
Kanpur pramila pandey news : प्रमिला पांडे के नामांकन जुलूस में शामिल हुए मंत्री,विधायक,कहा पार्टी के भरोसे पर खरी उतरूंगी
कई दिनों से भारतीय जनता पार्टी के खेमे में कानपुर में प्रत्याशी को लेकर कई अटकलें लगाई जा रही थी जहां इन अटकलों पर विराम लग गया जहां पार्टी आलाकमान के फैसले ने सबको हैरान कर दिया और एक बार फिर से निवर्तमान मेयर प्रमिला पांडे को प्रत्याशी बनाकर बड़ा दांव खेल डाला.

हाईलाइट्स
- भाजपा मेयर प्रत्याशी प्रमिला पांडे ने किया नामांकन
- नामांकन जुलूस के साथ पहुंची थी प्रत्याशी
- जुलूस में कैबिनट मंत्री नन्द गोपाल नंदी भी रहे मौजूद
Bjp mayor candidate filed nomination : कानपुर की प्रमिला पांडे को रिवाल्वर दादी के नाम से भी जाना जाता है, सोशल मीडिया पर उनकी तस्वीर उनकी लाइसेंसी रिवाल्वर लिए वायरल हो चुकी है जहाँ पिछले निकाय चुनाव में उनको रिवाल्वर दादी के नाम से जाना जाने लगा.2017 के निकाय चुनाव में प्रमिला पांडे मेयर बनी थी और इस बार कयास लगाए जा रहे थे कि शायद पार्टी उनको टिकट न दे लेकिन शायद सपा और कांग्रेस के ब्राह्मण कार्ड को देखते हुए पार्टी ने कुछ और सोचते हुए फिर से एक बार प्रमिला पांडे को प्रत्याशी बनाया.जहां आज उन्होंने अपना नामांकन भी किया.
नामांकन जुलूस लेकर पहुंची प्रमिला
भाजपा मेयर प्रत्याशी प्रमिला पांडे आज नामांकन के आखिरी दिन नामंकन जुलूस के साथ नगर निगम पहुंची जहां उनके साथ कैबिनेट मंत्री नन्द गोपाल नन्दी व भारी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे.जिसके बाद उन्होंने अपना नामांकन किया. दोबारा मेयर का चुनाव लड़ने जा रही भाजपा प्रत्याशी प्रमिला पांडे काफी उत्साहित नजर आई,उन्होंने कहा कि भाजपा ने एक बार फिर से उन पर भरोसा जताया है, पार्टी के शीर्ष नेतृत्व द्वारा जताए भरोसे पर एक बार फिर से खरा उतरने की कोशिश करेंगे.
ब्राह्मण कार्ड को देखते हुए भाजपा ने चला बड़ा दांव
जब सपा,कांग्रेस ने ब्राह्मण कार्ड खेला तब भी बीजेपी ने अपने पत्ते नही खोले हर बार कयास लगाए जा रहे थे कि इस बार संघ के परिवार की सदस्य को प्रत्याशी बनाया जा सकता है जिनका नाम भी जोरो शोरो से चल रहा था लेकिन आख़िर बीजेपी ने ब्राह्मण कार्ड को समझते हुए और फिर से प्रमिला पांडे को प्रत्याशी बनाकर सबको चौका दिया.प्रमिला पांडे को जीव जंतुओं से भी गहरा लगाव है तो वही 2022 के चुनाव की मतगणना में प्रमिला पांडे बुलडोजर पर सवार होकर जीत का जश्न मनाया था.उनके तेज स्वाभाव वाले अंदाज को पार्टी ने समझा और उन्हें दोबारा मौका दे दिया.
