Kanpur brutal murder news : फैक्ट्रीकर्मी की चाकू से गोदकर नृशंस हत्या से मचा हड़कंप, भतीजे पर आरोप
कानपुर में फेक्ट्रीवर्कर की धारदार हथियार से वार कर निर्मम हत्या कर दी गई,घटना की सूचना पर क्षेत्र में हड़कम्प मच गया, सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज कर जांच शुरू कर दी है,वही फारेंसिक भी घटनास्थल पर मौजूद है.
हाईलाइट्स
- कानपुर के बिधनू में अधेड़ की चाकू से गोदकर हत्या
- भतीजे पर हत्या का आरोप
- आरोपित की तलाश में जुटी पुलिस
Brutal murder of factoryworker in Bidhnu Kanpur : कानपुर के बिधनू थाना क्षेत्र दीनदयालपुरम में रहने वाले एक अधेड़ की चाकुओं से गोदकर निर्मम हत्या का मामला सामने आया है जब मीटर रीडिंग वाला रीडिंग के लिए आया तब घटना की जानकारी हुई वही हत्या की सूचना पर इलाकाई लोग इकट्ठे हो गए और पुलिस को सूचना दी, मौके पर पुलिस और फॉरेंसिक पहुंचकर जांच में जुट गई है.
क्या है मामला
जानकारी के मुताबिक बिधनू के दीनदयालपुरम में रहने वाले 55 वर्षीय सुनील कुमार दादा नगर स्थित फैक्ट्री में काम करते थे, उनकी पत्नी की मृत्यु 2 वर्ष पहले ही हो चुकी थी,साथ मे उनका भतीजा रहता था बताया जा रहा कि शाम को सुनील फैक्टी से घर आये थे और उसी बीच भतीजा किसी युवती को लेकर घर आया था जहां किसी विरोध के बाद भतीजे ने युवती संग मिलकर अपने चाचा की चाकू से गोदकर नृशंस हत्या कर दी और युवती के साथ फरार हो गया.
सुबह जब बिजली मीटर रीडिंग लेने आया तो देखा कि सुनील का खून से लथपथ शव पड़ा हुआ था यह नजारा देख वह सन्न रह गया हत्या की सूचना पर इलाकाई लोग इकट्ठा हो गए और सूचना पुलिस को दी,मौके पर फारेंसिक और पुलिस पहुंची ,सुनील के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा.वही पुलिस को शव के पास से युवती की चप्पल और स्टॉल भी पड़ा मिला है इसे आशनाई के विरोध में हत्या करने का अनुमान लगाया जा रहा है.
एसीपी घाटमपुर ने कहा जल्द खुलासा किया जाएगा
एसीपी घाटमपुर दिनेश शुक्ल ने बताया कि शूरुआती जांच में यह लग रहा है कि उसका भतीजा किसी युवती को लेकर घर आया था जहां किसी बात को लेकर भतीजे ने अपने चाचा की हत्या कर दी है फिलहाल फरार भतीजे और युवती की तलाश की जा रही है जल्द ही घटना का पर्दाफाश किया जाएगा.