Please enable JavaScript to support our website by allowing ads.

Kanpur Bikru Kand : चर्चित बिकरु कांड में मुख्य आरोपित गैंगस्टर विकास दुबे के साथ छत से श्यामू ने पुलिस पर बरसाईं थी ताबड़तोड़ गोलियां,5 वर्ष की सुनाई गई सजा

Kanpur Bikru Kand : चर्चित बिकरु कांड में मुख्य आरोपित गैंगस्टर विकास दुबे के साथ छत से श्यामू ने पुलिस पर बरसाईं थी ताबड़तोड़ गोलियां,5 वर्ष की सुनाई गई सजा
चर्चित बिकरु कांड के आरोपित श्यामू बाजपेई को 5 साल की सजा

2 जुलाई 2020 को कानपुर के चर्चित बिकरु कांड से प्रदेश ही नहीं देश थर्रा गया था. कुख्यात गैंगस्टर विकास दुबे ने बिकरु गांव में अपने साथियों के साथ मिलकर रात के अंधेरे में 8 पुलिसकर्मियों की बेरहमी से हत्या कर दी थी. जिसके बाद विकास दुबे समेत आधा दर्जन आरोपितों को मुठभेड़ में ढेर कर दिया गया. इस मामले में 40 से ज्यादा लोगों की गिरफ्तारी हुई थी. जिसमें से एक आरोपित श्यामू बाजपेई को हत्यकांड के मामले में एंटी डकैती कोर्ट ने 5 वर्ष की सजा सुनाई है.


हाईलाइट्स

  • चर्चित बिकरु कांड में एंटी डकैती कोर्ट ने आरोपित श्यामू बाजपेयी को सुनाई 5 वर्ष की सजा
  • बिकरु कांड की रात विकास दुबे के साथ छत से कर रहा श्यामू पुलिस पर फायरिंग
  • हत्याकांड में प्रयुक्त हुए असलहों की जंगल से कराई थी बरामदगी, किया था पुलिस पर फिर फायर

Shyamu accused in the famous Bikru kand case : उत्तर प्रदेश के चर्चित बिकरु कांड की काली रात की दहशत सुन आज भी लोग कांप उठते हैं.8 पुलिसकर्मियो की हत्या के मामले में एसटीएफ ने मुख्य अरोपित विकास दुबे समेत अन्य आरोपितों को मुठभेड़ में ढेर कर दिया था. 3 दर्जन से ज्यादा आरोपितों की गिरफ्तारी हुई थी.उनमें से एक श्यामू बाजपेयी जो विकास दुबे का बेहद खास था.वह भी इस हत्याकांड में शामिल था. जिसपर  एंटी डकैती कोर्ट ने बिकरु कांड के तीन वर्ष बाद इस आरोपित को 5 वर्ष की सजा सुनाई है.

बिकरु कांड में शामिल था श्यामू बाजपेयी

कानपुर के चौबेपुर थाना क्षेत्र के बिकरु गांव में 2 जुलाई 2020 की रात की दहशत को कोई नहीं भूल सकता.इस बिकरु कांड से पूरा देश हिल गया था. मुख्य आरोपी गैंगस्टर विकास दुबे व साथियों को मुठभेड़ में एसटीएफ की टीम ने ढेर किया. जबकि पुलिस ने 3 दर्जन से ज्यादा लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था. इस वीभत्स हत्याकांड में गांव का ही श्यामू बाजपेई भी शामिल था.जिस पर आरोप है उसने विकास दुबे के साथ मिलकर छत से पुलिस पर गोलियां बरसाई थीं.

बिकरु हत्याकांड में प्रयोग असलहों की करवाई थी बरामदगी

Read More: UP Teacher News: यूपी के सभी जिलों के शिक्षक जाएंगे कानपुर ! प्राचार्य अहमदाबाद, जानिए सरकार का निर्णय

श्यामू जिस छत से गोलियां बरसा रहा था. वह विकास दुबे के रिश्तेदार का घर था. इसी घर में ही बिल्हौर के तत्कालीन क्षेत्राधिकारी देवेंद्र कुमार मिश्रा की हत्या की गई थी. जिस पर पुलिस ने इस मामले में श्यामू बाजपेई को गिरफ्तार कर लिया था. 8 जुलाई 2020 को इस हत्याकांड में प्रयोग किये हुए असलहों की बरामदगी बिकरु से करीब 3 किलोमीटर दूर बबुल के जंगल से कराई गई थी.

