UP:निजी मेडिकल कॉलेजों में फ़ीस को लेकर सरकार ने लिया यह बड़ा फ़ैसला..!
उत्तर प्रदेश सरकार एक बार फ़िर निजी मेडिकल कॉलेजों में ली जाने वाली फीस का निर्धारण करेगी..पढ़े पूरी खबर युगान्तर प्रवाह पर।
लखनऊ:सरकार मेडिकल कॉलेजों में छात्रों से ली जाने वाली फीस का निर्धारण एक बार फ़िर से करने जा रही है।इस बार शैक्षणिक शुल्क के साथ साथ हर तरह के शुल्क का निर्धारण सरकार करेगी।इसके लिए सरकार ने एक कमेटी बनाने का निर्णय लिया है। (up praivet medical college)
ये भी पढ़े-आध्यात्मिक गुरु स्वामी दीपांकर को मिली धमकी..सुरक्षा दिए जाने की मांग..!
मेडिकल कालेजों के जुलाई से शुरू होने वाले नए सत्र में प्रवेश लेने वाले एमबीबीएस छात्रों की फीस प्रदेश सरकार ही तय करेगी।
ये भी पढ़े-क्रिकेट:कोहली को पछाड़ रोहित शर्मा ने दर्ज किया अपने नाम यह रिकॉर्ड..!
इस बार शैक्षणिक शुल्क, हॉस्टल फीस, सिक्योरिटी की रकम, लैबोरेट्री फीस समेत सभी प्रकार के शुल्क का निर्धारिण चिकित्सा शिक्षा विभाग करेगा। विभाग ने पहले ही नई दिल्ली की केपीएमजी कन्सलटेंट एजेन्सी को फीस निर्धारण पर अपनी रिपोर्ट देने का जिम्मा दे दिया था।
आपको बता दे कि अब तक निजी मेडिकल कॉलेज शैक्षणिक फीस तो सरकार द्वारा तय नियमों के अनुसार लेते थे।लेकिन हॉस्टल फीस, लाइब्रेरी फीस आदि पर मनमाना पैसा वसूलते थे।