UPSRTC: यूपी में 8वीं पास युवाओं के लिए बंपर भर्ती ! इतने हज़ार होगी सैलरी, जानिए आवेदन की अंतिम डेट
UP News In Hindi
उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के रोडवेज में 8वीं पास युवाओं के लिए शानदार नौकरी का मौका आया है. लखनऊ (Lucknow) में 28 जुलाई को आयोजित रोजगार मेले में संविदा चालकों की भर्ती होगी. 95 पदों के लिए चयनित अभ्यर्थियों को हर महीने 14 से 17 हजार रुपये तक वेतन मिलेगा.

UP Roadways Driver Bharti 2025: अगर आपने सिर्फ 8वीं तक पढ़ाई की है और वाहन चलाने का अनुभव रखते हैं, तो आपके लिए यूपी रोडवेज विभाग में नौकरी का शानदार मौका है. लखनऊ (Lucknow) क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय में 28 जुलाई को एक दिवसीय रोजगार मेले (Rojgar Mela In UP) का आयोजन किया जा रहा है, जहां संविदा चालक के 95 पदों पर भर्ती की जाएगी. चयनित अभ्यर्थियों को हर महीने 14 से 17 हजार रुपये सैलरी मिलेगी.
8वीं पास युवाओं के लिए निकली भर्ती, 28 जुलाई को मेला
लखनऊ में 28 जुलाई को एक विशेष रोजगार मेले का आयोजन किया जाएगा. यह मेला क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय और यूपी परिवहन निगम के संयुक्त प्रयास से आयोजित हो रहा है. इसमें 8वीं पास उम्मीदवार जो वाहन चलाने में दक्ष हैं.
वे संविदा चालक पद के लिए आवेदन कर सकते हैं. कुल 95 पदों के लिए अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा. यह अवसर विशेष रूप से उन युवाओं के लिए है, जिनके पास उच्च शिक्षा नहीं है लेकिन उनके पास ड्राइविंग का प्रमाणिक अनुभव है.
चयनित चालकों को मिलेगा 14 से 17 हजार वेतन
संविदा के आधार पर नौकरी मिलने के बावजूद वेतन काफी प्रतिस्पर्धी है, जो इस क्षेत्र में काम करने वाले लोगों के लिए आर्थिक रूप से फायदेमंद साबित हो सकता है.
क्या होनी चाहिए योग्यता और आयु सीमा
इस पद के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार की न्यूनतम शैक्षिक योग्यता 8वीं पास होनी चाहिए. इसके साथ ही उम्मीदवार के पास दो साल पुराना हैवी ड्राइविंग लाइसेंस होना जरूरी है. आयु सीमा की बात करें तो उम्मीदवार की आयु कम से कम 23 वर्ष 6 माह होनी चाहिए. ये शर्तें इसलिए रखी गई हैं ताकि अनुभवी और परिपक्व ड्राइवरों का चयन किया जा सके, जिससे सड़कों पर सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके.
कैसे करें आवेदन और क्या है प्रक्रिया
इस रोजगार मेले में शामिल होने के लिए अभ्यर्थियों को rojgaarsangam.up.gov.in पोर्टल पर पंजीकरण कर ऑनलाइन आवेदन करना होगा. जिनके पास पहले से पंजीकरण नहीं है, वे भी मेला स्थल पर सीधे जाकर अपनी सीवी और शैक्षिक प्रमाण-पत्रों की मूल और छायाप्रति के साथ आवेदन कर सकते हैं. आवेदकों को किसी प्रकार का शुल्क नहीं देना है. यह पूरी प्रक्रिया पूरी तरह निशुल्क है.
निशुल्क है प्रक्रिया, कोई मार्ग व्यय भी देय नहीं
इस रोजगार मेले की सबसे खास बात यह है कि इसमें भाग लेने के लिए उम्मीदवारों से किसी भी स्तर पर कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा. न ही आने-जाने का कोई मार्ग व्यय दिया जाएगा.
यह पूरी प्रक्रिया मुफ्त है और पारदर्शी तरीके से की जाएगी. अगर किसी अभ्यर्थी को पोर्टल पर पंजीकरण या अन्य किसी प्रक्रिया में समस्या आती है, तो वह टोल फ्री नंबर 155330 पर संपर्क कर सकता है.