Please enable JavaScript to support our website by allowing ads.

ADVERTISEMENT

Kanpur Loksabha Chunav 2024: कानपुर संसदीय सीट पर कांग्रेस ने खेला ब्राह्मण कार्ड ! जानिए कौन हैं Alok Mishra

Kanpur News In Hindi

कानपुर शहर (Kanpur City) की लोकसभा संसदीय सीट (Loksabha Seat) से आखिरकार कांग्रेस ने अपने पुराने नेता आलोक मिश्रा (Alok Mishra) को प्रत्याशी घोषित (Candidate Announced) किया है. इसके पीछे मुस्लिम-ब्राह्मण समीकरण को माना जा रहा है. आईए जानते हैं कौन है आलोक मिश्रा जिन्हें कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव के लिए कानपुर शहर की सीट के लिए प्रत्याशी घोषित किया है.

Kanpur Loksabha Chunav 2024: कानपुर संसदीय सीट पर कांग्रेस ने खेला ब्राह्मण कार्ड ! जानिए कौन हैं Alok Mishra
प्रत्याशी कांग्रेस, कानपुर सीट, आलोक मिश्रा, image credit original source
ADVERTISEMENT

कांग्रेस ने कानपुर संसदीय सीट पर खेला ब्राह्मण कॉर्ड

कानपुर शहर (Kanpur City) की संसदीय सीट (Loksabha Chunav) को लेकर जहां सपा-कांग्रेस गठबंधन में पहले से ही तय हुआ था कि कानपुर नगर की सीट पर कांग्रेस अपना प्रत्याशी उतारेगी. कांग्रेस (Congress) की प्रत्याशियों की सूची जारी होने के बाद यहां ब्राह्मण कार्ड खेलते हुए कांग्रेस ने बड़ा दांव खेला है और अपने पुराने नेता आलोक मिश्रा (Alok Mishra) को प्रत्याशी घोषित किया है.

सीटों के बंटवारे में इंडिया गठबंधन से नाम की घोषणा को लेकर हो रही देरी का कारण स्पष्ट हो गया जब कांग्रेस ने अपने 9 प्रत्याशी घोषित किया. इंडिया गठबंधन प्रत्याशी चयन में कितनी गंभीर है और जीत के लिए सभी गणित बिठाने के बाद ही नाम का चयन कर रही है. इसका उदाहरण कानपुर संसदीय सीट से कांग्रेस के प्रत्याशी बने आलोक मिश्रा है.

congress_released_candidates_list_loksabha
कांग्रेस आलाकमान, image credit original source

कानपुर संसदीय सीट पर वोटों का गणित

कानपुर संसदीय सीट में करीब 16 लाख 52 हज़ार मतदाता है. कानपुर सीट ब्राह्मण बाहुल्य मानी जाती है क्योंकि यहां लगभग 8 लाख 65 हज़ार सिर्फ ब्राह्मण मतदाता हैं जबकि मुस्लिम मतदाताओं की संख्या भी निर्णायक स्थिति की है कानपुर संसदीय सीट के अंदर आने वाली विधानसभा में तीन विधानसभा से इंडिया गठबंधन के साथी सपा के विधायक हैं. कांग्रेस ने आलोक मिश्रा को प्रत्याशी बनाकर भाजपा को यह सोचने के लिए विवश कर दिया है कि अब वह किस वर्ग से प्रत्याशी को उतारे.

किदवई नगर व गोविंद नगर में ब्राह्मण वर्ग की बहुलता

इससे पहले कांग्रेस अजय कपूर को लोकसभा सीट से चुनाव लड़ाने का मन बना चुकी थी लेकिन एन वक्त पर अजय कपूर ने पार्टी से किनारा करते हुए भाजपा का दामन थाम लिया. जिसके बाद अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य आलोक मिश्रा को कांग्रेस ने प्रत्याशी घोषित किया है.

Read More: Kanpur News: कानपुर में भीषण अग्निकांड ! गल्ला मंडी और दवा मंडी की 100 से अधिक दुकानें जलकर खाक, कई घायल

हालांकि उनके नाम की कई दिनों से बात चल भी रही थी. आलोक मिश्रा के कानपुर सीट से लड़ने से खास तौर पर यह पूरा समीकरण मुस्लिम-ब्राह्मण समीकरण साधने का देखा जा रहा है. दरअसल किदवई नगर और गोविंद नगर में ब्राह्मण की बहुलता ज्यादा है वर्तमान में समाजवादी पार्टी के पास कानपुर में छावनी, सीसामऊ और आर्यनगर विधानसभा हैं आलोक मिश्रा को यहां पर भी मजबूती मिल सकती है.

