Please enable JavaScript to support our website by allowing ads.

Kanpur Bikru Kand : चर्चित बिकरु कांड में मुख्य आरोपित गैंगस्टर विकास दुबे के साथ छत से श्यामू ने पुलिस पर बरसाईं थी ताबड़तोड़ गोलियां,5 वर्ष की सुनाई गई सजा

Kanpur Bikru Kand : चर्चित बिकरु कांड में मुख्य आरोपित गैंगस्टर विकास दुबे के साथ छत से श्यामू ने पुलिस पर बरसाईं थी ताबड़तोड़ गोलियां,5 वर्ष की सुनाई गई सजा
चर्चित बिकरु कांड के आरोपित श्यामू बाजपेई को 5 साल की सजा

2 जुलाई 2020 को कानपुर के चर्चित बिकरु कांड से प्रदेश ही नहीं देश थर्रा गया था. कुख्यात गैंगस्टर विकास दुबे ने बिकरु गांव में अपने साथियों के साथ मिलकर रात के अंधेरे में 8 पुलिसकर्मियों की बेरहमी से हत्या कर दी थी. जिसके बाद विकास दुबे समेत आधा दर्जन आरोपितों को मुठभेड़ में ढेर कर दिया गया. इस मामले में 40 से ज्यादा लोगों की गिरफ्तारी हुई थी. जिसमें से एक आरोपित श्यामू बाजपेई को हत्यकांड के मामले में एंटी डकैती कोर्ट ने 5 वर्ष की सजा सुनाई है.


हाईलाइट्स

  • चर्चित बिकरु कांड में एंटी डकैती कोर्ट ने आरोपित श्यामू बाजपेयी को सुनाई 5 वर्ष की सजा
  • बिकरु कांड की रात विकास दुबे के साथ छत से कर रहा श्यामू पुलिस पर फायरिंग
  • हत्याकांड में प्रयुक्त हुए असलहों की जंगल से कराई थी बरामदगी, किया था पुलिस पर फिर फायर

Shyamu accused in the famous Bikru kand case : उत्तर प्रदेश के चर्चित बिकरु कांड की काली रात की दहशत सुन आज भी लोग कांप उठते हैं.8 पुलिसकर्मियो की हत्या के मामले में एसटीएफ ने मुख्य अरोपित विकास दुबे समेत अन्य आरोपितों को मुठभेड़ में ढेर कर दिया था. 3 दर्जन से ज्यादा आरोपितों की गिरफ्तारी हुई थी.उनमें से एक श्यामू बाजपेयी जो विकास दुबे का बेहद खास था.वह भी इस हत्याकांड में शामिल था. जिसपर  एंटी डकैती कोर्ट ने बिकरु कांड के तीन वर्ष बाद इस आरोपित को 5 वर्ष की सजा सुनाई है.

बिकरु कांड में शामिल था श्यामू बाजपेयी

कानपुर के चौबेपुर थाना क्षेत्र के बिकरु गांव में 2 जुलाई 2020 की रात की दहशत को कोई नहीं भूल सकता.इस बिकरु कांड से पूरा देश हिल गया था. मुख्य आरोपी गैंगस्टर विकास दुबे व साथियों को मुठभेड़ में एसटीएफ की टीम ने ढेर किया. जबकि पुलिस ने 3 दर्जन से ज्यादा लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था. इस वीभत्स हत्याकांड में गांव का ही श्यामू बाजपेई भी शामिल था.जिस पर आरोप है उसने विकास दुबे के साथ मिलकर छत से पुलिस पर गोलियां बरसाई थीं.

बिकरु हत्याकांड में प्रयोग असलहों की करवाई थी बरामदगी

Read More: Uttar Pradesh: यूपी के फतेहपुर समेत कई जनपदों के मदरसों की जांच कर रही ATS ! दिल्ली धमाके के बाद एलर्ट

श्यामू जिस छत से गोलियां बरसा रहा था. वह विकास दुबे के रिश्तेदार का घर था. इसी घर में ही बिल्हौर के तत्कालीन क्षेत्राधिकारी देवेंद्र कुमार मिश्रा की हत्या की गई थी. जिस पर पुलिस ने इस मामले में श्यामू बाजपेई को गिरफ्तार कर लिया था. 8 जुलाई 2020 को इस हत्याकांड में प्रयोग किये हुए असलहों की बरामदगी बिकरु से करीब 3 किलोमीटर दूर बबुल के जंगल से कराई गई थी.

