UP Election 2022:भाजपा की पहली लिस्ट जारी होने के बाद टिकट कटने की आशंका ने फतेहपुर के विधायकों की बढ़ाई चिंता.एक की बदल सकती है सीट
भाजपा ने शनिवार को 107 विधानसभा सीटों पर प्रत्याशियों के नाम का ऐलान कर दिया.सोमवार को टिकट को लेकर भाजपा की एक महत्वपूर्ण बैठक फिर से दिल्ली में होने जा रही है. जिसमें सीएम औऱ डिप्टी सीएम सहित प्रदेश अध्यक्ष शामिल होंगें.फतेहपुर में भी विधायक टिकट कटने की आशंका से चिंतित. Fatehpur BJP MLA Ticket Cut News UP Election 2022
UP Election 2022 Fatehpur News:बीजेपी प्रत्याशियों की पहली सूची जारी होने के बाद मौजूदा विधायकों की धड़कनें तेज हो गईं हैं.पहली सूची में पहले और दूसरे चरण वाली विधानसभा सीटों के कुल 107 उम्मीदवार घोषित कर दिये गए हैं.इन सीटों में से 83 सीटों पर मौजूदा विधायक भाजपा के हैं.जिनमें से इस बार 63 को ही बीजेपी ने टिकट दिया है.20 मौजूदा विधायकों के टिकट भाजपा ने काट दिए हैं.पहली ही लिस्ट में 20 विधायकों के टिकट कट जाने से शेष सीटों के विधायक अपना अपना टिकट बनाने की जुगत में लग गए हैं.फतेहपुर ज़िले में भी भाजपा विधायक टिकट कटने की आशंका से परेशान हैं. UP Chunav 2022 Fatehpur News
बता दें कि ज़िले की 6 विधानसभा सीटों में से पाँच सीटों पर भाजपा के विधायक हैं, औऱ जहानाबाद सीट भाजपा की सहयोगी अपना दल के पास है.ज़िले के दो मौजूदा विधायकों के टिकट कटने की चर्चा पूरे ज़िले में इन दिनों आम है.सबसे ज़्यादा चर्चा ज़िले की सदर सीट की है.सूत्रों की मानें तो एक विधायक का टिकट कट गया है.पार्टी उन्हें प्रदेश संगठन में बड़ी जिम्मेदारी या विधान परिषद सदस्य (MLC) बनवाने का आश्वासन देकर मनाने में जुटी हुई है. Fatehpur Election 2022 News
वहीं एक दूसरे विधायक की सीट बदले जाने की चर्चा है.पहले ज़िले की ही दो सीटों पर पार्टी उनका सर्वे करा रही थी.लेकिन अब एक पड़ोसी ज़िले की चर्चित विधानसभा सीट से पार्टी चुनाव लड़ाना चाह रही है.हालांकि विधायक अपनी सीट छोड़ना नहीं चाह रहे हैं.
जातिवार समीकरण बिगाड़ रहे वर्तमान विधायकों का खेल..
ज़िले में भाजपा विधायकों के टिकट कटने का खतरा जातिगत समीकरण के चलते मंडराने लगा है.2017 के चुनाव में मोदी लहर चल रही थी, उस वक्त प्रत्याशी कोई हो मतदाताओं ने सिर्फ़ कमल का निशान देखा था. जातिवार विधायको की बात करें तो ज़िले में दो विधायक ठाकुर, दो कुर्मी, एक गुप्ता और एक दलित बिरादरी से हैं. Fatehpur Chunav 2022
भाजपा के सामने सबसे बड़ी समस्या ब्राह्मण औऱ ओबीसी (लोधी, मौर्या औऱ निषाद) मतदाताओं को साधना है.ज़िले में बीजेपी से ब्राह्मण उम्मीदवार को टिकट मिले ऐसी आवाजें लगातार उठ रही हैं.ऐसे में भाजपा भी असमंजस की स्थिति में है कि ब्राह्मण उम्मीदवार को टिकट किस विधानसभा से दिया जाए.ज़िले के मौजूदा राजनीतिक हालात ऐसे हो गए हैं कि सदर औऱ बिंदकी इन्हीं दो विधानसभा में से एक पर ब्राह्मण उम्मीदवार को पार्टी टिकट दे सकती है.