Fatehpur news:ज़िले में नहीं थम रहा अज्ञात शवों के मिलने का सिलसिला,अब यहाँ मिला
यूपी के फतेहपुर(fatehpur news)में पिछले कुछ दिनों के अंदर एक के बाद कई अज्ञात शव नदी, तालाब और नहरों में मिल चुके हैं सोमवार को एक और अज्ञात शव मिलने से हड़कम्प मच गया है..पढ़ें पूरी खबर युगान्तर प्रवाह पर..

फतेहपुर:बीते 15 दिनों के भीतर जनपद के अलग अलग स्थानों से कई अज्ञात शव मिल चुकें हैं।जिनकी अब तक शिनाख़्त नहीं हो सकी है।कुछ शवों के डीकम्पोज होने की दशा में जरूरी प्रक्रिया पूरी करने के बाद पुलिस ने उनका अंतिम संस्कार भी कर दिया है।Fatehpur news
लेक़िन शवो के मिलने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है, ताज़ा मामला बिंदकी कोतवाली क्षेत्र का है।bindki news
जानकारी के अनुसार सोमवार सुबह बिंदकी कोतवाली क्षेत्र के तेंदुली माइनर के पास नहर में एक अज्ञात युवक का शव ग्रामीणों ने बहते हुए देखा।शव की सूचना से इलाक़े में हड़कंप मच गया।सूचना पर स्थानीय पुलिस ने पहुँचकर शव को बाहर निकलवाया।आस पास के लोगों से शिनाख़्त कराई लेक़िन शव की पहचान नहीं हो सकी। fatehpur crime news
मामले के बाबत क्षेत्राधिकारी बिंदकी ने बताया कि शव की शिनाख्त कराई जा रही है, अभी तक शव की शिनाख्त नहीं हो पाई, पंचायतनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।शव देखकर लग रहा है कि यह सात,आठ दिन पुराना शव है।पूरे घटनाक्रम की जांच कर आगे की विधिक कार्यवाही जारी है।