बड़ी उपलब्धि:फ़ोर्ब्स की सूची में IIT कानपुर के पाँच छात्रों का नाम शामिल..इतनी कम उम्र में कर डाले हैं ये काम..!
फ़ोर्ब्स ने अपनी सूची में आईआईटी कानपुर के पांच पूर्व छात्रों का नाम शामिल किया है..जो IIT कानपुर के साथ साथ पूरे भारत के लिए गर्व की बात है..पढ़े पूरी खबर युगान्तर प्रवाह पर।

डेस्क:फ़ोर्ब्स की सूची में नाम शामिल होना किसी के लिए भी बड़े गर्व की बात होती है।इस सूची में अपना नाम देखने की तमन्ना देश दुनियां का हर शख़्स रखता हैं।forbes list five students of iit kanpur
देश का प्रतिष्ठित तकनीकी शिक्षा संस्थान आईआईटी कानपुर हमेसा से अच्छी शिक्षा व्यवस्था के लिए चर्चित रहा है।यहाँ से पढ़े हुए कई छात्रों ने पूरी दुनियां में भारत का नाम रोशन किया है।
आपको बता दे कि 2014 बैच के मैटेरियल साइंस एंड इंजीनियरिंग के आदित्य प्रसाद, मैकेनिकल इंजीनियरिंग के गौरव कुमार व हर्ष पोखरना ने पासआउट होने के बाद एक कंपनी बनाई। 25 अगस्त 2017 को ओके क्रेडिट नाम से एप लांच किया। यह एप व्यवसाइयों और कारोबारियों के लिए तैयार किया गया, जिसमें बही खाता, कलम की जरूरत नहीं पड़ती है। इसको कारोबारियों और दुकानदारों ने हाथों हाथ लिया। इसे चलाना बेहद आसान है, दुकानदार के पास अलर्ट और ग्राहक के पास मैसेज आता है। अबतक 10 करोड़ से अधिक लोग इस एप को डाउनलोड कर चुके हैं।