Fatehpur UP News: फतेहपुर में मजदूर की मौत ! जेई और लाइनमैन पर दर्ज हुई एफआईआर

Fatehpur News In Hindi

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के फतेहपुर (Fatehpur) में बिजली का काम करने वाले मजदूर की मौत के बाद मलवां (Malwan) उपकेंद्र के जेई और लाइनमैन के खिलाफ कोर्ट आदेश पर गैर इरादतन हत्या की एफआईआर दर्ज की गई है. मलवां पुलिस इस पूरे मामले की जांच में जुट गई है.

Fatehpur UP News: फतेहपुर में मजदूर की मौत ! जेई और लाइनमैन पर दर्ज हुई एफआईआर
फतेहपुर में जेई लाइनमैन पर एफआईआर : Image Credit Original Source

फतेहपुर में बिजली मजदूर की मौत, जेई लाइनमैन पर एफआईआर

यूपी के फतेहपुर (Fatehpur) में बिजली विभाग की मजदूरी करने वाले संदीप कुमार की मौत के बाद कोर्ट के आदेश पर मलवां उपकेंद्र में तैनात जेई सुंदरम यादव और लाइनमैन ऋतिक कुमार के खिलाफ गैरइरादतन हत्या का मुकदमा मलवां थाने में दर्ज कर लिया गया है. 21 जुलाई 2023 को लाइन सुधारते समय संदीप बिजली की चपेट में आ गया था. मृतक की पत्नी दीपिका पिछले कई महीनों से संबंधित जेई और लाइनमैन के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रही थीं लेकिन मुकदमा नहीं लिखा गया. पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर मामला दर्ज करते हुए जांच में जुट गई है.

सात महीने बाद दर्ज हुई जेई लाइनमैन के खिलाफ एफआईआर 

फतेहपुर में मलवां उपकेंद्र के जेई सुंदरम यादव और लाइनमैन ऋतिक कुमार के खिलाफ सात महीने बाद कोर्ट के आदेश पर गैरइरादतन हत्या का मुकदमा मलवां थाने में दर्ज कर लिया गया है. जानकारी के मुताबिक मलवां थाने के झाऊमेदनीपुर निवासी मृतक संदीप पटेल पुत्र रामशंकर 33/11 केवीए विद्युत उपकेंद्र मलवां में बिजली कर्मी के रूप में मजदूरी करता था. बताया जा रहा है 27 जुलाई 2023 को सुबह करीब साढ़े ग्यारह बजे करसवां गांव में बिजली खराब होने पर जेई और लाइनमैन के मौखिक आदेश पर कार्य कर रहा था.

fatehpur_malwan_thana_news
फतेहपुर मलवा थाना : Image Credit Original Source

मृतक की पत्नी दीपिका एफआईआर में कहती हैं कि जेई सुंदरम यादव और लाइनमैन ऋतिक कुमार ने लापरवाही करते हुए बिजली चालू करवा दी जिसके कारण पति संदीप की उसी समय मौत हो गई. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में भी करेंट से मौत का कारण स्पष्ट हुआ है. मृतक की पत्नी दीपिका ने मलवां थाने में तहरीर दी लेकिन उसकी कोई सुनवाई नहीं हुई चारो ओर दौड़ भाग करने के बाद अंत में कोर्ट की शरण लेनी पड़ी और सात महीने के इंतजार के बाद कोर्ट ने एफआईआर दर्ज करने का आदेश जारी किया. 

बिजली विभाग के दबाव में पुलिस नहीं दर्ज कर रही थी एफआईआर

मृतक संदीप की पत्नी दीपिका ने आरोप लगाते हुए कहा कि बिजली विभाग के अधिकारी और कर्मचारियों के दबाव के कारण पुलिस वालों ने मुझे खूब दौड़ाया और एफआईआर दर्ज नहीं की. दीपिका कहती हैं कि मेरी 6 माह की अबोध बच्ची थी और मुझ विधवा को पुलिस वाले परेशान कर रहे थे. लगातार एफआईआर ना दर्ज कराने का दबाव बनाया जा रहा था जिसकी वज़ह से मुझे कोर्ट की शरण लेनी पड़ी और सात महीने की कड़ी मेहनत के बाद आख़िर एफआईआर हुई है लेकिन अभी न्याय मिलना बाकी है.

Read More: Who Is IPS Arun Dev Gautam: फतेहपुर के प्राइमरी स्कूल से CG के DGP तक का सफ़र ! जानिए कौन हैं आईपीएस अरुण देव सिंह गौतम

युगान्तर प्रवाह एक निष्पक्ष पत्रकारिता का संस्थान है इसे बचाए रखने के लिए हमारा सहयोग करें। पेमेंट करने के लिए वेबसाइट में दी गई यूपीआई आईडी को कॉपी करें।

Latest News

Fatehpur News: फतेहपुर में महाकुंभ से लौट रही थार ट्रक से टकराई, दो दोस्तों की दर्दनाक मौत, तीन गंभीर  Fatehpur News: फतेहपुर में महाकुंभ से लौट रही थार ट्रक से टकराई, दो दोस्तों की दर्दनाक मौत, तीन गंभीर 
उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के फतेहपुर (Fatehpur) में प्रयागराज महाकुंभ से लौट रही तेज रफ्तार थार ट्रक से टकरा गई....
आज का राशिफल: 9 फरवरी 2025 – सभी 12 राशियों के लिए कैसा रहेगा रविवार का दिन?
Fatehpur News: तीस कदम आगे चलो पीछे मत देखना ! फतेहपुर में महिला को संमोहित कर लाखों की टप्पेबाजी 
UPPCL News: यूपी में बिजली निजीकरण की क्या साजिश हो रही है ! क्यों लग रहे हैं घोटाले के आरोप?
UPPCL News: जनरेशन टैरिफ रेगुलेशन का विरोध शुरू, उपभोक्ताओं पर पड़ेगा बिजली बिल का बोझ?
Aaj Ka Rashifal In Hindi (8 फरवरी 2025): शनिवार के दिन जाने कैसा रहेगा आज का राशिफल ! किसे मिलेगी खुशखबरी, किसको रहना है सतर्क?
Fatehpur News: फतेहपुर का क्रूर स्कॉर्पियो ड्राइवर ! मजदूर को रौंदा, 8 किलोमीटर तक घसीटता ले गया

Follow Us