Fatehpur Murder News: फतेहपुर में रात के अंधेरे में खू'नी खेल ! ईंट से कूचकर दोस्त की ह'त्या

Fatehpur News In Hindi
उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के फतेहपुर (Fatehpur) में बीती रात शराब के नशे में ऐसा खूनी खेल हुआ की दोस्त ने ईंट से कूचकर अपने ही दोस्त की हत्या कर दी. घटना थरियांव थाना (Thariyaon Thana) क्षेत्र के देहुली मोड़ कानपुर प्रयागराज नेशनल हाइवे की है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज आरोपी युवक की तलाश में जुट गई है.
Fatehpur Murder News: यूपी के फतेहपुर में बीती रात अपने दोस्त के साथ ससुराल जा रहे युवक की बेरहमी से ईंट से कूचकर हत्या कर दी गई. सुबह करीब तीन बजे सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आरोपी दोस्त की तलाश में जुट गई है. घटना थरियांव थाना (Thariaon Thana) क्षेत्र के देहुली मोड़ की बताई जा रही है. जानकारी के मुताबिक हत्या से परिजनों में व्याप्त हो गया है जिसके चलते थाने का घेराव किया गया है.
ससुराल जा रहे युवक की सिर कूचकर हत्या

जानकारी के मुताबिक दोनों ने रास्ते में ढाबे में खागा खाया और शराब भी पी. बताया जा रहा है कि शराब के नशे में दोनों में किसी बात को लेकर पहले बहस हुई फिर विवाद इतना बढ़ा की थरियांव थाना (Thariyano Thana) क्षेत्र के देहुली मोड़ कानपुर प्रयागराज नेशनल हाइवे के पास विजय शुक्ला ने रोहित के सिर पर ईंट पत्थर से वार करते हुए हत्या कर दी और परार हो गया.
सुबह तीन बजे पुलिस को मिला रोहित का शव
थाना थरियांव क्षेत्रान्तर्गत हुई घटना व कृत कार्यवाही के संबंध में #addspfhr द्वारा दी गयी बाइट। pic.twitter.com/TQRf1q6hjF
— FATEHPUR POLICE (@fatehpurpolice) June 7, 2024
घबराए परिजनों ने पुलिस को सूचना दी. जानकारी के मुताबिक सुबह करीब 3 बजे के आस पास पुलिस को रोहित का शव बरबाद हुआ. एसपी विजय शंकर मिश्र ने जानकारी देते हुए बताया कि रोहित सिंह नाम के युवक की हत्या उसके दोस्त विजय शुक्ला ने की है शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है कानूनी कार्रवाई करते हुए आरोपी विजय शुक्ला की तलाश की जा रही है.
उन्होंने कहा कि प्रथम दृष्टया शराब के नशे में दोनों में झगड़ा हुआ फिर हत्या की गई है. उधर गुस्साए परिजनों ने थाने का घेराव करते हुए आरोपी को पकड़ने की जिद में आड़े हुए हैं