Fatehpur News: फतेहपुर पुलिस में बड़ा फेरबदल: एसपी अनूप सिंह ने 34 दरोगाओं को थानों में दी नई तैनाती, बिंदकी चौकी प्रभारी का ट्रांसफर निरस्त
Fatehpur News In Hindi
उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के फतेहपुर (Fatehpur) में पुलिस अधीक्षक अनूप सिंह ने कानून व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए 34 दरोगाओं को थानों में नई तैनाती दी है. बिंदकी चौकी प्रभारी निकेत भारद्वाज का ट्रांसफर निरस्त किया गया है.

Fatehpur Police News: यूपी के फतेहपुर जिले में पुलिस व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक (एसपी) अनूप सिंह ने 34 उपनिरीक्षकों (दरोगाओं) को पुलिस लाइन से स्थानांतरित कर विभिन्न थानों में तैनात किया है. यह कदम लंबे समय से खाली चल रहे दरोगा पदों को भरने और कानून-व्यवस्था को सशक्त करने के लिए उठाया गया है.
बिंदकी कस्बा प्रभारी का ट्रांसफर निरस्त, नए दरोगा की तैनाती
10 मई को बिंदकी कस्बा चौकी प्रभारी के रूप में तैनात किए गए दरोगा निकेत भारद्वाज का ट्रांसफर आदेश निरस्त कर दिया गया है. उन्हें पुलिस लाइन भेजा गया है. जानकारी के अनुसार, हथगाम थाना क्षेत्र के अखरी हत्याकांड मामले की जांच के चलते यह निर्णय लिया गया है. उनकी जगह दरोगा राजनारायण को बिंदकी कस्बा चौकी प्रभारी नियुक्त किया गया है.
खखरेरू, किशनपुर, खागा समेत कई थानों में नई तैनाती
एसपी के आदेश पर निम्नलिखित दरोगाओं को थानों में भेजा गया है:
- थाना खखरेरू: विनय प्रकाश तिवारी, अरुण कुमार सिंह, मोहनलाल
- थाना किशनपुर: भूनेश्वर कुमार, चंद्रपाल सिंह, अजय कुमार सिंह
- कोतवाली खागा: अनीस कुमार, राजेश कुमार यादव
- थाना सुल्तानपुर घोष: संजीव कटारिया, अजब सिंह चौहान, ईश्वर चंद्र, सत्यदेव सिंह
- थाना धाता: मनोज कुमार सिंह, गोविंद सोनकर, मोहर सिंह, अंजनी कुमार पांडेय
- थाना जाफरगंज: मनोज कुमार, पंकज कुमार सिंह, समयनाथ तिवारी
- थाना ललौली: सुरेश सिंह यादव, आकाश मिश्रा
- थाना चांदपुर: नंदलाल, जावेद खां
- थाना हथगाम: मनीष कुमार सिंह, हीरालाल
- थाना असोथर: रमेश चंद्र, रामशीष यादव
- थाना जहानाबाद: प्रेम कुमार पाठक, विनोद कुमार, संजय कुमार यादव
- थाना बकेवर: कनक कुमार तिवारी
- थाना औंग: संतोष कुमार मिश्रा, अवध नारायण यादव
एसपी अनूप सिंह ने स्पष्ट किया उद्देश्य
एसपी अनूप सिंह (IPS Anoop Kumar Singh) ने जानकारी दी कि सभी उपनिरीक्षकों को पुलिस लाइन से थानों में भेजकर उन पदों को भरा गया है, जो लंबे समय से रिक्त थे. इससे क्षेत्रीय पुलिसिंग को मजबूती मिलेगी और अपराध नियंत्रण में सहायता होगी.
पुलिसिंग में आएगा नया तेवर
फतेहपुर जनपद में इस नई तैनाती से पुलिस व्यवस्था में सकारात्मक बदलाव की उम्मीद की जा रही है. एसपी की पहल से पुलिसिंग व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त होने के साथ-साथ जनता को भी त्वरित न्याय और सुरक्षा मिल सकेगी.