फतेहपुर:बाढ़ का कहर-राहत कैंपो में पहुंची केंद्रीय राज्य मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने कहा-
बाढ़ग्रस्त इलाके में शुक्रवार को ज़िले की सांसद व केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति पहुंची।इस दौरान उन्होंने युगान्तर प्रवाह से एक्सक्लुसिव बातचीत की..देखें ये रिपोर्ट।

फतेहपुर:ज़िले की सांसद व केंद्रीय मंत्री शुक्रवार को ललौली क्षेत्र के बाढ़ ग्रस्त इलाकों में पहुंच हालातों का जायज़ा लिया।साथ ही लोगों की समस्याएं जानी।इस दौरान जिला प्रशासन की तरफ़ बाढ़ पीड़ितों को बंटने वाली राहत सामग्री को केंद्रीय मंत्री ने अपने हांथो से बांटा।बाढ़ से पीड़ित गाँव पल्टू का पुरवा पहुंची साध्वी ने राहत शिविरों का निरीक्षण किया और वहां रह रहे लोगों से उनकी समस्याएं जानी।
ये भी पढ़े-क्या तीन हिस्सों में बंटने जा रहा है उत्तर प्रदेश..जान लें इस ख़बर की सच्चाई..!
साध्वी निरंजन ज्योति ने युगान्तर प्रवाह से बातचीत करते हुए बताया कि बाढ़ को लेकर हालात ख़राब है।उन्होंने बताया कि इस तरह की बाढ़ क़रीब 25 साल पहले 1996 में आई थी।ठीक उसी तरह के हालात अभी भी हैं।
ये भी पढ़े-फतेहपुर:बाढ़ का कहर-बाढ़ग्रस्त इलाकों का हाल जानने पहुंचे डीएम..लोंगो ने बताई समस्याएं.!
साध्वी ने कहा कि वो मानती हैं कि हालात ख़राब हैं लेक़िन सरकार और जिला प्रशासन द्वारा लगातार बाढ़ग्रस्त पीड़ितों की हर सम्भव मदद की जा रही है।साध्वी ने खेतों में तिरपाल डालकर रह रहे बाढ़ग्रस्त पीड़ितों से अपील की वो लोग जिला प्रशासन द्वारा स्थापित किए गए राहत कैम्पों में रहे जाकें क्यूंकी खेतों में जंगलों में इस तरह रात को रुकना ठीक नहीं है।उन्होंने लोगों से यह भी कहा कि वो दिन भर तो इन तिरपालों में अपने अपने बीबी बच्चों संग रहें।लेक़िन शाम होने से पहले महिलाओं और बच्चों को प्रशासन की तरफ़ से बनवाए गए राहत कैम्पो में पहुंचा दे।