Kanpur news : सूडान का खौफ़नाक मंजर देख कांप गई थी रूह,सुरक्षित वतन वापसी पर जताई खुशी
अफ्रीकी देश सूडान में भड़की हिंसा में कई भारतीय फंसे हए है जिन्हें सरकार के ऑपरेशन कावेरी के जरिये भारत वापस लाया जा रहा है,इसी कड़ी में सूडान में फंसे कानपुर व आसपास जिलों के 2 दर्जन लोग सुरक्षित कानपुर पहुंचे जहां सचेंडी में प्रशासन की ओर से उन्हें जलपान कराया गया और उन्हें उनके गन्तव्य तक छुड़वाया गया.
हाईलाइट्स
- सूडान में फंसे भारतियों को लाया जा रहा सुरक्षित
- कानपुर पहुंचे सूडान में फंसे 27 भारतीय
- कानपुर प्रशासन ने कराया जलपान
Indians stranded in Sudan reached their country : अफ्रीकी देश सूडान में करीब 1 सप्ताह से गृह युद्ध छिड़ा है आलम यह है कि चारो ओर गोलियों और बम की दहशत ने लोगों के जीने की आस छोड़ दी थी,हर कोई सुरक्षित निकलने की कवायद में कुछ न कुछ इंतजाम कर रहा है तो वही सूडान में कई भारतीय भी है जो इन हालातों को फेस कर रहे हैं,जिन्हें ऑपरेशन कावेरी की मदद से सुरक्षित भारत लाया जा रहा है.
27 लोग सुरक्षित पहुंचे प्रशासन ने कराया जलपान
केंद्र सरकार ने सूडान में फंसे भारतीयों को सुरक्षित निकालने के लिए ऑपरेशन कावेरी का नाम दिया और उन्हें सुरक्षित निकालना शुरू किया, जिसमें कानपुर और आसपास के जिलों के भी 27 लोग सुरक्षित पहुंचे जहां सचेंडी पर कानपुर प्रशासन ने उन्हें जलपान करवाया, वही सूडान के आंखों देखे खौफ़नाक मंजर को भी अपने शब्दों में व्यक्त किया.
27 लोग सुरक्षित पहुंचे प्रशासन ने कराया जलपान
केंद्र सरकार ने सूडान में फंसे भारतीयों को सुरक्षित निकालने के लिए ऑपरेशन कावेरी का नाम दिया और उन्हें सुरक्षित निकालना शुरू किया, जिसमें कानपुर और आसपास के जिलों के भी 27 लोग सुरक्षित पहुंचे जहां सचेंडी पर कानपुर प्रशासन ने उन्हें जलपान करवाया, वही सूडान के आंखों देखे खौफ़नाक मंजर को भी अपने शब्दों में व्यक्त किया.
सरकार को दिया धन्यवाद
सूडान का मंजर बताते हुए लोगों को ये लगने लगा रहा अब शायद नही बचेंगे चारो ओर बम के धमाके और गोलियां कैसे गुजरे है ये दिन बयां नही किया जा सकता ,सरकार के द्वारा जो मदद हम पर की गई है उसके शुक्रगुज़ार है कि हम सबने भारतीय दूतावास और सेना की मदद से वतन वापसी कर सके.