Trinidad Test Ind Vs Wi : त्रिनिदाद में कल से दूसरा टेस्ट,विंडीज के पास बराबरी का मौका- कोहली की जगह ऋतुराज को मिल सकता है मौका !
टीम इंडिया ने विंडीज को पहले टेस्ट में हराकर बड़ी जीत दर्ज करते हुए सीरीज में 1-0 से आगे चल रही है.अब अगला टेस्ट 20 जुलाई गुरुवार से त्रिनिदाद में शुरू होने जा रहा है.टीम इंडिया इस टेस्ट में सीनियर खिलाड़ी कोहली को रेस्ट देकर ऋतुराज गायकवाड़ को मौका दे सकती है.
हाईलाइट्स
- त्रिनिदाद में भारत और वेस्टइंडीज के बीच दूसरा टेस्ट मैच कल गुरुवार से
- टीम इंडिया सीरीज में 1-0 से आगे, त्रिनिदाद में वेस्टइंडीज के पास रहेगा बराबरी करने का मौका
- टीम इंडिया सीरीज जीतने के इरादे से उतरेगी,टीम इंडिया में बदलाव हो सकते हैं
Second Test in Trinidad from tomorrow : वर्ल्डकप 2023 से पहले भारत को कई टूर्नामेंट खेलने हैं.इस वक्त टीम इंडिया वेस्टइंडीज दौरे पर है.पहला टेस्ट मैच में पारी व 141 रन से जीतकर भारतीय टीम के हौसले बुलन्द है.दूसरे टेस्ट शुरू होने से पहले टीम में बदलाव देखे जा सकते हैं.माना जा रहा है कि त्रिनिदाद में होने वाले दूसरे टेस्ट में इस युवा खिलाड़ी को मौक़ा दिया जा सकता है.
टीम इंडिया के हौसले बुलंद इस खिलाड़ी को मिल सकता है मौका
भारत ने वेस्टइंडीज को डोमिनिका में हुए पहले टेस्ट मैच में हराकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाई. पहले टेस्ट मैच में वेस्टइंडीज की टीम का प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा. गुरुवार 20 जुलाई से शुरू होने जा रहे त्रिनिदाद में दूसरे टेस्ट मैच को लेकर भारतीय टीम नए अंदाज़ में उतरेगी.माना जा रहा है इस टेस्ट मैच में सीनियर खिलाड़ी विराट कोहली को आराम दिया जा सकता है और उनकी जगह आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन करने वाले ऋतुराज गायकवाड को मौका दिया जा सकता है हालांकि गेंदबाज़ी में परिवर्तन की गुंजाइश कम ही दिखाई पड़ रही है.
त्रिनिदाद में अबतक भारत और वेस्टइंडीज
यहां हुए अबतक के आंकड़ों की बात करें तो भारत और वेस्टइंडीज के बीच अब तक त्रिनिदाद में कुल 13 टेस्ट मैच हुए हैं. दोनों ही टीम तीन-तीन मैच जीतकर बराबर है. जबकि 7 टेस्ट ड्रा हुए.7 वर्ष पहले 2016 में भारत और वेस्टइंडीज के बीच त्रिनिदाद में टेस्ट मैच खेला गया था, जो ड्रा रहा.2002 में खेले गये टेस्ट मैच में भारत ने ये मैच 37 रन से जीता. अब एक बार फिर दोनों टीमें आमने-सामने होंगी .यहां एक बेहतर मुकाबले की उम्मीद है.
त्रिनिदाद की पिच हमेशा तेज गेंदबाजों की मददगार
त्रिनिदाद के क्वींस पार्क ओवल की पिच हमेशा तेज गेंदबाजों की मददगार साबित होती रही है. हालांकि यहां पर पहले और दूसरे दिन काफी रन बनते हैं, शुरुआती घंटों में तेज गेंदबाजों को मदद मिल सकती है. वेस्टइंडीज की टीम भी टीम में कुछ बदलाव कर सकती है,रीफर की जगह सिंक्लेयर को मौका मिल सकता है.मैच के दिनों में बारिश का भी साया मंडरा रहा है.