Please enable JavaScript to support our website by allowing ads.

Kanpur IIT Cancer Device Video: कानपुर आईआईटी ने बनाई गज़ब की कैंसर डिवाइस ! Oral Cancer का लगेगा मिनटों में पता

Kanpur IIT Cancer Device Video: कानपुर आईआईटी ने बनाई गज़ब की कैंसर डिवाइस ! Oral Cancer का लगेगा मिनटों में पता
Kanpur IIT Oral Cancer Device : Image Video Credit Original Source

Kanpur IIT News In Hindi

कैंसर (Cancer) एक लाइलाज बीमारी (Incurable disease) है ऐसे में यदि शुरुआती लक्षणों (Symptoms) में ही इसका पता लगाया जा सके तो इस बीमारी से बड़े ही आसानी से बचा जा सकता है, लेकिन अफसोस इस बीमारी के लक्षण शुरुआत में मालूम नहीं पड़ने से अक्सर मरीज अपनी जिंदगी से हाथ धो बैठता है. अब विश्व विख्यात आईआईटी कानपुर (Kanpur Iit) के केमिकल इंजीनियरिंग विभाग के सीनियर प्रोफेसर जयंत कुमार सिंह (Professor Jayant Kumar Singh) और उनकी टीम द्वारा मुंह के कैंसर (Mouth Cancer) के लिए एक खास तरह की डिवाइस तैयार (Made Device) की गई है देखने में यह बिल्कुल इलेक्ट्रिक टूथब्रश के आकार (Shape Toothbrush) की डिवाइस है. जो मुंह के कैंसर का पता मिनटों में लगाने में कारगर होगी.

दुनिया भर में मुंह के कैंसर से काफी लोग है पीड़ित

आंकड़ों के मुताबिक दुनिया भर में हर साल मुंह के कैंसर (Mouth Cancer) की वजह से काफी लोग अपनी जान गंवा (Death) देते हैं इसका सबसे बड़ा कारण यह है कि कैंसर की बीमारी शुरुआत में पकड़ में नहीं आने की वजह से यह बीमारी अंदर ही अंदर पनपती रहती है और फिर एक समय बाद अपने आखिरी दौर में पहुंच जाती है उस समय डॉक्टर भी इसका इलाज करने में असफल साबित होते हैं लेकिन अब बहुत ही जल्द इस बीमारी को शुरुआती दौर में ही पकड़ा जा सकेगा.

दरअसल आईआईटी कानपुर (Kanpur Iit) द्वारा एक ऐसी डिवाइस ईजाद (Invented device) की गई है जो कुछ ही क्षणों में मुंह के कैंसर का पता (Confirmed Cancer symptoms) लगाएगी यही नहीं इस डिवाइस के जरिए यदि कोई व्यक्ति कैंसर से पीड़ित है तो उसका कैंसर किस स्टेज पर है यह भी बड़े आसानी से पता लगाया जा सकेगा.

device_oral_cancer_detection_in_minutes
इस डिवाइस के जरिये मिनटों में पता चल जाएगी बीमारी

टूथब्रश आकार की है ये डिवाइस

आईआईटी कानपुर के केमिकल इंजीनियरिंग विभाग के सीनियर प्रोफेसर जयंत कुमार सिंह (Jayant Kumar Singh) और उनकी टीम के द्वारा इस तरह की खास डिवाइस को तैयार किया गया है यह डिवाइस देखने में बिल्कुल टूथब्रश के आकार की है.

जिसे मुख परीक्षण का नाम दिया गया है प्रोफेसर का कहना है कि इस डिवाइस को तैयार करने में उन्हें 5 सालों का लंबा समय लगा है इस डिवाइस की सभी टेस्टिंग भी पूरी हो चुकी है कानपुर के कैंसर हॉस्पिटल के साथ-साथ कई बड़े अस्पतालों में इसका सफल परीक्षण भी किया गया है.

