Income Tax Raid : लक्ज़री कार की सीट को फाड़ा निकला 12 किलोग्राम सोना,कानपुर में इनकम टैक्स की रेड जारी
बुलियन कारोबारी और रियल स्टेट कारोबारियों पर लगातार तीसरे दिन भी इनकम टैक्स की रेड जारी है. अबकी बार इनकम टैक्स की टीम ने एक बीएमडब्ल्यू कार से सीट कवर फाड़कर 12 किलोग्राम छिपा हुआ सोना बरामद किया है. जिसके बाद से बुलियन कारोबारियों में हड़कंप मच गया है.
हाईलाइट्स
- आयकर विभाग की रेड जारी, बुलियन कारोबारी और रियल स्टेट कारोबारियों पर कसा जा रहा शिकंजा
- प्रमोटर की कार की सीट का कवर फाड़ा निकला 12 किलो सोना
- फर्जी बिल, ट्रांजेक्शन ,कैश व अन्य फर्जी दस्तावेज हुए बरामद
Income tax recovered 12 kg gold from car : इनकम टैक्स की टीम ने तीन दिनों में कई राज्यों के 55 ठिकानों पर छापेमारी की कार्रवाई की है .जिसमें बेंगलुरु, कोलकाता,अहमदाबाद दिल्ली ,लखनऊ, कानपुर समेत कई अन्य शहर शामिल है. जहां से इनकम टैक्स टीम को भारी मात्रा में फर्जी ट्रांजेक्शन ,बिल, कैश और सोना बरामद हुआ है जिन्हें जब्त कर लिया गया है.
तीसरे दिन भी आयकर विभाग की छापेमारी जारी
पिछले 3 दिनों से लगातार आयकर विभाग कानपुर शहर में छापेमारी की कार्रवाई कर रहा है. जिसमें खासतौर पर बिरहाना रोड स्थित राधा मोहन पुरुषोत्तम दास ज्वेलर्स और रितु हाउसिंग के प्रमोटर संजीव झुनझुनवाला पर कार्यवाई की जा रही है.इन पर आरोप है कि आर्टिफिशयली मैन्यूपुलेट करके लॉस और प्रॉफिट दिखाया गया. जिससे एक तो टैक्स चोरी की जा सके. साथ ही साथ फर्जी बिल भी दिखाए गए जिससे ब्लैक मनी को वाइट मनी में कन्वर्ट किया जा सके.
कार की सीट में छिपा रखा था सोना
आईटी विभाग के सूत्रों की बात की जाए तो अभी तक 70 किलो सोना और 8 करोड़ कैश बरामद कर लिया गया है.1500 करोड़ के गैरकानूनी ट्रांजैक्शंस भी ट्रेस किए जा चुके हैं .और तो और प्रमोटर के घर से कार की सीट का कवर फाड़ कर उसमें 12 किलोग्राम सोना भी इनकम टैक्स टीम को बरामद हुआ है.
इतने बड़े ट्रांजेक्शन ड्राइवर-नौकर के नाम
इनकम टैक्स की जांच में यह भी सामने आया है कि 200 करोड़ का ट्रांजैक्शन जो सोने की खरीद का दिखाया गया है वह ड्राइवर के नाम पर आया है .वहीं कुछ ऐसे लोगों से भी ट्रांजैक्शन किया गया है जिनकी इतनी आमदनी और हैसियत नहीं है कि वह इतना बड़ा ट्रांजैक्शन कर सकें .ज्यादातर ऐसे ट्रांजेक्शन ड्राईवर और नौकर के नाम पर हैं. जिनपर आयकर टीम लगातार पूछताछ कर रही है.
बनाये जा रहे थे फ़र्जी बिल
वहीं छापेमारी के दौरान सोना कारोबारियों के डाक्यूमेंट्स के जरिए आयकर विभाग को पता चला कि किस तरह से फर्जी बिल बनाए जा रहे थे और किस तरह से ऐसे लोगों से सोना खरीदा गया जो स्मगलिंग किया हुआ था और वो गोल्ड कारोबारियों तक पहुंच रहा था. ऐसे कारोबारियों के साथ आईटी टीम की पूछताछ जारी है. प्रमोटर के घर से हार्ड डिस्क भी मिली है जिसके डॉक्युमेंट्स खंगाले जा रहे हैं.