
Fatehpur News: फतेहपुर में पैथोलॉजी के अंदर महिला से दुष्कर्म ! आरोपी संचालक हुआ गिरफ्तार
Fatehpur News: फतेहपुर में इलाज कराने गई महिला ने पैथोलॉजी संचालक पर दुष्कर्म का आरोप लगाया है. घटना खखरेरू थाना (Khakhreru Thana ) क्षेत्र के रक्षपालपुर की है. वारदात के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया था जिसे पुलिस ने रविवार को गिरफ्तार कर लिया है.

Fatehpur Rape News: यूपी के फतेहपुर में इलाज कराने गई महिला के साथ पैथोलॉजी संचालक ने दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. मामला खखरेरू थाना क्षेत्र के रक्षपालपुर का है. बताया जा रहा है घटना के बाद आरोपी संचालक मौके फरार हो गया था जिसे रविवार को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
रक्षपालपुर की पैथोलॉजी में इलाज कराने गई थी महिला
फतेहपुर के धाता थाना क्षेत्र की रहने वाली महिला शनिवार दोपहर करीब 3 बजे इलाज के लिए रक्षपालपुर स्थित पुष्पांजलि पैथोलॉजी गई थी. जानकारी के मुताबिक महिला का पति उसे पैथोलॉजी के अन्दर छोड़कर पास के ही सहज जन सेवा केंद्र पैसे निकालने के लिए गया था तभी इलाज के बहाने आरोपी संचालक शैलेंद्र सिंह ने महिला के साथ जबरन दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया.
बताया जा रहा है कि जब पीड़ित महिला का पति वापस आया तो महिला ने अपने पति को पूरी घटना बताई जिससे महिला के पति और संचालक शैलेंद्र सिंह के बीच विवाद हो गया. शोर शराबा होने पर मौके पर भीड़ जुट गई तभी आरोपी संचालक वहां से फरार हो गया. पीड़ित महिला और उसके पति ने पैथोलॉजी संचालक के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी जिस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश में जुट गई.
पुलिस ने आरोपी पैथोलॉजी संचालक को किया गिरफ्तार
रक्षपालपुर की पैथोलॉजी में हुई घटना के बाद मौके से फरार आरोपी की तलाश पुलिस लगातार करती रही. बताया जा रहा है कि रविवार सुबह धाता थाना क्षेत्र के उसके लेहई गांव से शैलेंद्र सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार करके उसे जेल भेज दिया है. साथ ही पीड़ित महिला को मेडिकल के लिए भेज दिया है.