बीच धारा में फंस गए बाकी दोस्त भी गंगा में कूदने लगे लेकिन वहां मौजूद लोगों ने उन्हें ऐसा करने से रोक लिया उनकी चीख-पुकार सुनकर वहां मौजूद लोगों ने सरयू में डूब चुके तीनों दोस्तों के शव को बाहर निकाल कर इसकी सूचना पुलिस को दी मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों को पास के अस्पताल में जाकर भर्ती करवाया जहां डॉक्टरों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया.

ayodhya_saryu_river_news
सरयू नदी, image credit original source

मौत की खबर मिलते ही परिजनों में मचा कोहराम

जानकारी के मुताबिक कानपुर के रहने वाले 6 दोस्त अमन, हर्षित अवस्थी, प्रियांशु सिंह, रवि मिश्रा, तनिष्क और कृष्णा यह सभी छात्र शहर के दक्षिण बर्रा इलाके के रहने वाले है. बाकी दोस्तों ने बताया कि रवि इससे पहले भी अयोध्या जा चुका है इसलिए उसे वहां की चप्पे चप्पे की जानकारी थी. इसी के चलते नदी में सबसे पहले उसी ने छलांग लगाई, लेकिन उसे गहराई का अंदाजा नहीं हुआ जिससे वह डूबने लगा उसे डूबता हुआ देख हर्षित से रहा नहीं गया तो वह भी उसे बचाने के लिए नदी में कूद गया लेकिन वह भी डूबने लगा तो उसे बचाने के लिए उनका तीसरा दोस्त प्रियांशु भी नदी में उतर गया इस बीच उन तीनों की चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग भी इकट्ठा हो गए. अपने तीन दोस्तों को बचाने के लिए बाकी तीनों दोस्त भी नदी में कूदने लगे लेकिन वहां मौजूद लोगों ने उन्हें रोक लिया.

गलती से स्नान करने पहुँच गए थे शमशान घाट

घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने तीनों छात्रों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज कर उनके परिजनों को सूचना कर दी है. मौत की सूचना मिलते ही छात्रों के परिजनों में कोहराम मच गया परिजनों ने बताया कि यह सभी बच्चे बचपन के दोस्त थे स्कूल कोचिंग और घूमना फिरना सब साथ ही करते थे इसलिए अयोध्या भी साथ में जाने का प्लान बनाया था इसके बाद वह भी कानपुर से अयोध्या के लिए रवाना हो चुके हैं.

Read More: कानपुर DM Vs CMO विवाद: ऑडियो क्लिप, भगवा तौलिया और सियासी दबाव के बीच डॉ. हरिदत्त नेमी सस्पेंड ! सतीश महाना भी नहीं बचा सके

उधर बाकी बचे दोस्त काफी डरे और सहमे हुए हैं वही इस घटना के बाद प्रशासनिक अधिकारियों ने बताया कि कानपुर से 6 छात्र अयोध्या दर्शन करने आए थे लेकिन वह सभी सरयू के सामान्य घाट ना जाकर राम कथा पार्क के पास श्मशान घाट पर स्नान कर रहे थे यहीं पर यह हादसा हुआ है फिलहाल तीनों के शवों को मुर्दाघर में रखा गया है परिजनों के आने के बाद ही पोस्टमार्टम की प्रक्रिया शुरू की जाएगी. रविवार के दिन अयोध्या के सभी घाट पर हुए इस भयावह हादसे के बाद सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने इस घटना को लेकर दुख प्रकट किया है.

Read More: UP Mausam News: यूपी में इतने दिनों तक भारी बारिश का संकेत ! उत्तर भारत में IMD एलर्ट, चल सकतीं हैं तेज हवाएं

ADVERTISEMENT

युगान्तर प्रवाह एक निष्पक्ष पत्रकारिता का संस्थान है इसे बचाए रखने के लिए हमारा सहयोग करें। पेमेंट करने के लिए वेबसाइट में दी गई यूपीआई आईडी को कॉपी करें।

Latest News

Gold Silver Price Today: आज सोने की कीमतों में हुआ उछाल ! चांदी फिसली, जानिए ताज़ा भाव Gold Silver Price Today: आज सोने की कीमतों में हुआ उछाल ! चांदी फिसली, जानिए ताज़ा भाव
9 जुलाई 2025 को सोने की कीमतों में फिर से तेजी दर्ज की गई है जबकि चांदी की दरों में...
Uttar Pradesh: यूपी में अब कैबिनेट मंत्री की नहीं सुनते अधिकारी ! योगी को पत्र लिख नंदी ने खोली पोल, सरकारी फाइलें हुईं गुमशुदा
आज का राशिफल 9 जुलाई 2025: मिथुन को मिलेगा धन लाभ, सिंह को संभालने होंगे रिश्ते
UPPCL Strike Today: बिजली कर्मियों की देशव्यापी हड़ताल ! निजीकरण के विरोध में उठेंगी 27 लाख आवाजें
Who Is Bhagwant Rai Khichi: कौन थे राजा भगवंतराय खींची जिन्हें आदिशक्ति का वरदान था ! अंतिम राजा विशेंद्र पाल सिंह जूदेव का निधन
आज का राशिफल 8 जुलाई 2025: मेहनत का मिलेगा फल, इन राशियों की चमकेगी किस्मत
Fatehpur News: फतेहपुर में नकली नोटों के साथ तीन गिरफ्तार ! गोरखधंधे को अंजाम दे रहे थे आरोपी, धरे गए

Follow Us