कानपुर क्राइम न्यूज़ : बॉयफ्रेंड ने गर्लफ्रैंड के पिता के साथ किया कुछ ऐसा, जानकर हो जाएंगे हैरान
कानपुर में एक हैरतअंगेज मामला सामने आया है जहां एक प्रेमी ने प्रेमिका के पिता पर ही सीधा डाका डाल डाला जिसके बाद पिता ने इसकी शिकायत पुलिस से की है.
हाईलाइट्स
- कानपुर में बॉयफ्रेंड ने अपनी प्रेमिका के पिता को लगाया चूना
- पिता के मोबाइल से सिम बदलकर की ठगी
- पुलिस में आरोपित युवक को किया गिरफ्तार
Online fraud with girlfriend's father in kanpur : आपने सुना होगा कि प्रेमी अपनी प्रेमिका के लिए उतावलेपन में क्या कुछ नही करते लेकिन ये प्रेमी कुछ अलग ही निकला जिसने पहले दोस्ती बढ़ाकर लड़की से नजदीकियां बढ़ाई और फिर मौका पाकर लड़की के पिता की जेब पर हाथ साफ कर दिया.वही जब पिता को जब असलियत की जानकारी हुई तो वह देख दंग रह गया और इसकी शिकायत पुलिस से की.
पहले युवती से बढ़ाई नजदीकियां फिर किया ऐसा
दरअसल कानपुर के गोविंद नगर में विशाल नाम के शख्स ने अपनी प्रेमिका के पिता के साथ करीब 1 लाख 68 हज़ार रूपए चंपत कर ऑनलाइन ठगी कर दी, बताया जा रहा कि प्रेमी का गोविंदनगर क्षेत्र में एक रेस्तरां हैं जहां अक्सर क्षेत्र में रहने वाली युवती भी आया करती थी,
पहले युवक ने उससे फ्रेंडशिप बढाई और और धीरे धीरे युवक घर भी जाने लग गया, उसे पता था लड़की फ़ोन नही रखती है अपने पिता का ही मोबाइल प्रयोग करती है जहां युवक युवती के घर पहुंचा और कुछ खाने की फरमाइश की जब युवती अंदर गई तो मौका पाकर उसने लड़की के पिता का मोबाइल का सिम निकाल लिया और उस फोंन मे खराब सिम डाल दिया ,और घर से चला गया.
आरोपित युवक को किया गिरफ्तार
युवती के पिता ने जब अपना फोन चलाया तो न ही फोंन आ रहा न ही जा रहा था,जिसके बाद पिता आउटलेट सर्विस सेंटर पहुंचे जहाँ जानकारी हुई कि ये सिम तो खराब और बंद है जब पिता ने अपने नम्बर को दोबारा चालू दूसरे सिम के द्वारा कराया तो उसमें मेसेज देख दंग रह गए जहां उनके खाते से 1,68000 रुपये उड़ गए उन्हें समझ आया कि मेरे साथ साइबर ठगी हुई है तत्काल पिता थाने पहुंचे और साइबर सेल पर शिकायत दर्ज कराई जहां साइबर सेल की टीम ने जांच कर आरोपित विशाल को गिरफ़्तार कर आवश्यक कार्यवाही में जुट गई है.