Kanpur Nikay Chunav 2023 News : निकाय विकास रथ के पहिए को बढ़ाने,शहर में होंगे भाजपा के बड़े नेता
यूपी नगर निकाय चुनाव के पहले चरण के चुनाव का जहां प्रचार थम गया है तो अब दूसरे चरण की तैयारी शुरू कर दी है, कानपुर में जहाँ भाजपा अपने शीर्ष नेताओं को उतारकर अपने विकास रथ के साथ चुनाव प्रचार तेज करने जा रही है तो वही जल्द ही कानपुर में सीएम योगी भी सभा करने पहुंचेंगे.
हाईलाइट्स
- शहर में आने वाले है भाजपा के बड़े नेता
- सीएम, दोनों डिप्टीसीएम की बैठक व होंगी सभा
- 9 को सीएम ,4 व 6 मई को आएंगे डिप्टी सीएम
Big leaders of BJP will campaign in Kanpur : कानपुर ने दूसरे चरण यानी 11 मई को वोटिंग होनी है और भाजपा बुधवार से निकाय विकास रथ के साथ प्रचार करने जा रही है, इसी कड़ी में अब कानपुर निकाय चुनाव के लिए भाजपा के बड़े नेता भी शहर में आकर बैठके व चुनावी सभा करते हुए पार्टी प्रत्याशियों व मतदाताओं के अंदर जोश भरने का काम करेंगे.
9 को सीएम रहेंगे कानपुर में
भाजपा के प्रभारी बनाये गए कैबिनेट मंत्री नन्द गोपाल नन्दी जहां आज व्यापारियों के सम्मेलन में हिस्सा लेकर विकास रथ के पहिये को आगे बढ़ाएंगे. वहीं गरुवार को डिप्टी सीएम बृजेश पाठक, शहर पहुंचकर अलग अलग भाजपा के कार्यक्रमो में शिरकत कर पार्टी को मजबूत बनाएंगे, वही 6 मई को डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य पिछड़ा वर्ग सम्मेलन में हिस्सा लेंगे , प्रचार के अंतिम दिन 9 मई को सीएम योगी आदित्यनाथ कानपुर में चुनावी सभा करेंगे.
पूरी ईमानदारी के साथ लगें चुनाव में
भाजपा निकाय चुनाव को लेकर सारी ताकत झोंक रही है क्योंकि इस बार कड़ी टक्कर देखने को मिल सकती है, कानपुर बुंदेलखंड के क्षेत्रीय अध्यक्ष प्रकाश पाल ने सभी पार्टी के पदाधिकारियों को अच्छे और अपनी पूरी ईमानदारी के साथ निकाय चुनाव के इस रथ को आगे बढ़ाने का आवाहन किया है.