Fatehpur Crime News: रिटायर्ड स्वास्थ्य कर्मी हत्याकांड मामला ! चचेरे भाई को फंसाने के लिए बेटे ने रची पिता की हत्या की साजिश

Fatehpur Hariom Gupta Murder News: यूपी के फतेहपुर में बीते दिन आबूनगर पुलिस चौकी के पीछे रिटायर्ड स्वास्थ्य कर्मी की गोलियों से छलनी कर हत्या के मामले में पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए आरोपित को गिरफ़्तार कर लिया है. हत्याकांड की साजिश रचने वाला और कोई नहीं बल्कि मृतक का पुत्र निकला. जब पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ की तो सबकुछ उगल डाला. पुलिस ने पुत्र समेत हमलावर पर विधिक कार्रवाई में जुट गई है.

Fatehpur Crime News: रिटायर्ड स्वास्थ्य कर्मी हत्याकांड मामला ! चचेरे भाई को फंसाने के लिए बेटे ने रची पिता की हत्या की साजिश
फतेहपुर हरिओम गुप्ता हत्याकांड : फोटो साभार सोशल मीडिया

हाईलाइट्स

  • स्वास्थ कर्मी हत्या कांड मामला, फ़तेहपुर से आबुनगर की घटना
  • फतेहपुर में हत्याकांड मामले में आरोपित कोई नहीं बल्कि निकला पुत्र
  • पुलिस ने बेटे से कड़ाई से की पूछताछ, फिर उगला सारा सच

Retired health worker was murdered in fatehpur : फतेहपुर में पिता पुत्र के रिश्तों को शर्मसार कर देने का मामला सामने आया है. जहां पहले पुत्र ने अपने चचेरे भाई पर अपने ही पिता की हत्या का आरोप लगाया था लेकिन जब सच्चाई सामने आई तो सभी के होश उड़ गए. हत्या की साजिश रचने वाला और कोई नहीं बल्कि मृतक का पुत्र ही निकला. फिलहाल पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है.

रिटायर्ड स्वास्थ्य कर्मी हत्याकांड मामला

फ़तेहपुर एक दिन पहले गोलियां की तड़तड़ाहट से दहल उठा था. आबूनगर पुलिस चौकी के पीछे सरेराह जिस तरह से रिटायर्ड स्वास्थ्य कर्मी हरिओम गुप्ता की अज्ञात हमलावरों ने गोलियों से ताबड़तोड़ हत्या कर थी उस मामले में पुलिस नें तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. बाद में सच्चाई सामने आने के बाद बेटे और उसके दोस्त को गिरफ्तार किया.

क्या था पूरा मामला क्यूं की बेटे ने हत्या

Read More: Fatehpur UP News: फतेहपुर में पकड़ा गया भ्रष्टाचारी कानूनगो ! किसान से मांग रहा था रिश्वत

गौरतलब है कि रिटायर्ड स्वास्थ्य कर्मी हरि ओम गुप्ता (64) साइकिल से दूध लेने जा रहे थे उसी वक्त बाइक सवार हमलावरों ने हरिओम पर ताबड़तोड़ फायरिंग करते हुए फरार हो गए. गोलियों की गूंज से पूरा क्षेत्र दहल उठा. मौके पर पहुंचे लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी और गम्भीर हालत में हरिओम को अस्पताल भिजवाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. इस मामले में पुलिस ने मृतक के बेटे और बेटी की तहरीर के आधार पर चचेरे भाई ज्ञानेंद्र को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया था.

Read More: Fatehpur News: फतेहपुर में नहीं बंद हो रहा सांप के डसने का सिलसिला ! छठवीं बार काटा, कहीं तंत्र के वशीकरण में तो नहीं कोबरा

मृतक के बेटे ने रची हत्या की साजिश

Read More: Fatehpur News: फतेहपुर का टॉप 10 अपराधी, 35 की उम्र में 40 मुकदमें ! बीस हज़ार के इनामी बदमाश को एक साल से खोज रही थी पुलिस

फतेहपुर पुलिस ने जब ज्ञानेंद्र की कॉल डिटेल्स खंगाली गई तो उसकी लोकेशन उसके घर पर ही निकली. जिसवक्त यह मर्डर हुआ उस वक्त ज्ञानेंद्र अपने घर पर था. इसके बाद पुलिस का शक मृतक के बेटे दिलीप उर्फ दीपू पर गहराया और पुलिस ने दीपू को हिरासत में लिया और उसका मोबाइल चेक किया. कड़ाई से पूछताछ के कुछ देर बाद दीपू ने सब उगल दिया. उसने बताया कि उसने अपने पिता की हत्या की साजिश रचने के लिए दोस्त कल्लू पाल को हत्या की सुपारी दी थी और जब कल्लू पाल ने पिता की हत्या कर दी तो दीपू ने मौके का फायदा उठाकर पूरा आरोप चचेरे भाई पर मढ दिया.

