Please enable JavaScript to support our website by allowing ads.

ADVERTISEMENT

UPSRTC: यूपी में 8वीं पास युवाओं के लिए बंपर भर्ती ! इतने हज़ार होगी सैलरी, जानिए आवेदन की अंतिम डेट

UP News In Hindi

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के रोडवेज में 8वीं पास युवाओं के लिए शानदार नौकरी का मौका आया है. लखनऊ (Lucknow) में 28 जुलाई को आयोजित रोजगार मेले में संविदा चालकों की भर्ती होगी. 95 पदों के लिए चयनित अभ्यर्थियों को हर महीने 14 से 17 हजार रुपये तक वेतन मिलेगा.

UPSRTC: यूपी में 8वीं पास युवाओं के लिए बंपर भर्ती ! इतने हज़ार होगी सैलरी, जानिए आवेदन की अंतिम डेट
यूपी में 8वीं पास के लिए भर्ती जल्द करें आवेदन (प्रतीकात्मक फोटो): Image Credit Original Source
ADVERTISEMENT

UP Roadways Driver Bharti 2025: अगर आपने सिर्फ 8वीं तक पढ़ाई की है और वाहन चलाने का अनुभव रखते हैं, तो आपके लिए यूपी रोडवेज विभाग में नौकरी का शानदार मौका है. लखनऊ (Lucknow) क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय में 28 जुलाई को एक दिवसीय रोजगार मेले (Rojgar Mela In UP) का आयोजन किया जा रहा है, जहां संविदा चालक के 95 पदों पर भर्ती की जाएगी. चयनित अभ्यर्थियों को हर महीने 14 से 17 हजार रुपये सैलरी मिलेगी.

8वीं पास युवाओं के लिए निकली भर्ती, 28 जुलाई को मेला

लखनऊ में 28 जुलाई को एक विशेष रोजगार मेले का आयोजन किया जाएगा. यह मेला क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय और यूपी परिवहन निगम के संयुक्त प्रयास से आयोजित हो रहा है. इसमें 8वीं पास उम्मीदवार जो वाहन चलाने में दक्ष हैं.

वे संविदा चालक पद के लिए आवेदन कर सकते हैं. कुल 95 पदों के लिए अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा. यह अवसर विशेष रूप से उन युवाओं के लिए है, जिनके पास उच्च शिक्षा नहीं है लेकिन उनके पास ड्राइविंग का प्रमाणिक अनुभव है.

चयनित चालकों को मिलेगा 14 से 17 हजार वेतन 

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस भर्ती प्रक्रिया में चयनित होने वाले संविदा चालकों को प्रति माह 14,000 से 17,000 रुपये का वेतन मिलेगा. जिला सेवायोजन अधिकारी प्रज्ञा त्रिपाठी के अनुसार, यह पहल युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने और रोजगार देने के लिए की गई है.

Read More: UP Fatehpur News: फतेहपुर में टोल घोटाला ! बिना पर्ची ओवरलोड ट्रकों से करोड़ों की कमाई, जांच में खुली पोल, दर्ज हुआ मुकदमा 

संविदा के आधार पर नौकरी मिलने के बावजूद वेतन काफी प्रतिस्पर्धी है, जो इस क्षेत्र में काम करने वाले लोगों के लिए आर्थिक रूप से फायदेमंद साबित हो सकता है.

Read More: यूपी के इस जिले में कांवड़ यात्रा को लेकर शुरू हुआ रूट डायवर्जन ! इस तारीख तक हो सकती है परेशानी

क्या होनी चाहिए योग्यता और आयु सीमा

इस पद के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार की न्यूनतम शैक्षिक योग्यता 8वीं पास होनी चाहिए. इसके साथ ही उम्मीदवार के पास दो साल पुराना हैवी ड्राइविंग लाइसेंस होना जरूरी है. आयु सीमा की बात करें तो उम्मीदवार की आयु कम से कम 23 वर्ष 6 माह होनी चाहिए. ये शर्तें इसलिए रखी गई हैं ताकि अनुभवी और परिपक्व ड्राइवरों का चयन किया जा सके, जिससे सड़कों पर सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके.

