Who Is IPS Vijay Kumar UPDGP: कौन हैं आईपीएस विजय कुमार जिन्हें यूपी का नया कार्यवाहक डीजीपी बनाया गया है,जाने उनके बारे में
IPS Vijay Kumar को उत्तर प्रदेश का नया कार्यवाहक डीजीपी बनाया गया है. योगी सरकार ने इसकी जानकारी दी है. अभी तक यूपी के कार्यवाहक DGP IPS RK Vishwakrma रहें हैं जिनका कार्यकाल आज समाप्त हो रहा है.

हाईलाइट्स
- उत्तर प्रदेश में IPS Vijay Kumar बने नए कार्यवाहक डीजीपी
- यूपी के डीजीपी रहे आईपीएस आरके विश्वकर्मा हो गए सेवानिवृत, प्रदेश को मई 2022 के बाद मिले तीसरे कार्य
- 1988 बैच के आईपीएस विजय कुमार बने प्रदेश के नए कार्यवाहक डीजीपी
Who Is IPS Vijay Kumar UPDGP: यूपी की योगी सरकार ने तीसरी बार उत्तर प्रदेश में कार्यवाहक डायरेक्टर जनरल ऑफ पुलिस यानी की डीजीपी की नियुक्ति करते हुए IPS Vijay Kumar को प्रदेश का नया कार्यवाहक डीजीपी बनाया है. बुधवार को योगी सरकार ने इसकी आधिकारिक घोषणा की है. अब कार्यवाहक डीजीपी का कार्यभार संभाल रहे IPS RK Vishwakrma सेवानिवृत हो गए हैं
जाने यूपी के नए कार्यवाहक डीजीपी विजय कुमार के बारे में (Who is IPS Vijay Kumar UPDGP)
यूपी में लगातार चल रही अटकलों के बाद आखिरकार आईपीएस विजय कुमार पर प्रदेश सरकार ने मोहर लगाते हुए उन्हें नया कार्यवाहक डीजीपी बना दिया है. मई 2022 के बाद तीसरी बार सूबे को कार्यवाहक डीजीपी से संतुष्टि करनी पड़ेगी. 1988 बैच के सीनियर आईपीएस अधिकारी विजय कुमार वर्तमान में डीजी विजलेंस, डीजी सीबीसीआईडी के पद कार्यरत हैं जिन्हें यूपी के नए कार्यवाहक डीजीपी का अतिरिक्त कार्यभार दिया गया है. विजय कुमार को एक तेज तर्रार आईपीएस अधिकारी माना जाता है. जनवरी 2024 में इनका भी रिटायरमेंट होना है.
अखिलेश यादव ने सरकार पर उठाए सवाल (Akhilesh Yadav UPDGP BJP Govt)
यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने प्रदेश की सरकार पर कटाक्ष करते हुए कहा कि - "उप्र के डीजीपी 31.05.2023 को सेवानिवृत हो रहे हैं. इस बार क्या फिर से भाजपा सरकार अपनी मनमानी करने के लिए बिना उत्तरदायित्व व जवाबदेही वाला कार्यवाहक डीजीपी उप्र को देगी या कह देगी, इस पद के लिए कोई भी उपयुक्त पात्र नहीं मिला. ऐसे लगता है यूपी में शासन-प्रशासन, दोनों ज़िम्मेदारी से भाग रहे हैं."