Agra News : कैसा चमत्कार ! पहले अस्पताल ने बीजेपी नेता को किया मृत घोषित, आधे घण्टे बाद जो हुआ उसे देख सभी रह गए आश्चर्यचकित
उत्तर प्रदेश के आगरा से एक चमत्कारिक घटना सामने आयी है.बीजेपी के पूर्व जिलाध्यक्ष महेश बघेल की तबियत खराब होने की वजह से उन्हें निजी अस्पताल में भर्ती कराया था.जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया. जिसके बाद परिजन विलाप करते हुए पार्थिव शव को आवास ले गए.इसी दौरान उनके शरीर में हलचल पैदा हुई और उन्होंने आंख खोली ,यह देख वहां सभी लोग दंग रह गए और उन्होंने आनन-फानन में तत्काल उन्हें दूसरे अस्पताल में शिफ्ट कराया. जहां उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है.
हाईलाइट्स
- आगरा में अजीबोग़रीब चमत्कार, पहले बताया मृत, आधा घण्टे बाद लौट आयी सांसें
- बीजेपी पूर्व जिलाध्यक्ष महेश बघेल तबियत खराब होने पर हुए थे निजी अस्पताल में भर्ती
- अस्पताल ने किया मृत घोषित,घर पर अचानक शरीर मे हुई हलचल और लौट आयी सांसें,दूसरी जगह कराया गया भर्ती
Strange case in Agra BJP leader was declared dead : कहा जाता है कि जब तक ऊपर वाले का बुलावा नहीं आता, तब तक दुनिया से वह नहीं जा सकता. यूपी के आगरा में एक ऐसा ही हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां अस्पताल में पहले उस व्यक्ति को मृत घोषित कर दिया गया. लोग घर पर जुटने लगे और उन्हें श्रद्धांजलि दी जाने लगी.कुछ देर बाद ही मृत व्यक्ति के शरीर से कम्पन हुआ और उन्होंने आंख खोल दी.विलाप कर रहे परिजनों ने तत्काल उन्हें अस्पताल में दोबारा भर्ती कराया. जहां उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है. फिलहाल यह शख्स कौन है चलिए आपको बताते हैं.
बीजेपी पूर्व जिलाध्यक्ष को बताया मृत आधे घण्टे बाद हुए जीवित
'जाको राखे साइयां मार सके ना कोई'यह कहावत आपने सुनी होगी और जबतक प्रभू आपके साथ हैं कोई संकट नहीं आ सकता. कुछ इसी तरह का मामला उत्तर प्रदेश के आगरा जिले से आया है. बीजेपी के पूर्व जिलाध्यक्ष महेश बघेल जिनकी तबीयत खराब होने पर उन्हें परिजनों ने निजी अस्पताल में भर्ती कराया था,अस्पताल प्रशासन ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
घर पहुंचते ही पार्थिव शरीर से शुरू हुई हलचल परिजनों ने कराया दूसरी जगह भर्ती
परिजन पार्थिव शव को लेकर सराय ख्वाजा स्थित आवास पहुंचे. जहां कुछ ही देर बाद महेश बघेल के शरीर से हलचल पैदा शुरू हो गई और कुछ ही देर में उन्होंने अपनी आंख खोल दी.यह देख कर विलाप कर रहे परिजन शांत हुए और उन्होंने तत्काल ही उन्हें दूसरे अस्पताल में शिफ्ट कराया.जहां उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है.बताया गया है कि उनके चेस्ट में इन्फेक्शन है.
घर पर लोग पहुंचकर देने लगे थे श्रद्धांजलि
बीजेपी नेता महेश बघेल की मौत की सूचना पर उनके रिश्तेदारों व अन्य लोगों की भीड़ जुटने लगी.लोग उन्हें श्रद्धांजलि देने पहुंचने लगे थे.लेकिन उनके जीवित होने की सूचना के बाद लोगों में खुशी की लहर भी है और सभी लोग ऊपर वाले से उनके स्वास्थ्य लाभ की कामना कर रहे हैं. वहीं इसे लोग भगवान का चमत्कार ही मान रहे हैं.फिलहाल जिस अस्पताल ने उन्हें मृत घोषित किया था उनकी तरफ से कोई बयान नहीं आया है.