Lucknow Crime In Hindi: शिक्षा देने के नाम पर मौलवी ने 8 साल की मासूम के साथ की दरिंदगी ! आरोपी मौलाना व साथ देने वाली मां भी गिरफ्तार
Lucknow Crime In Hindi
लखनऊ (Lucknow) से एक बेहद चौका देने वाला मामला सामने आया है. जहाँ एक मदरसे के मौलवी (Allegations against madrassa cleric) पर 8 साल की बच्ची के साथ रेप (Raped) करने का आरोप है. पीड़ित पिता ने आरोपी मौलवी समेत बच्ची की माँ के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है. बताया जा रहा इस मामले में मां भी मौलवी का साथ दे रही थी. जिसके आधार पर पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है.

मदरसे के मौलवी ने मासूम के साथ की हैवानियत
यह बेहद चौका देने वाला मामला राजधानी लखनऊ के मलिहाबाद इलाके का बताया जा रहा है, जहां पर एक व्यक्ति ओमान में रहकर नौकरी करता है उसके परिवार में पत्नी और पांच बच्चे हैं. बच्चों की अच्छी परवरिश और पढ़ाई लिखाई के लिए पिता समय-समय पर विदेश से पैसे भी भेजता था, ऐसे में बच्ची को अच्छी तालीम देने के उद्देश्य से मदरसे के मौलवी आब्दीन को ट्यूशन लेने के लिए घर बुलाया गया.
इस दौरान आरोपी ने कई बार मासूम के साथ घिनौनी हरकत को अंजाम दिया. साथ ही पीड़ित बच्ची को धमकाते हुए कहा कि यदि इस बारे में तुमने किसी से भी कुछ कहा तो तुम्हें जान से मार दूंगा.

मासूम को हॉस्टल भेजने का बनाया दबाव
कहीं उसकी पोल ना खुल जाए इसलिए उसने अच्छी शिक्षा का हवाला देते हुए बच्ची को हॉस्टल भेजने के लिए कहा, ओमान में नौकरी कर रहे पिता ने भी अपनी बच्ची के उज्जवल भविष्य के लिए उसे हॉस्टल भेजने के लिए तैयार हो गया.
पिता ने किया चौका देने वाला खुलासा
इस पूरे मामले में मासूम के पिता ने एक बेहद चौका देने वाली बात यह बताई कि जानकारी उसकी पत्नी को थी क्योंकि बच्ची ने अपनी मां से मौलवी की शिकायत भी की थी लेकिन मां ने उसकी बात नहीं मानी इसके बाद बच्ची काफी डर गई थी वही इस पूरे मामले पर पीड़ित पिता ने आरोप लगाते हुए कहा कि इस पूरी घटना में आरोपी मौलवी के साथ-साथ उसका भाई अरशद भी बच्ची के साथ दुष्कर्म करता था पीड़ित पिता की शिकायत के आधार पर आरोपी मां और मौलवी को गिरफ्तार कर लिया गया है तो वहीं बच्ची के पिता को धमकी देने के आरोप में अन्य चार लोगों के विरुद्ध भी कार्रवाई व जांच की जा रही है.