Read More: Fatehpur News: फतेहपुर पुलिस का गज़ब कारनामा ! एक लाख की बरामदगी दिखाकर डकार गए 15 लाख

डिवाइस की कीमत और इस्तेमाल में बेहद आसान

यह डिवाइस एक तरह से इलेक्ट्रिक टूथब्रश के आकार में बनाई गई है प्रोफेसर बताते हैं कि इस डिवाइस में कई कैमरे और एआई सेंसर लगे हुए हैं सर्वप्रथम इस डिवाइस को अपने मोबाइल से कनेक्ट किया जाता है, जो मुंह के अंदर हर एक कोने का फोटो क्लिक कर मोबाइल में सेंड करेगा फोटो को देखकर कुछ ही क्षणों में यह डिवाइस ओरल कैंसर से जुड़ी सारी जानकारी देगा इस डिवाइस की कीमत 50 हजार रुपए से लेकर एक लाख रुपए तक हो सकती है.

Read More: Fatehpur News: फतेहपुर में मकबरा मंदिर विवाद में 160 लोगों पर दर्ज हुआ मुकदमा ! तोड़ीं गईं थीं मजारें, पुलिस दे रही है दबिश

वही इस डिवाइस के जरिए तकरीबन 5 लाख परीक्षण किये जा सकेंगे. उन्होंने यह भी बताया कि यह डिवाइस चलाना बेहद आसान है जिसे डॉक्टर ही नहीं बल्कि मेडिकल स्टोर में मौजूद स्टाफ के द्वारा भी बड़े ही आसानी से चलाया जा सकेगा क्योंकि अभी तक कैंसर की जांच करवाने से लेकर रिपोर्ट आने तक काफी लम्बे समय का इंतजार करना पड़ता है साथ ही इन जांचों में काफी रुपए भी खर्च होते हैं लेकिन इस डिवाइस के आ जाने से परिणाम कुछ ही मिनट में आपके सामने होगा.

Read More: यूपी में फिर बदलेगा मौसम: इस तारीख़ तक भारी बारिश का अलर्ट, जानिए IMD के अनुसार क्या फिर सक्रिय हो रहा मानसून

3 महीनों के अंदर बाजार में किया जाएगा पेश

दरअसल ग्रामीण क्षेत्रों में अभी भी स्वास्थ्य सेवाएं शहर जैसी हाईटेक ना होने की वजह से वहां पर रहने वाले लोगों को इस तरह की तमाम समस्याएं जल्दी होती है ऐसे में इस डिवाइस को उन क्षेत्रों के मेडिकल स्टोर में इसे उपलब्ध कराया जा सकता है जिससे कि मरीज की जल्द से जल्द जांच हो सके उन्होंने यह भी बताया कि आईआईटी कानपुर की इस डिवाइस के प्रचार के लिए कई कंपनियों के साथ टाइ अप भी किया जा रहा है अगले तीन महीने के अंदर इस डिवाइस को बाजार में पेश किया जाएगा.

Latest News

फतेहपुर में डीएपी खाद की किल्लत: समितियों में खाली गोदाम, प्राइवेट दुकानों पर 1800 में हो रही खुलेआम बिक्री फतेहपुर में डीएपी खाद की किल्लत: समितियों में खाली गोदाम, प्राइवेट दुकानों पर 1800 में हो रही खुलेआम बिक्री
उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में डीएपी खाद की भारी किल्लत ने किसानों की चिंता बढ़ा दी है. जहां सरकारी...
Fatehpur News: पत्नी और चार बेटियों की मौत का दोषी कोर्ट परिसर से हुआ फरार, फतेहपुर में मचा हड़कंप, कई टीमें तलाश में जुटीं
Fatehpur News: पत्नी और चार बेटियों की मौत के 5 साल बाद पिता को सजा, छोटे भाई की गवाही बनी सबूत, थर्रा उठा था जनपद
आज का राशिफल 8 नवंबर 2025: मेष से मीन तक खुलने वाले हैं किस्मत के दरवाजे, जानिए किसे मिलेगा धन, प्रेम और सफलता का वरदान
Gold-Silver Price Today: चार दिन की गिरावट के बाद सोने-चांदी में तेजी, जानें 7 नवंबर 2025 के ताज़ा भाव
Fatehpur News: फतेहपुर में झोलाछाप के इंजेक्शन से महिला की मौत ! सपा नेता के अस्पताल पर फिर उठे सवाल
UP Fatehpur News: दलालों का अड्डा बना जिला अस्पताल ! सीएमएस की छापेमारी में 4 दलाल पुलिस हिरासत में

Follow Us