Read More: School Closed In UP: फतेहपुर में बारिश और बाढ़ के चलते बंद हुए स्कूल ! जानिए क्या हुआ है आदेश

पुलिस पार्टी पर श्यामू ने झोंका फायर जवाबी फायरिंग में लगी पैर में गोली

Read More: Fatehpur News: ब्राह्मणों को बताया आतंकवादी, फतेहपुर में उबाल ! भड़के वारसी बोले-योगी से करूंगा शिकायत, धरने पर बैठूंगा

बिकरु कांड में प्रयोग किये गए असलहों की बरामदगी को लेकर पुलिस श्यामू को साथ लेकर उसके बताए हुए जगह पर पहुंची ,इस दौरान श्यामू ने मौका पाकर झाड़ियों में रखा तमंचा लेकर पुलिस पर फायर कर दिया.जवाबी फायरिंग में श्यामू के पैर में गोली लगी.चौबेपुर थाने में हत्या के प्रयास का मुदकमा दर्ज किया था. तीन वर्ष बाद आखिर एंटी डकैती कोर्ट 5 वर्ष की सश्रम कारावास की सजा सुनाई और 5 हज़ार रूपय का जुर्माना भी लगाया है.

बिकरु गांव की 2 जुलाई 2020 की वो काली रात

गौरतलब है कि 2 जुलाई 2020 की वो काली रात आज भी सभी के जेहन में है.चौबेपुर थाना क्षेत्र के बिकरु गांव में सीओ बिल्हौर देवेन्द्र मिश्र के नेतृत्व में तीन थानों की पुलिस कुख्यात गैंगस्टर विकास दुबे व उसके साथियों की तलाश में दबिश देने गयी थी.जहां पहले से ही विकास दुबे को पुलिस की दबिश की सूचना मिल गई थी.और फिर उसने अपनी पूरी टीम के साथ जेसीबी लगाकर लाइट बन्दकर यह पुलिसकर्मियो की हत्या की साजिश रची.

रात के अंधेरे में पुलिस पार्टी पर अंधाधुंध फायरिंग

पुलिस को अंधेरे में कुछ भी दिखाई नहीं दे रहा था. जिसका फायदा उठाकर विकास दुबे व उसके अन्य साथियों ने घरों और छतों से अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी. सीओ बिल्हौर समेत आठ पुलिसकर्मियों की निर्मम हत्या कर फरार हो गए.घटना से पुलिस महकमा काफी आक्रोशित था. इस दरमियां विकास दुबे समेत अन्य साथियों को एसटीएफ ने मुठभेड़ में ढेर कर दिया. और 3 दर्जन से ज्यादा लोगों की गिरफ्तारी हुई जिसमें इस हत्याकांड के तीन वर्ष बाद आरोपित श्यामू बाजपेयी को कोर्ट से 5 वर्ष की सजा सुनाई है.यानि बिकरु कांड के किसी भी आरोपी को बख्शा नहीं जाएगा.

Latest News

Fatehpur News: फतेहपुर के द ओक पब्लिक स्कूल में हुआ भगवान राम का राज्याभिषेक, जयकारों से गूंजा स्कूल परिसर Fatehpur News: फतेहपुर के द ओक पब्लिक स्कूल में हुआ भगवान राम का राज्याभिषेक, जयकारों से गूंजा स्कूल परिसर
उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले के द ओक पब्लिक स्कूल में दीपावली उत्सव के अवसर पर भगवान श्रीराम के राज्याभिषेक...
Fatehpur News: फतेहपुर की पटाखा मंडी में भीषण आग! 65 दुकानें और 40 बाइकें खाक, करोड़ों की आतिशबाजी राख में तब्दील
Fatehpur News: फतेहपुर में रिकॉर्ड 75 करोड़ की खरीददारी ! अकेले 5 करोड़ का बिक गया झाड़ू, सोना-चांदी पर नहीं दिखा महंगाई का असर
आज का राशिफल 18 अक्टूबर 2025: धन, प्रेम और भाग्य का संगम ! जानिए किस राशि पर बरसेगी कृपा
Dhanteras Me Kya Kharide: धनतेरस में क्या खरीदना होता है शुभ? जानिए शुभ मुहूर्त, धन्वंतरि, कुबेर और मां लक्ष्मी की पूजा से मिलने वाले लाभ
Rahul Gandhi In Fatehpur: फतेहपुर में क्या राहुल गांधी के खिलाफ जबरन बनवाया गया वीडियो? बहन और मां फूट-फूट रोईं
UPPCL News: भ्रष्टाचार का अड्डा बना फतेहपुर का बिजली विभाग, 10000 की रिश्वत के साथ एंटी करप्शन के हत्थे चढ़े SDO और प्राइवेट कर्मी

Follow Us