Read More: Fatehpur News: फतेहपुर मंदिर मक़बरा विवाद ! देव दीपावली में सड़क पर महिलाओं ने की पूजा, एक नामजद सहित 21 पर मुकदमा

पुलिस पार्टी पर श्यामू ने झोंका फायर जवाबी फायरिंग में लगी पैर में गोली

Read More: UP STF Action FIR: क्यूआर के जरिए होती थी करोड़ों की वसूली ! अफसरों के खाते में पहुंचती थी रकम, एसटीएफ की कार्रवाई में बड़े सिंडिकेट का खुलासा

बिकरु कांड में प्रयोग किये गए असलहों की बरामदगी को लेकर पुलिस श्यामू को साथ लेकर उसके बताए हुए जगह पर पहुंची ,इस दौरान श्यामू ने मौका पाकर झाड़ियों में रखा तमंचा लेकर पुलिस पर फायर कर दिया.जवाबी फायरिंग में श्यामू के पैर में गोली लगी.चौबेपुर थाने में हत्या के प्रयास का मुदकमा दर्ज किया था. तीन वर्ष बाद आखिर एंटी डकैती कोर्ट 5 वर्ष की सश्रम कारावास की सजा सुनाई और 5 हज़ार रूपय का जुर्माना भी लगाया है.

बिकरु गांव की 2 जुलाई 2020 की वो काली रात

गौरतलब है कि 2 जुलाई 2020 की वो काली रात आज भी सभी के जेहन में है.चौबेपुर थाना क्षेत्र के बिकरु गांव में सीओ बिल्हौर देवेन्द्र मिश्र के नेतृत्व में तीन थानों की पुलिस कुख्यात गैंगस्टर विकास दुबे व उसके साथियों की तलाश में दबिश देने गयी थी.जहां पहले से ही विकास दुबे को पुलिस की दबिश की सूचना मिल गई थी.और फिर उसने अपनी पूरी टीम के साथ जेसीबी लगाकर लाइट बन्दकर यह पुलिसकर्मियो की हत्या की साजिश रची.

रात के अंधेरे में पुलिस पार्टी पर अंधाधुंध फायरिंग

पुलिस को अंधेरे में कुछ भी दिखाई नहीं दे रहा था. जिसका फायदा उठाकर विकास दुबे व उसके अन्य साथियों ने घरों और छतों से अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी. सीओ बिल्हौर समेत आठ पुलिसकर्मियों की निर्मम हत्या कर फरार हो गए.घटना से पुलिस महकमा काफी आक्रोशित था. इस दरमियां विकास दुबे समेत अन्य साथियों को एसटीएफ ने मुठभेड़ में ढेर कर दिया. और 3 दर्जन से ज्यादा लोगों की गिरफ्तारी हुई जिसमें इस हत्याकांड के तीन वर्ष बाद आरोपित श्यामू बाजपेयी को कोर्ट से 5 वर्ष की सजा सुनाई है.यानि बिकरु कांड के किसी भी आरोपी को बख्शा नहीं जाएगा.

Latest News

Indore Odi News: पहली दफा न्यूजीलैंड ने भारत में जीती एकदिवसीय सीरीज़ ! नहीं काम आया विराट का शतक Indore Odi News: पहली दफा न्यूजीलैंड ने भारत में जीती एकदिवसीय सीरीज़ ! नहीं काम आया विराट का शतक
इंदौर (Indore) में खेले गए आखिरी एकदिवसीय मुकाबले में न्यूजीलैंड (Newzealand) ने भारत को 41 रनों से हराकर सीरीज पर...
Murder In UP: दो महिलाओं के समलैंगिक इश्क ने पति की कर दी हत्या, चार बच्चों की मां कैसे बनी कातिल
आज का राशिफल 19 जनवरी 2025: भगवान भोलेनाथ की कृपा से बनेंगे बिगड़े काम, कुछ राशियों को रहना है सावधान
Weather Update In India: उत्तर प्रदेश सहित कई राज्यों में बारिश का अलर्ट ! कड़ाके की ठंड से जनजीवन होगा प्रभावित
UP News: प्रदेश के 2 लाख परिवारों के खाते में पहुंचेंगे 100000, सीएम योगी जारी करेंगे किस्त
Prayagraj Magh Mela 2026: मौनी अमावस्या पर शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद का रथ रोका गया ! संगम क्षेत्र बना पुलिस छावनी, स्नान से इनकार
Uttar Pradesh: इलाहाबाद हाईकोर्ट का बड़ा आदेश, सहायक अध्यापक बनने के लिए बीएड अनिवार्य, क्यों दी गई थी चुनौती

Follow Us