Fatehpur Jahanabad Mandir Case : फतेहपुर जिला पंचायत अध्यक्ष अभय प्रताप सिंह के खिलाफ क्यों लगे मुर्दाबाद के नारे

फतेहपुर के जिला पंचायत अध्यक्ष अभय प्रताप सिंह 'पप्पू' मुर्दाबाद के नारे लगाता हुआ लोगों का एक समूह शुक्रवार को कलेक्ट्रेट पहुँचा. नारेबाजी कर रहे लोगों का आरोप था कि जिला पंचायत अध्यक्ष की शह पर जहानाबाद कस्बे में स्थापित 9 मंदिर रातों रात जेसीबी से जमीदोंज कर दिए गए हैं. वहीं अभय प्रताप सिंह ने अपने ऊपर लगे आरोपों को निराधार बताया.
हाईलाइट्स
- जिला पंचायत अध्यक्ष पर लगे मंदिर तोड़ने के आरोप..
- वीएचपी नेताओं संग कलेक्ट्रेट पहुँचें कस्बावासी..
- बड़ा सवाल.! रातों रात मंदिर तोड़ने की जरूरत क्यों पड़ी..
Fatehpur News : फतेहपुर के जहानाबाद क़स्बे में 9 मंदिरों को जमीदोंज करने का मामला इन दिनों सुर्खियों में है. शुक्रवार को मामले में पीड़ित पक्ष ने कलेक्ट्रेट पहुँच कर जोरदार प्रदर्शन किया और आरोपियों के विरुद्ध कार्रवाई करने की मांग. कलक्ट्रेट परिसर में अभय प्रताप सिंह मुर्दाबाद के नारे लगते रहे.आरोप सत्ता पक्ष से जुड़े जनप्रतिनिधि के ऊपर लगने से मामला हाईप्रोफाइल हो गया है.

विश्व हिंदू परिषद के प्रदेश उपाध्यक्ष वीरेंद्र पांडेय ने कहा कि प्रदेश में साधु-संतों की सरकार है ये बहुत बड़ी विडंबना है कि जनपद में भू माफियाओं के इशारे पर मंदिर तोड़े जा रहे हैं और प्रशासन अंजान बना हुआ है. जहानाबाद में 9 मंदिर तोड़े जाने की बात सामने आई है.गंभीर मामलों में प्रशासन कार्रवाई करने के बजाए आरोपियों का संरक्षणदाता बना हुआ है. उन्होंने कहाकि, मामले में अराजक तत्व व भू माफिया पर कार्यवाही नहीं हुई तो वीएचपी मुख्यमंत्री से मिलकर कार्रवाई की मांग करेगा. और मामले को लेकर बड़ा आंदोलन किया जाएगा.