Read More: Kanpur News: कानपुर में रामनवमी शोभायात्रा पर बवाल ! VHP का बड़ा आरोप हमले की साजिश थी पथराव

कौन हैं आलोक मिश्रा (Who Is Alok Mishra Kanpur)

बात की जाए कानपुर सीट से प्रत्याशी बने आलोक मिश्रा की तो कांग्रेस के आलोक मिश्रा अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य है. उनकी पत्नी वंदना मिश्रा महापौर का चुनाव लड़ चुकी है जहां वे दूसरे स्थान पर रही थी. पार्टी ने ब्राह्मण कार्ड खेलते हुए अपने इस पुराने नेता पर दांव खेला है इससे पहले आलोक मिश्रा कल्याणपुर विधानसभा क्षेत्र से भी चुनाव लड़ चुके हैं. आलोक मिश्रा का जन्म वर्ष 1961 में हुआ, मां सुशील मिश्रा कन्नौज की और पिता विद्याधर मिश्रा फतेहपुर के रहने वाले थे. आलोक का विवाह वर्ष 1986 में वंदना मिश्रा से हुआ था. एक पुत्र व एक पुत्री है. क्राइस्टचर्च कॉलेज से छात्र राजनीति शुरू की.

Read More: कानपुर DM Vs CMO विवाद: ऑडियो क्लिप, भगवा तौलिया और सियासी दबाव के बीच डॉ. हरिदत्त नेमी सस्पेंड ! सतीश महाना भी नहीं बचा सके

लम्बे समय से कांग्रेस के साथ जुड़े है आलोक मिश्रा

वर्ष 1983-84 में उन्हें क्राइस्टचर्च कॉलेज में सर्वश्रेष्ठ छात्र के लिए दो बार पुरुषकरत किया गया. इसके बाद 1985-87 में क्राइस्टचर्च महाविद्यालय में प्राध्यापक रहे. आलोक मिश्रा छात्र राजनीति से सफर शुरू करने के बाद 1982 में कांग्रेस से जुड़े.

इसके बाद वर्ष 2005 से 3 साल तक प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव रहे फिर 1998 से 2004 तक प्रदेश कमेटी के सचिव और 1997 में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता और अब वह अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य भी काफी लंबे समय से है. कांग्रेस नेता की ओर से सूची जारी होने के बाद आलोक मिश्रा ने बताया कि सबसे पहले माल रोड स्थित खेरपति मंदिर जाकर दर्शन किए और अपने माता-पिता को नमन किया अब रविवार से होली मिलने के साथ ही चुनाव प्रचार के लिए शुरुआत भी करेंगे.

ADVERTISEMENT

युगान्तर प्रवाह एक निष्पक्ष पत्रकारिता का संस्थान है इसे बचाए रखने के लिए हमारा सहयोग करें। पेमेंट करने के लिए वेबसाइट में दी गई यूपीआई आईडी को कॉपी करें।

Latest News

Fatehpur Rain News: फतेहपुर में 10 मिनट की तेज बारिश ने खोल दी नगर पालिका की पोल, जलभराव से तबाह हुए मोहल्ले Fatehpur Rain News: फतेहपुर में 10 मिनट की तेज बारिश ने खोल दी नगर पालिका की पोल, जलभराव से तबाह हुए मोहल्ले
उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के फतेहपुर में मंगलवार को महज 10 मिनट की तेज बारिश ने नगर पालिका की व्यवस्थाओं...
आज का राशिफल 2 जुलाई 2025: सिंह और मकर राशि वालों के लिए रहेगा भाग्यशाली दिन, जानें बाकी राशियों का हाल
PM Kisan Nidhi: फतेहपुर में 8773 किसानों की पीएम किसान सम्मान निधि बंद, 53.80 लाख की वसूली का नोटिस
UP Tahsildar Promotion: योगी सरकार ने 63 तहसीलदारों को बना दिया SDM, देखिए पूरी सूची
SSC JE Bharti 2025: एसएससी में जेई भर्ती का नोटिफिकेशन जारी ! इतने पदों के लिए आवेदन, जानिए अंतिम डेट
Aaj Ka Chandi Ka Bhav 1July 2025: आज चांदी का भाव क्या है? जानिए यूपी के इन शहरों में Sliver Rate Today
Aaj Ka Sone Ka Bhav 1 July 2025: यूपी के इन शहरों में क्या है सोने का भाव? जानिए Gold Rate Today

Follow Us