आरोपित को सर्विलांस की मदद से पकड़ा

पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए कल्लू को सर्विलांस की मदद से दबोच लिया. उसकी निशानदेही पर एक घर से पुलिस ने झोले में भरा तमंचा बरामद किया. बताया जा है कि वह घर कल्लू के परिचित का है. पुलिस ने परिचित युवक को भी हिरासत में लिया है.एएसपी विजय शंकर मिश्रा ने बताया कि घटना में प्रथम दृष्टयता नामजदगी गलत पाई गई है, जांच में पुत्र व अन्य का हाथ सामने आया है जांच पूरी होने के बाद आरोपियों पर विधिक कार्रवाई करते हुए जेल भेजा जाएगा.

अध्यापक हत्याकांड से जब दहला था आबूनगर 

फतेहपुर का आबूनगर 14 वर्ष पूर्व दहल उठा था. अध्यापक शंकर लाल की हत्या कर दी गई थी. शंकर लाल और कोई नहीं हरिओम गुप्ता का बड़ा भाई था. कई सालों से दोनों परिवारों के बीच जमीनी चल रहा था. शंकर लाल गुप्ता की हत्या में हरिओम के बेटे दिलीप उर्फ दीपू को 14 साल की सजा हुई थी.

बताया जा रहा है अभी कुछ समय पहले ही दीपू जेल से रिहा होकर आया था. लेकिन दीपू अपने पिता हरिओम से नाराज रहता था क्योंकि उन्होंने उसके केस में पैरवी नहीं की थी. जानकारों की माने तो हरिओम अपने छोटे बेटे को ही अपनी जायदात का वारिस बनाना चाह रहे थे जिसकी वजह से दीपू ने अपने ही पिता की हत्या कर अपने चचेरे भाई ज्ञानेंद्र को फसाने का प्लान बनाया लेकिन हरिओम की हत्या के बाद वो खुद पुलिस के चंगुल में फस गया.

युगान्तर प्रवाह एक निष्पक्ष पत्रकारिता का संस्थान है इसे बचाए रखने के लिए हमारा सहयोग करें। पेमेंट करने के लिए वेबसाइट में दी गई यूपीआई आईडी को कॉपी करें।

Latest News

Fatehpur Madan Gopal Verma: पूर्व विधायक मदन गोपाल वर्मा का निधन ! तीन बार जहानाबाद से रहे विधायक, जानिए उनके बारे में Fatehpur Madan Gopal Verma: पूर्व विधायक मदन गोपाल वर्मा का निधन ! तीन बार जहानाबाद से रहे विधायक, जानिए उनके बारे में
उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के फतेहपुर (Fatehpur) की जहानाबाद विधानसभा (Jahanabad Vidhansabha) से विधायक रहे मदन गोपाल वर्मा (Madan Gopal...
Fatehpur News: फतेहपुर में जच्चा-बच्चा की मौत ! सरकारी GNM मेडिकल स्टोर के नाम पर चला रही है नर्सिंग होम
Fatehpur News Today Video: फतेहपुर में ग़जब हो गया ! 400 केवी ट्रांसमिशन टॉवर पर चढ़े पति-पत्नी, वजह जानकार रह जाएंगे दंग
Budget 2024 In Hindi: आम बजट में इनकम टैक्स में क्या हुआ बदलाव ! क्या हुआ सस्ता, क्या हुआ महंगा
Fatehpur Police Transfer: फतेहपुर में ताबड़तोड तबादले ! तहसीलदार पहुंचे किशनपुर, सावन आया कोतवाली
UP Shiksha Mitra News: फतेहपुर में शिक्षामित्रों का होगा कैंडल मार्च ! भावभीनी श्रद्धांजलि के साथ दिखेगा समर्पण भाव
Somnath Jyotirlinga Story: सावन स्पेशल-करिए प्रथम ज्योतिर्लिंग के दर्शन, चंद्रदेव से जुड़ा है सोमनाथ ज्योतिर्लिंग का पौराणिक महत्व

Follow Us