Read More: Fatehpur News: फतेहपुर में नकली नोटों के साथ तीन गिरफ्तार ! गोरखधंधे को अंजाम दे रहे थे आरोपी, धरे गए

कैसे करें आवेदन और क्या है प्रक्रिया

इस रोजगार मेले में शामिल होने के लिए अभ्यर्थियों को rojgaarsangam.up.gov.in पोर्टल पर पंजीकरण कर ऑनलाइन आवेदन करना होगा. जिनके पास पहले से पंजीकरण नहीं है, वे भी मेला स्थल पर सीधे जाकर अपनी सीवी और शैक्षिक प्रमाण-पत्रों की मूल और छायाप्रति के साथ आवेदन कर सकते हैं. आवेदकों को किसी प्रकार का शुल्क नहीं देना है. यह पूरी प्रक्रिया पूरी तरह निशुल्क है.

निशुल्क है प्रक्रिया, कोई मार्ग व्यय भी देय नहीं

इस रोजगार मेले की सबसे खास बात यह है कि इसमें भाग लेने के लिए उम्मीदवारों से किसी भी स्तर पर कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा. न ही आने-जाने का कोई मार्ग व्यय दिया जाएगा.

यह पूरी प्रक्रिया मुफ्त है और पारदर्शी तरीके से की जाएगी. अगर किसी अभ्यर्थी को पोर्टल पर पंजीकरण या अन्य किसी प्रक्रिया में समस्या आती है, तो वह टोल फ्री नंबर 155330 पर संपर्क कर सकता है.

ADVERTISEMENT

युगान्तर प्रवाह एक निष्पक्ष पत्रकारिता का संस्थान है इसे बचाए रखने के लिए हमारा सहयोग करें। पेमेंट करने के लिए वेबसाइट में दी गई यूपीआई आईडी को कॉपी करें।

Latest News

Kanpur Dehat News: कानपुर में अपनी ही पुलिस के खिलाफ धरने पर बैठीं राज्यमंत्री ! वारसी की दो टूक रस्सी लाओ यहीं फांसी पर लटकता हूं  Kanpur Dehat News: कानपुर में अपनी ही पुलिस के खिलाफ धरने पर बैठीं राज्यमंत्री ! वारसी की दो टूक रस्सी लाओ यहीं फांसी पर लटकता हूं 
कानपुर देहात के अकबरपुर थाने में राज्यमंत्री प्रतिभा शुक्ला ने खुद अपनी पुलिस व्यवस्था के खिलाफ मोर्चा खोल दिया. उन्होंने...
Aaj Ka Rashifal: इस राशियों के जातकों को तरक्की का संकेत ! कुछ को रहना होगा सर्तक, जानिए आज का राशिफल
IAS Transfer In UP: यूपी में 19 IAS अधिकारियों का तबादला ! इशिता किशोर बरेली, स्मृति मिश्रा बिजनौर, स्वाति शर्मा को आगरा की जिम्मेदारी
UP Fatehpur News: फतेहपुर की SDM सस्पेंड ! तहसीलदार को अभयदान, बरमतपुर प्रकरण को लेकर शासन की कार्रवाई
Fatehpur News: फतेहपुर की बारातशाला में भ्रष्टाचार की नींव ! बंदरबाट करने में लगे अधिकारी ठेकेदार, भड़के ग्रामीण
Gudiya Kab Hai 2025: गुड़िया का पर्व कब है? Nag Panchami से क्यों जुड़ा है इसका महत्व ! जानिए प्राचीन कथा
Gudiya kab hai 2025: गुड़िया कब है? नागपंचमी के दिन क्यों पीटी जाती हैं गुड़िया

Follow Us