Murder In Kanpur: हे भाई ये तूने क्या कर डाला ! छत पर सो रहे छोटे भाई की सिरफिरे बड़े भाई ने कर दी गो'ली मारकर ह'त्या
कानपुर में रिश्ते तार-तार हो गए यहां सिरफिरे बड़े भाई ने छत पर सो रहे छोटे भाई की गोली मारकर निर्मम हत्या कर दी और फरार हो गया. घटना की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. मौके पर डीसीपी दक्षिण समेत भारी पुलिस बल और फोरेंसिक टीम पहुंचकर छानबीन की और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए आरोपित की तलाश शुरू कर दी है.
हाईलाइट्स
- कानपुर में सनसनीखेज वारदात से हड़कम्प, छत पर सो रहे छोटे भाई को बड़े भाई ने गोली मारकर की हत्या
- घटना की सूचना पर डीसीपी दक्षिण समेत पुलिस बल ने शुरू की जांच
- आरोपित का अक्सर छोटे भाई से विवाद होता था, गिरफ्तारी में जुटी पुलिस
Young man sleeping on terrace shot dead in kanpur : उत्तर प्रदेश के कानपुर से बड़ा ही हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां पर रिश्ते शर्मसार हो गए. बड़ा भाई जिसे कहा जाता है कि वह हमेशा अपने छोटे भाई की हिफाजत के लिए उसके अंगरक्षक की तरह खड़ा रहता है. जब वही बड़ा भाई अपने छोटे भाई की हत्या कर दे तो इस रिश्ते का क्या मोल रह जाएगा. कुछ ऐसी ही घटना कानपुर के जूही क्षेत्र से आई है जो बहुत हैरान कर देने वाली है, इस घटना के बाद से इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है.
छत पर सो रहे भाई की सिरफिरे भाई ने गोली मारकर की हत्या
कानपुर के जूही थाना क्षेत्र के अंतर्गत परमपुरवा में उस वक्त हड़कम्प मच गया, जब छत पर सो रहे छोटे भाई की बड़े भाई ने गोली मारकर हत्या कर दी और फरार हो गया. गोली की आवाज सुनते ही इलाके में सनसनी मच गयी, परिजन जब ऊपर पहुंचे तो बेटे को मृत अवस्था में देख दंग रह गए. आनन-फानन में इस घटना की सूचना पुलिस को दी गई, पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आरोपित की तलाश शुरू कर दी है.
सिरफिरे भाई ने कर डाला रिश्तों का क़त्ल
जानकारी के मुताबिक परमपुरवा कॉलोनी निवासी अजमत खान परचून की दुकान चलाते हैं. घर में उनकी पत्नी व 5 बच्चे हैं, जिनमें से आरजू , इरफान फैसल और अदनान और एक बेटी भी है, बताया जा रहा है की अदनान जूही नहरिया में एक मेडिकल स्टोर में काम करता था, रात में मां के साथ छत पर सोया था, सुबह जब माँ किसी काम से नीचे गई, तभी बड़ा भाई आरजू छत पर पहुंच गया और तमंचे से सो रहे छोटे भाई अदनान की गोली मारकर निर्मम हत्या कर दी.
पुलिस आरोपित की तलाश में जुटी
गोली की आवाज सुनते ही इलाके में हड़कम्प मच गया, आनन फानन में परिजन जब छत पर पहुंचे तो लाहुलुहान हालत में अदनान के शव को देखकर चीत्कार निकल गई. इस घटना की सूचना पुलिस को दी गई. मौके पर डीसीपी दक्षिण, एडीसीपी दक्षिण और एसीपी समेत फारेंसिक टीम भी पहुंची, जहां छानबीन की और शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया है, फरार चल रहे आरोपित आरजू की तलाश शुरू कर दी है.
पूछताछ में यह सामने आया है कि आरजू कुछ करता नहीं था जिसकी वजह से वह अक्सर घर वालों से झगड़ा करता था, उस रात भी छोटे भाई अदनान से झगड़ा हुआ था, फ़िलहाल पुलिस इस मामले में गहनता से पड़ताल में जुट गई है.