Kanpur News : तेज आंधी से भरभरा कर ढही टेनरी की दीवार, 5 घायल
On
कानपुर में तेज आंधी के चलते टेनरी की दीवार ढह गई जिसमें काम कर रहे 5 मजदूर दीवार की चपेट में आ गए आनन फानन में लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी जहां सभी को मलबे से घायल अवस्था मे निकालकर अस्पताल ले जाया गया जिसमें एक की हालत गम्भीर बताई जा रही है.
हाईलाइट्स
- कानपुर में तेज आंधी के चलते टेनरी की दीवार ढही
- दीवार की चपेट में आये 5 मजदूर, गम्भीर रूप से घायल
- 1 की हालत गम्भीर ,बाकी का चल रहा इलाज
Tannery wall collapses in Kanpur 4 injured : कानपुर के जाजमऊ क्षेत्र टेनरी से पटा हुआ है,रविवार को आई तेज आंधी से बुढ़िया घाट स्थित एक टेनरी की दीवार अचानक ढह गई,जिसमे काम कर रहे 4 मजदूर दीवार की चपेट में आ गए और मलबे में दब गए जिन्हें रेस्क्यू किया गया और अस्पताल पहुंचाया गया.

जाजमऊ थाना क्षेत्र के बुढ़िया घाट स्थित अलरेबर टेनरी की दीवार तेज आंधी के चलते भरभरा के ढह गई वही जिस समय दिवार ढही उसी समय वहां 5 मजदूर काम कर रहे थे और वे सब दीवार की चपेट में आकर मलबे में दब गए, मलबे में दबने से मजदूरों में चीख पुकार मच गई आनन फानन में लोग मौके पर पहुंचे और घटना की सूचना पुलिस को दी जहाँ पुलिस की मदद से घायलों को मलबे से निकालकर अस्पताल पहुंचाया गया जिसमें एक मजदूर की हालत गम्भीर देखते हुए उसे हैलट रिफर कर दिया है.
Related Posts
Latest News
11 Jan 2026 11:18:23
Makar Sankranti 2026 को ज्योतिष और शास्त्रों में अत्यंत फलदायी माना गया है. इस दिन तिल से जुड़े दान और...
