फतेहपुर:एसडीएम के खोया मंडी पहुंचते ही मच गया व्यापारियों में हड़कंप..!
On
आज दोपहर बिंदकी एसडीएम खाद्य विभाग की टीम सहित खोया मंडी पहुंचे..एसडीएम के पहुंचते ही व्यापारियों के बीच हड़कम्प मच गया...पढ़े पूरी खबर युगान्तर प्रवाह पर।
फतेहपुर:दीपावली के मद्देनजर मिलावटी खोए और उससे बनने वाली मिठाइयों के काले कारोबार में बेतहाशा वृद्धि हो जाती है।मुनाफाखोर व्यापारी अधिक पैसे कमाने के चक्कर मे मिलावट का धंधा करते हैं।

ये भी पढ़े-फतेहपुर:नहीं लागू होने देंगे आरसीईपी क़ानून..किसानों ने धरना देकर किया विरोध प्रदर्शन.!
युगान्तर प्रवाह से बातचीत करते हुए एसडीएम प्रहलाद सिंह ने बताया कि उनके दिशा निर्देशन में खाद्य विभाग की टीम ने चेकिंग अभियान चलाया है औऱ यह आगे भी चलता रहेगा।एसडीएम ने आज की कार्यवाही के सम्बंध में बताया कि जिन व्यापारियों के खोए नमूने में फेल हो गए हैं उनके खिलाफ नियमानुसार कार्यवाही की जा रही है।
इस दौरान बिंदकी एसडीएम के साथ नायब तहसीलदार सन्तोष मौर्या, मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी सीएल यादव,शैलेन्द्र सिंह,शलील सिंह,एके सिंह भी मौजूद रहे।
Tags:
Related Posts
Latest News
16 Dec 2025 09:28:24
दक्षिणी ब्राजील के गुआबा शहर में 15 दिसंबर को आए भीषण तूफान के दौरान हैवन स्टोर के बाहर लगी 24...
