UP PCS Transfer News: यूपी में प्रशासनिक फेरबदल,18 पीसीएस अधिकारियों के तबादले ! गाजियाबाद से लेकर चित्रकूट तक बदले अफसर
Lucknow News In Hindi
उत्तर प्रदेश शासन ने रविवार को 18 पीसीएस (PCS) अधिकारियों के तबादले किए हैं. गाजियाबाद, लखनऊ, प्रयागराज, बरेली, चित्रकूट समेत कई जिलों में नए अपर जिलाधिकारी, नगर मजिस्ट्रेट और मंडी परिषद के उप निदेशक तैनात किए गए हैं. देखिए पूरी लिस्ट

UP PCS Transfer News: उत्तर प्रदेश में रविवार को एक बार फिर बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया गया है. शासन ने 18 पीसीएस अधिकारियों के तबादले कर दिए हैं. यह तबादले नगर निकायों, मंडी परिषदों और विकास प्राधिकरणों के प्रशासनिक संचालन को दुरुस्त करने की दिशा में अहम माने जा रहे हैं. कई प्रमुख जिलों में अपर जिलाधिकारी, नगर मजिस्ट्रेट और सचिव स्तर के अधिकारियों को इधर से उधर किया गया है.
गंभीर सिंह गाजियाबाद से आजमगढ़, अम्बरीश बिंद को बरेली
गाजियाबाद के अपर जिलाधिकारी (नगर) गंभीर सिंह को अब आजमगढ़ का अपर जिलाधिकारी नियुक्त किया गया है. वहीं प्रयागराज नगर निगम में अपर नगर आयुक्त के पद पर कार्यरत अम्बरीश कुमार बिंद को बरेली नगर निगम का नगर मजिस्ट्रेट बनाया गया है. इन दोनों अधिकारियों को उनकी दक्षता और अनुशासन के लिए जाना जाता है, जिससे संबंधित जिलों में बेहतर प्रशासनिक बदलाव की उम्मीद जताई जा रही है.
हनुमान प्रसाद लखनऊ से रामपुर, लखनऊ पहुंचे योगेंद्र
लखनऊ में अपर जिलाधिकारी (न्यायिक) के पद पर तैनात रहे हनुमान प्रसाद को अब रामपुर का अपर जिलाधिकारी बनाया गया है. वहीं योगेंद्र कुमार को लखनऊ मंडी परिषद का उप निदेशक नियुक्त किया गया है. ये दोनों नियुक्तियां लखनऊ और रामपुर की प्रशासनिक जरूरतों को ध्यान में रखकर की गई हैं, जहां लंबे समय से कार्य कुशल अधिकारियों की आवश्यकता महसूस की जा रही थी.
प्रयागराज और वाराणसी को मिले नए अपर नगर आयुक्त
राजीव कुमार शुक्ला को प्रयागराज नगर निगम में अपर नगर आयुक्त और सुभाष सिंह को वाराणसी नगर निगम में इसी पद पर तैनाती दी गई है. वहीं राजधानी लखनऊ को राजेश कुमार गुप्ता के रूप में नया अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) मिला है. लखनऊ जैसे बड़े शहर में यह बदलाव विशेष महत्व रखता है, जहां प्रशासनिक समन्वय और सेवाओं की निगरानी अत्यंत आवश्यक है.
प्राधिकरणों में भी बदलाव: अयोध्या, बरेली को मिले नए सचिव
शासन ने अयोध्या और बरेली के विकास प्राधिकरणों में भी सचिव स्तर के अधिकारियों की नियुक्ति की है. हेम सिंह को अयोध्या विकास प्राधिकरण का सचिव और वंदिता श्रीवास्तव को बरेली विकास प्राधिकरण का सचिव नियुक्त किया गया है. दोनों अधिकारी विकास कार्यों और प्रोजेक्ट मॉनिटरिंग में दक्ष माने जाते हैं, जिससे इन शहरों में तेज़ गति से कार्यों के क्रियान्वयन की संभावना बढ़ गई है.
चित्रकूट, बलिया, शामली, बागपत और लखनऊ में नई जिम्मेदारियां
स्वप्निल कुमार यादव को चित्रकूट के लिए 'नमामि गंगे एवं ग्रामीण जलापूर्ति' के अंतर्गत अपर जिलाधिकारी नियुक्त किया गया है, जबकि बलिया में इसी पद पर राजित राम गुप्ता की तैनाती हुई है. सत्येंद्र सिंह को शामली का अपर जिलाधिकारी और पंकज कुमार श्रीवास्तव को बागपत का एडीएम (न्यायिक) बनाया गया है. इसके साथ ही लखनऊ नगर निगम को नम्रता सिंह के रूप में नई अपर नगर आयुक्त और रोशनी यादव को अपर जिलाधिकारी (न्यायिक) के पद पर नियुक्त किया गया है.