
Fatehpur News : फतेहपुर के टोल प्लाज़ा पर जारी है गुंडागर्दी. पुलिस की ढिलाई से मनबढ़ हैं टोल कर्मी.!
On
टोल बूथों पर तैनात कर्मियों की गुंडागर्दी के मामले आए दिन प्रकाश में आते रहते हैं.फतेहपुर के ललौली थाना क्षेत्र के ज़िन्दपुर में स्थापित टोल प्लाजा का एक औऱ मामला सामने आया है.टोल कर्मियों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज हुई है.
हाईलाइट्स
- टोल प्लाजा पर जारी है गुंडागर्दी..
- अवैध तरीके से वसूला जा रहा टोल टैक्स..
- हमेशा से विवादों में रहा है ज़िन्दपुर टोल प्लाज़ा..
Fatehpur News : फतेहपुर के टोल प्लाजों पर लगातार गुंडागर्दी की जा रही है. अवैध वसूली, मारपीट, गाली गलौच करना आम हो गया है. ताजा मामला ललौली थाना क्षेत्र के दसवां मील ज़िन्दपुर टोल प्लाजा का है.बीते दिनों ट्रक ड्राइवर के साथ हुई गाली गलौच के मामले में पुलिस ने अज्ञात टोल कर्मियों के विरुद्ध आईपीसी की धारा 384 औऱ 504 के तहत मुकदमा दर्ज किया है.

थाना प्रभारी रवीन्द्र श्रीवास्तव ने बताया कि एफआईआर दर्ज की गई है. मामले की जांच कर आगे की कार्यवाही की जाएगी.
Related Posts
Latest News
14 Nov 2025 23:25:10
उत्तर प्रदेश के फतेहपुर में एटीएफ की कार्रवाई के बाद खनन माफिया, पुलिस और अफसरों की सांठगांठ उजागर हो रही...
